Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में इनफिनिटो फेस्ट 2022
12th December, 2022
इनफिनिटो में रंगों के साथ दिखा हुनर का संगम
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में इनफिनिटो फेस्ट 2022
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट की शुरुआत हुई। इसमें नर्सिंग के विद्यार्थियों ने रंगों के जरिए विभिन्न विषयों पर सार्थक संदेश दिए। पेटिंग प्रतियोगिता में जहां प्रतिभागियों ने प्रकृति के अलग-अलग रंगों को उकेरा। वहीं स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर युवाओं ने सार्थक संदेश दिए। कार्यक्रम की शुरुआत इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन और शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस अवसर पर इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों की सराहाना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर सभी विजेताओं को बधाई दी।
खूबसूरत रंगों से दिए सार्थक संदेश
इनफिनिटो में पेटिंग के साथ रंगोली, मेहंदी और टी शर्ट पेटिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं हुई। पेटिंग प्रतियोगिता में जहां स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा जैसे विषयों पर छात्रों ने खूबसूरत पेटिंग बनाई। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में श्रीकृष्ण और राधा की शानदार रंगोली बनाई। टी शर्ट पेटिंग में खूबसूरत रंगों से प्रतिभागियों पर्यावरण संरक्षण के साथ कई मुद्दों पर सार्थक संदेश दिए। मेहंदी प्रतियोगिता में सलोनी शर्मा प्रथम विजेता और साक्षी सूर्यवंशी को द्वितीय स्थान मिला। हेयर स्टाइल में सोनिया पाटीदार प्रथम और अंजली द्वितीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी एंड ग्रुप और सुप्रिया एंड ग्रुप को द्वितीय स्थान मिला।
मैदान पर विद्यार्थियों में दिखी टीम भावना
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट की शुरुआत हुई। इसमें नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों ने केरम,शतरंज,कबड्डी के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन और शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इंडेक्स ग्राउंड कबड़्डी प्रतियोगिता में टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पहले दौर में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें छात्राओं की टीम मैग्नीफिसेंट प्रथम विजेता रही। अनबिटेबल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। शतरंज में निकिता और गर्वेश ने प्रथम स्थान हासिल किया।
New Release:
स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन
09th December, 2022
भावी डॅाक्टर्स के हुनर और जूनुन का संगम
कला और रंगों के जरिए युवाओं ने दिए खूबसूरत संदेश
मैदान में शानदार प्रदर्शन के साथ जीतने का जूनुन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव स्टिमुलस 2022 का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में कला,संस्कृति और खेल प्रतियोगिता में एमबीबीएस के विद्यार्थी अपने हुनर को पेश कर रहे है। इसमें सभी बैच के एमबीबीएस के विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन जीएस पटेल ने बताया कि वार्षिक उत्सव का सभी विद्यार्थियों की ओर से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कॅालेज के विद्यार्थियों की अलग-अलग टीमों इस पूरे वार्षिक उत्सव को बेहतर तरीके से आयोजित कर रही है। निश्चित तौर पर यह छात्रों के लिए स्टिमुलस 2022 एक नया जोश और जुनून लेकर आया है। कला संस्कृति और खेल प्रतियोगिता में शामिल होने पर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और हुनर को प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत ने सभी टीमों को शानदार उत्सव आयोजित करने के लिए बधाई दी। खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष कर्नल डॅा.वीके अरोरा पहुंचे।
बोलती दीवारें - कैम्पस में रंगों के जरिए सामाजिक संदेश
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के कैम्पस को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास स्टिमुलस 2022 वार्षिक उत्सव में विद्यार्थी कर रहे हैं। इसमें पेटिंग,फेस पेटिगं,वॅाल पेटिंग बेस्ट आउट आफ वेस्ट जैसे कई प्रतियोगिता में रंगों के जरिए छात्र संदेश दे रहे है। साथ ही सभी लोगों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए वॉल पेंटिंग भी की गई।इन वॉल पेंटिंग में स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही जल संरक्षण,कोरोना में डॅाक्टर्स की जंग, स्वास्थ्य और बीमारी से बचने के संदेशों के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाने का संदेश भी दिए गए है।विद्यार्थियों के लिए इसी के साथ ही कई दीवारों पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं। वॉल पेंटिंग से न केवल लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया बल्कि कैम्पस की दीवारों का सौन्दर्यीकरण हुआ है।
मैदान में दिखा टीमों के साथ दर्शकों में गजब का उत्साह
स्टिमुलस 2022 में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मैदान पर क्रिकेट मैच,वॅालीबॅाल से लेकर कई खेलों में टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें सभी बैच के विद्यार्थियों की टीमों बीच दर्शकों का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिल रहे है। एक ओर जहां भावी डॅाक्टर्स हाथों में बल्ला और गेंद थामे मैदान पर एक अलग रूप में नजर आ रहे है। किताबों से दूर खेल के मैदान में भी भावी डॅाक्टर्स अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है। शतरंज और केरम जैसे विभिन्न इनडोर प्रतियोगिताओं में भी कई टीमों ने हिस्सा लिया।
Our Institutions
Malwanchal University
Index Medical College, Hospital & Research Center
Index Institute of Dental Sciences
Index Nursing College
Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
Department of Pharmacy
Index Institute of Pharmacy
Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
-
Department of Management
-
Institute of Agricultural Sciences
Ph.D.
Other Courses