Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां

26th September, 2023

चिकित्सक की पहली प्राथमिकता उसका मरीज होता

इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें पोस्टर मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है, उनकी अन्य समस्याओं का हल विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाने की वजह आदि पर जागरूक किया गया।

चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स हॅास्पिटल में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है तथा 25 सितंबर को यह समाप्त हुआ।उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्सक की प्राथमिकता उसका मरीज होता है। ऐसे में मरीज की सुरक्षा चिकित्सकों का दायित्व है तथा चिकित्सकों को इस दायित्व को बखूबी निभाना चाहिए।

क्वालिटी कंट्रोल हेड डॅा.ज्योति घसोलिया ने बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के द्वारा प्रयोजित 11 स्वास्थ्य अभियानों में से एक है। इस दिवस को इसलिए भी मनाया जाता है ताकि मरीजों को गलत दवाएं या फिर उपचार मिलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि विश्व मरीज सुरक्षा दिवस पहली बार साल 2019 में मनाया गया था। इंडेक्स अस्पताल में विश्व रोगी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सबसे पहले एक मॅाक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके बाद मेडिटेशन सेफ्टी और हैंड हाइजिंग के बारे में सभी कर्मचारियों का जानकारी दी गई। । इसमें पोस्टर और स्लोगन मेकिंग के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है इस बारे में जानकारी दी गई। इसमें विश्व रोगी सुरक्षा दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम और द्वितीय विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल ने विश्व रोगी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,क्वालिटी कंट्रोल हेड डॅा.ज्योति घसोलिया,डॅा.ए नैय्यर सहित अन्य चिकित्सक व फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।


इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (आईआईडीएस) का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

09th October, 2023

दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने का पहला कदम

आईआईडीएस का ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (आईआईडीएस) ,मालवांचल यूनिवर्सिटी की बीडीएस की 2023 बैच का ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नए छात्रों व उनके अभिभावकों को स्वागत संस्थान द्वारा किया गया। इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी की ओर से इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग,डायरेक्टर आर एस राणावात ने सभी छात्रों को बधाई दी। आईआईडीएस के डीन डॅा.सतीश करंदीकर ने कहा कि नए छात्रों के लिए दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करने का पहला कदम है। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी ताकि वह अपने परिवार और संस्थान को सम्मान दिला सकें। आईआईडीएस द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की, जिसने इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस को देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॅालेजों में से एक बनाया है। इसमें मैनेजमेंट और अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है।इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी ।

आईआईडीएस वाइस डीन डॅा.रौली अग्रवाल ने संस्थान के मार्गदर्शक सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि कैसे यह संस्थान अन्य संस्थानों से अलग है।उन्होंने नए छात्रों को इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी के सभी परिसरों और विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने बीडीएस में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को संस्थान के इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया। माता-पिता के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया गया। जहाँ प्रत्येक छात्र ने अपनी रूचि के विषय के बारे में संक्षिप्त चर्चा के साथ अपना परिचय दिया।इस अवसर पर डॅा.राजीव श्रीवास्तव, डॅा.सुपर्णा गांगुली,डॅा.धीरज शर्मा,अमिता सिंह,डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.मनीष गुप्ता सभी विभागाध्यक्ष,शिक्षक उपस्थित थे।


इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस में कैडवेरिक ओथ सेरेमनी आयोजित

11th October, 2023

मेडिकल के छात्रों के लिए उनका प्रथम गुरु मानव शरीर

अनोखी परंपरा, जिसमें गुरु मान कर शव के सम्मान में होती है पूजा

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस में कैडवेरिक ओथ सेरेमनी आयोजित

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 2023 बैच के स्टूडेंट्स की व्हाइट कोट सेरेमनी के बाद एनाटॉमी विभाग के हॉल में कैडवेरिक ओथ आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॅालेज के वाइस डीन डॉ. पी न्याती,डॅा.विमल मोदी और एनाटॅामी के टीचर्स और स्टूडेंट्स ने डिपार्टमेंट में रखे शव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए इनपर फूल-मालाएं चढ़ाईं। कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि सबसे पहले देहदान करने वाले के परिजनों के लिए कहा कि वे सब महान हैं, जिन्होंने मानव कल्याण के लिए इतना बड़ा योगदान दिया।उन्होंने कहा कि नए छात्रों की इंडेक्स समूह संस्थान में आपकी एक नई यात्रा की शुरूआत हो रही है। आप संस्थान के साथ अपने परिवार को नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि लोग अपने से बड़े बुजुर्गों, या उस शख्स को अपना गुरु व आदर्श मानते हैं, जिनसे वो प्रेरित होते हैं। लेकिन मेडिकल के छात्रों के लिए उनका प्रथम गुरु मानव शरीर होता है।

वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि कैडवेरिक ओथ खासतौर पर एमबीबीएस के छात्रों के बीच एक अनोखी परंपरा का पुराना चलन चलता आ रहा हैं।उन्होंने कहा कि मानव शरीर (कैडवेरिक) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती है।

कैडवेर सेरेमनी मानव सेवा जैसे महान कार्य के लिए पहला कदम

डॅा.जीपी पाल ने कहा कि कैडवेर सेरेमनी एक तरह से शव की पूजा है। इसे एमबीबीएम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के जीवन का सबसे अहम पड़ाव माना जाता है। पहले साल वह शरीर संरचना विज्ञान की पढ़ाई करते हुए पहली बार किसी शरीर को हाथ लगाते हैं। कैडवेर सेरेमनी यानी पूजा इसलिए की जाती है, क्योंकि वह मानव सेवा जैसे महान कार्य के लिए एक शरीर के कई हिस्सों के बारे में जानने जा रहा है। वह भविष्य में मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए अनेक मानव जीवन को बचाने में सहायक बनेगा।

इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर्स ने नए छात्र-छात्राओं को सफेद एप्रीन पहनाकर व्हाइट कोट सेरेमनी का आगाज किया। इसके बाद एनॉटॉमी की एचओडी डॅा.विमल मोदी ने एमबीबीएस के नए स्टूडेंट्स को कैडवेर के प्रति मान सम्मान और आदर की शपथ दिलाई।इस शपथ में छात्रों ने मानव शव का सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करते, शव की गोपनीयता का सम्मान करने। मृतक तथा उनके परिवार इस महान बलिदान से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा में लगाने के लिए शपथ लिया गया।शपथ में इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डॅा.नटवरलाल गौड़,डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.मनीष गुप्ता,एनटॅामी शिक्षक उपस्थित थे। संचालन डॅा.अवंतिका बामने ने किया और आभार डॅा.आंकाक्षा शर्मा ने माना।

Notice Board