Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा बनाया गये मेडिकल मॉडल का टेक्नोलॉजी ट्रांसफर

25th June, 2024

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर ने यूरिनरी ब्लैडर केथेटराइज़ेशन का एक अनूठा टीचिंग मॉडल बनाया है। मॉडल का ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंदौर की प्रतिष्ठित साइंटिफिक लिटरेचर कंपनी को दिया गया है। यह मॉडल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल तनवानी ने बनाया है। उन्होंने बताया कि यह मॉडल दूसरे मॉडल्स की अपेक्षा बहुत आसान और सस्ता है। इस मॉडल की विशेष बात यह है कि इसमें यूरिनरी ब्लैडर का आतंरिक दृश्य स्पष्ट दिखाई देता है, जिससे छात्रों को कैथेटराइजेशन की प्रक्रिया और उसमें होने वाली गंभीर गलतियों से बचने का तरीका आसानी से समझाया जा सकता है।
इस यूनिक टीचिंग मॉडल का ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंदौर की साइंटिफिक लिटरेचर कंपनी के डॉ एच एस भार्गव और धनंजय भार्गव को किया गया, जिसका अनुबंध बौद्धिक संपदा कानून के लीगल एडवाइजर गौरव चौबे द्वारा लिखा गया। मालवांचल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंक सिंह भदौरिया,चांसलर गौरी भदौरिया के मार्गदर्शन में ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी की गई। उन सभी ने मॉडल बनाने की सराहना की और हर्ष व्यक्त किया। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजीव नारंग तथा रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने साइंटिफिक लिटरेचर कंपनी के साथ डाक्यूमेंट्स का हस्तांतरण किया। यूनिवर्सिटी के रिसर्च विभाग की निदेशक डॉ. लिली गंजु का इस मॉडल की ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी करने में विशेष योगदान रहा । उन्होंने कहा भविष्य में यूनिवर्सिटी इसी तरह के प्रोडक्ट्स तथा इनोवेशंस रिसर्च के माध्यम से विकसित कर के मरीजों और छात्रों की मदद करेगी। इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी, रिसर्च टीम, फैकल्टीज और यूनिवर्सिटी के छात्र भी उपस्थित थे।


इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में तनाव प्रबंधन और मेडिटेशन पर कार्यशाला

22nd June, 2024

मानसिक रूप से ताकतवर होने की सबसे बड़ी जरूरत

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में तनाव प्रबंधन और मेडिटेशन पर कार्यशाला

इंदौर।इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सहज योगा के सहयोग से मेडिटेशन और तनाव प्रबंधन के साथ व्यक्तिव विकास के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डॉ सुनील जैसवाल को प्राचार्या डॉ. स्मृति सोलोमन, डीन मेडिकल डॉ जी एस पटेल,प्राचार्या डॉ रेशमा खुराना ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।
डॉ सुनील जैसवाल ने तनाव प्रबंधन और आंतरिक व्यक्तित्व विकास के लिए सहज योग ध्यान तकनीक के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में परिवार और छात्र जीवन के अपने तनाव है। चुनौती के इस दौर में मानसिक रूप से ताकतवर होने की सबसे बड़ी जरूरत है। हमें तनाव के कारण कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसके लिए काफी हद तक भविष्य और बीते कल की चिंता में हम ज्यादा रहते है। हम वर्तमान जिंदगी में नहीं जीते है। उन्होंने कहा कि दो विचारों की अवस्था में जब हम सोते नहीं जागते है तो वह ध्यान है। मेडिटेशन हमें दिमाग को शांत रखता है।
सोमनाथ यादव ने सहज योग के बारे जानकारी दी। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. स्मृति सोलोमन ने साइकोलोजिकल तनाव प्रबंधन के बारे मे बताया कि इस दौरान किन किन मानसिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और उसका निवारण बताया गया। डॉ नितिन चिचोलकर ने आभार माना। संचालन प्राची राठौर ने किया।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

21st June, 2024

बारिश के ‘योग’ के बीच दिखा युवा शक्ति का योग

बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक एसआईपी की तरह योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल,मालवांचल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने किए योगासन

रिमझिम बारिश के बीच युवाओं में दिखा योग का उत्साह

इंदौर। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया। बारिश के बाद भी इंडेक्स मैदान पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है 'स्वयं और समाज के लिए योग' थी। योग दिवस कार्यक्रम में इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों ने हलासन,चक्रासन,शीर्षासन के साथ कई सामूहिक योग मुद्राएं भी की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम गोपाल वर्मा ने कहा कि बारिश के बीच युवाओं में इंडेक्स समूह संस्थान स्वास्थ्य से जुड़े पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों में अद्भुत उत्साह देखने को मिला।आज इंडेक्स के मैदान पर खासतौर पर योग के महत्व को सही मायनों में युवाओं ने समझाया है।योग न केवल व्यायाम का एक प्रभावी रूप है, बल्कि मन और शरीर की एकता का प्रतीक भी है।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी की चांसलर गौरी सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल की प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना ने कहा कि पूरी दुनिया को योग के साथ जोड़कर पूरे संसार को स्वस्थ बनाने की पहल ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है।योग के माध्यम से भारत ने विश्वगुरु बनने की दिशा अलग पहचान मिली है। आज के समय हर उम्र के लोगों को कई बीमारी है उसके लिए योग कई मायनों में फायदेमंद भी साबित हो रहा है। आज योग दिवस से आम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिला है और अगर व्यक्ति अपने जीवन में योग अपना लें तो सारी बीमारियों से निजात मिल सकता है।

योग के जरिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने कहा कि आज की व्यस्त जिंदगी में खासकर जो लोग शांत और तनाव मुक्त रहना चाहते हैं। योग के जरिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ रह सकते है। योग हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक एसआईपी की तरह है।इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,एचआर डायरेक्टर रुपेश वर्मा,प्राचार्या नर्सिंग डॉ.स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या डॉ.सुपुर्णा गांगुली,प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान,प्राचार्य डॉ.सीएल यादव आदि उपस्थित थे। संचालन रितु दीक्षित ने किया। आभार डॅा.शिवी त्रिवेदी ने माना।


Notice Board