Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी में रन फॅार यूनिटी का आयोजन

31st October, 2022

एकता और सामंजस्य बिना अधूरी जनशक्ति

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी में रन फॅार यूनिटी का आयोजन

मालवांचल यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज और इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी द्वारा रन फॅार यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय एकता के संदेश दिए गए। इसमें बताया गया कि जनशक्ति एकता बिना अधूरी है और सामंजस्य और एकजुट होने पर ही यह शक्ति बनती है। पोस्टर प्रदर्शनी में खासतौर पर विद्यार्थियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल और यूनिटी से जु़ड़े मुद्दों पर पोस्टर बनाए गए गए थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और राज्यों के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने सरदार वल्लभभाई पटेल में 'भारत के लौह पुरुष' का खिताब दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने की। डॉ. विधि तिवारी कार्यक्रम समन्वयक द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। छात्र यजन सिंह(बीपीटी प्रथम वर्ष) एकता दिवस पर भाषण दिया। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें सेमिनार में प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान और शिवानी पाटीदार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की जानकारी विद्यार्थियों को दी। मालवांचल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 1 किमी की रन फॅार यूनिटी भी आयोजित की गई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों की सराहाना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी और रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर, नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.एस जी सोलोमोन ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।


16 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम (मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा) की व्यापक तैयारियां जारी

11th October, 2022

मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिन्दी भाषा में कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा 16 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी

मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई होगी। इसके शुरूआत 16 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा में इंदौर से कलेक्टर मनीष सिंह, अपर कलेक्टरअभय बेड़ेकर, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित,एसजीएसआईटीएस निदेशक डॅा.राकेश सक्सेना,इंडेक्स डेंटल कॅालेज असिस्टेंट डीन डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा,सहित इंदौर में स्थित सभी मेडिकल कॉलेजों, आयुष कॉलेजों तथा अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख मौजूद थे। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मातृभाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत होना यह एक नये युग का आरंभ है। हिन्दी भाषा एक समृद्ध भाषा है। उन्होंने ने सभी से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बने। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बताया गया कि मातृ भाषा हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ कार्यक्रम के लिये इंदौर में अपार उत्साह है। New Release:


हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है

14th October, 2022

हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह 16 अक्टूबर को भोपाल में करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी इंदौर जिला भी बनेगा। इंदौर जिले में 15 एवं 16 अक्टूबर को जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इंदौर जिले में किया जायेगा। सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों/ महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एक परिपत्र जारी कर जिले के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों के लिये दिशा-निर्देश जारी किये है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में संबंधित प्राचार्यों की बैठक भी सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़,रमेश मेंदोला, राजेश सोनकर, ए़डीएम अभय बेडेकर,देवी अहिल्या विवि कुलपति डॅा.रेणु जैन,इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया,आईआईडीएस असिस्टेंट डीन डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा सहित विभिन्न कॅालेजों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा गया कि 15 अक्टूबर को शाम साढ़े 6 बजे नगर निगम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। नगर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर ज्ञान का प्रकाश हिन्दी में प्रसारित करने की शुभ वेला पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जन सामान्य के मध्य एक वृहद दीपक प्रज्वलित किया जाये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की की मंशा अनुसार इंदौर जिले में 15 अक्टूबर को शाम साढ़े 6 बजे सभी संस्थाओं में ज्ञान का प्रकाश हिन्दी में प्रसारित करने के लिए "एक दीपक हिन्दी के नाम" प्रज्वलित किया जाये। जिसमें विद्यालयों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी तथा महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नात्कोत्तर के विद्यार्थी एवं संस्था का स्टाफ उपस्थित रहे। इंदौर जिले में 16 अक्टूबर को सभी संस्थाओं में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा। इसके लिये एल.ई.डी./स्क्रिन/टी.वी.. की व्यवस्था करना होगी। इस कार्यक्रम में छात्रावास /एन.सी.सी./एन.एस.एस. के विद्यार्थियों, शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहेंगे।

New Release:


Notice Board