Common Activities / Events of Malwanchal University
World Cancer Day
04th February, 2022
World Cancer Day was celebrated In Malawanchal University by Index Institute of Dental Sciences by way of spreading awareness. I joined the enthusiastic faculty members and students. Mass awareness and early detection are the real key to manage cancer which is on increase due to various environmental issues.
Cancer is one of the leading disease which causes most death all over the world. WHO announced to celebrate World Cancer Day on 4th February every year to aware people about the dangers of disease.
In commemoration of World Cancer Day, The Dept. of Public Health Dentistry of Index Institute Of Dental Sciences,Indore organised an event for Patient Education & Patient Counselling.
The event intended to spread awareness & prevention of cancer to incorporate a healthier lifestyle.
Chairman of Index group Of Institutes Sri Suresh Singh Bhadoria & Vice Chairman Mayankraj Singh Bhadoria apreciated staff & students for the success of campaign and hoped for such event to bring a healthy change in society.
The Chief guest for event was Dr. Rashi Yadav, Oral & Maxillofacial surgeon ,Govt. Dental College. Mr. N K Tripathi. Vice chancellor Malwanchal University made a special appearance to encourage & support the cause.
Along with them Dr. Satish Karandikar, Dean IIDS, Dr. Deepti Singh Hada Asst. Dean IIDS were present to support the campaign.
The event was coordinated by Dr. Poonam Tomar Rana, Associate Professor Dept. of Public Health Dentistry.
Campaign comprised of pamplet distributions and speech to educate and motivate people against cancer.
New Release:
Women's Day Celebration
08th March, 2022
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में किया गया विशेष कार्यक्रम का आयोजन
मालवांचल विश्वविद्यालय में महिला दिवस का आयोजन, सम्मानित अतिथि रही जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर एवं एसडीएम श्रीमती विशाखा देशमुख
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से सेलिब्रेट किया जाता है। इसी उत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) उपस्थित थी। सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में नई उमंग और सकारात्मकता का संचार हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर. एस. राणावत, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर. सी. यादव, डॉ. जी. एस. पटेल (डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज), डॉ दीप्ती सिंह हाड़ा (सैटेलाइट क्लिनिक- सेंट्रल जेल), डिपार्टमेंट ऑफ कंज़रवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स की एचओडी डॉ सुपर्णा गांगुली, डॉ सतीश करंदीकर, डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
श्रीमती अलका सोनकर (जेल अधीक्षक- सेंट्रल जेल) मध्य प्रदेश की प्रथम महिला जेल सुपरिटेंडेंट है। उन्होंने कहा कि "महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। वर्तमान में महिला सशक्तिकरण का समय है। आज हम लोग अपने रास्ते से भटकते जा रहे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचान कर देश सेवा में भाग लेना होगा।"
विशिष्ट अतिथि श्रीमती विशाखा देशमुख (एसडीएम, इंदौर) ने कहा कि "भारतीय संस्कृति में सदैव महिला को गौरवमयी स्थान मिला है। महिलाओं को चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व को पहचान कर अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके।"
मालवांचल विश्वविद्यालय के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के सफल कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन डॉ पूनम तोमर राणा ने किया। साथ ही विशेष उपस्थिति में डॉ ममता सिंह (प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी) भी मौजूद थी। इस अवसर स्टूडेंट्स, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्रीमती अलका सोनकर एवं श्रीमती विशाखा देशमुख और डॉ ममता सिंह एवं डॉ सुपर्णा गांगुली ने स्व. डॉ हेमानी सुखीजा की स्मृति में पौधारोपण किया।
New Release: