Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल रिसर्च सेंटर में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

8th May, 2024

थैलेसीमिया बीमारी के बारे में मरीजों को जागरूक करने की जरूरत

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल रिसर्च सेंटर में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

इंदौर।इंडेक्स हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और इंदौर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर डॅा.प्रीति मालपानी ने ब्रोन मैरो ट्रांसप्लांट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रोग है। इस रोग में लाल रक्त कण नहीं बन पाते और जो बन पाते हैं, वो कुछ समय तक ही रहते है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार खून चढ़ाना पड़ता है। डाॅ विनय वी वोहरा ने कहा कि यह एक ऐसा रक्त विकार है जिसके कारण खून की कमी हो जाती है। रोगियों को हर दो से तीन सप्ताह में रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों में आयु के साथ-साथ रक्त की आवश्यकता भी बढ़ती रहती है। रक्त चढ़ाने में काफी खर्चा आता है और समय भी लगता है।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी गई।डॅा.शरद थोरा ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी।  इंदौर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के सचिव डाॅ.सौरभ पिपरसानिया ने बच्चों में थैलेसीमिया के गंभीर लक्षणों के बारे में बताया.कार्यक्रम में मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग,वाइस डीन डॉ.पी न्याती,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,डाॅ.वी.के. जैन,डॅा.सुधीर मौर्या उपस्थित थे। संचालन डाॅ.स्तुति गंगरानी ने माना।


इंडेक्स समूह द्वारा आयोजित स्व श्री नरेंद्र सिंह जी भदौरिया बी ग्रेड टी 20 ट्रॉफी

20th April, 2024

टी 20 ट्रॉफी के दूसरे दिन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले

इंडेक्स समूह द्वारा आयोजित स्व श्री नरेंद्र सिंह जी भदौरिया बी ग्रेड टी 20 ट्रॉफी

इंदौर।इंडेक्स समूह और आईडीसीए द्वारा आयोजित स्व श्री नरेंद्र सिंह जी भदौरिया बी ग्रेड टी 20 ट्रॉफी के दूसरे दिन पहला मैच आरजीसीए एवम त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया जिसमें आरजीसीए ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो की उनके पक्ष में नही गया और पूरी टीम 13.2 ओवर मात्र 53 रनो के कुल योग पर ऑल आउट हो गई। इमरान शेख ने 4 विकेट लिए । 54 रनो के आसन लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिमुर्ति की टीम ने लक्ष्य को 9.4 ओवर में प्राप्त कर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। इमरान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।पहले दिन शुभारंभ डायरेक्टर आर एस राणावत
एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, स्पोर्ट्स ऑफिसर अंजन हलदार उपस्थित थे।
वही दूसरे मुकाबले में घावरी स्पोर्ट्स का मुकाबला महू स्पोर्ट्स से हुआ ।जिसमे टॉस महू स्पोर्ट्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 142 रन बनाए।उमेश नायक 30 रन शीर्ष स्कोरर रहे वही वत्सल ने 3 विकेट हासिल किए। 142 रनो का पीछा करने उतरी घावरी स्पोर्टस ने यह मुक़ाबला रोमांचक अंदाज में 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया। प्रशान्त पथरोड ने तेज 21 गेंदों में 42 रनो का योगदान दिया एवम मैन ऑफ द मैच रहे । ऋषभ ने 3 विकेट लिए।


इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में मप्र की पहली जापान की वेटेक सीबीसीटी मशीन स्थापित

13th April, 2024

इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में मप्र की पहली जापान की वेटेक सीबीसीटी मशीन स्थापित

जबड़े, दांत व चेहरे की हड्डी के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना होगा आसान

इंदौर में दांतों के मरीजों वेटेक सीबीसीटी मशीन से दर्द के साथ एक्सरे के विकिरण का खतरा भी कम

निजी लैब से कम कीमत में होगी सीबीसीटी से दांतों की जांच से मिलेगा मरीजों को फायदा

इंदौर। मध्य प्रदेश में जापान की कंपनी वेटेक की पहली सीबीसीटी मशीन इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) में स्थापित की गई। इस इस मशीन से मरीज के जबड़े दांत चेहरे की हड्डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ इंदौर के मरीजों को भी सीबीसीटी स्कैन के लिए कुछ चुनिंदा सेंटर में जांच की कीमत ज्यादा होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मरीजों और डॉक्टरों को भी हाइटेक सीबीसीटी इस मशीन से सटीक जानकारी मिलने पर दांत प्रत्यारोपण भी आसान होगा।मरीज के जबड़े, दांत, चेहरे की हड्डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा। मध्यप्रदेश की वेटेक कंपनी की पहली 3-डी (थ्री-डायमेंशन) मशीन सीबीसीटी (कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्थापित की गई है। जापान की वेटेक कंपनी की यह मशीन जबड़ों की थ्री-डी स्कैनिंग करता है। यह सिर्फ 30 सेकेंड में 150 से 200 कोण में तस्वीरें देता है। सटीक रिपोर्ट मिलने से दांत प्रत्यारोपण में भी सहूलियत होगी।

आईआईडीएस में परीक्षण के बाद मशीन से हो रहे टेस्ट
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए इंडेक्स समूह नवीनतम तकनीकों की मशीनों पर फोकस करता है। अब जापान से मध्य प्रदेश की पहली वेटेक सीबीसीटी मशीन इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज में स्थापित की गई। आईआईडीएस में इस सीबीसीटी मशीन से टेस्ट भी शुरू हो गए है। इंदौर और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अभी तक इस जांच के लिए मरीज को निजी पैथोलॉजी पर निर्भर रहना पड़ता था और 4000 से 4500 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे। रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठते थे। कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी मशीन एक तरह की एक्सरे इमेजिंग तकनीक है, जो कि दांतों, हड्डियों और चेहरे की नसों और जबड़े की थ्री डी तस्वीरें निकालता है। आईआईडीएस में चलने वाली ओपीडी में बड़ी संख्या में लोग अलग-अलग समस्या के साथ आते हैं।

90 प्रतिशत कम विकिरण का जोखिम
इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की असिस्टेंट डीन और ओरल रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.दीप्ति सिंह हाड़ा ने कहा कि आईआईडीएस में वेटेक सीबीसीटी मशीन से दांतों, हड्डियों और जबड़े की थ्रीडी स्कैनिंग होती है। इससे जबड़ा, दांत के साथ ही नाक और कान के पास का पूरा हिस्सा और चेहरों की अन्य नसों की सही जानकारी मिल जाती है। मशीन से जांच में पांच से दस मिनट का समय लगता है। इसकी रिपोर्ट तुरंत संबंधित मरीज को मिल जाएगी।जबड़े के अंदर की हर छोटी से बड़ी नसों में सूजन की जानकारी मिलने से इलाज में आसानी होगी। दांतों की बीमारी को डायग्नोज करने के लिए डेंटल सीबीसीटी एक्स-रे का एक विशेष प्रकार है जो पारंपरिक दंत या चेहरे के एक्स-रे की तुलना में अधिक जानकारी प्रदान करता है।सीटी स्कैन की तुलना में इस मशीन से 90 प्रतिशत कम विकिरण का जोखिम होगा और तेज शोर से भी मुक्ति मिलेगी।


Notice Board