Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर ने स्थापना दिवस मनाया
04th January, 2023
मालवांचल यूनिवर्सिटी का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह समारोह मालवांचल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने सभी छात्र और शिक्षकों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के 8 वें स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देता हूं। इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए एक नए वर्ष के साथ हम सभी के लिए और बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी बढ़ गई है। आने वाले वर्ष में हम सभी खासतौर पर ग्लोबल लेवल के रिसर्च प्रोग्राम पर सबसे ज्यादा फोकस करना होगा। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर पिछले वर्षो में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे के साथ भविष्य में होने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डायरेक्टर (एचआर) रुपेश वर्मा ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ संजीव नारंग,प्रो.वाइस चांसलर डॉ रामगुलाम राजदान,एडिशनल रजिस्ट्रार विेंजेंद्र कुमार सिंह ,डीन डॉ जी एस पटेल,प्राचार्या डॉ स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या डॉ रेशमा खुराना,प्राचार्य डॉ जावेद खान पठान, डॅा.सुधा श्रीवास्तव,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य श्याम अग्रवाल और सभी डिपार्टमेंट की फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
शहजादा कार्तिक आर्यन ने जीता इंडेक्स समूह संस्थानों के स्टूडेंट्स का दिल
27th January, 2023
शहजादा कार्तिक आर्यन ने जीता इंडेक्स समूह संस्थानों के स्टूडेंट्स का दिल
- इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी में आए फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए कार्तिक आर्यन आए
- मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूलों के बच्चों के साथ ली एक सेल्फी और दिया आटोग्राफ
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए पहुंचे। मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ इंडेक्स समूह संस्थान के हर स्टूडेंट्स कार्तिक की एक झलक पाने के लिए बेस्रबी से उनका इंतजार करते दिखाई दिए। कार्तिक आर्यन ने भी अपने फैंस को उनके साथ एक सेल्फी खींचने का मौका जरूर दिया। इंडेक्स समूह संस्थान की ओर से चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन का आभार माना। इंडेक्स समूह संस्थान की ओर वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कार्तिक आर्यन का स्वागत और स्मृति चिन्ह भी दिया। कार्यक्रम डीन के साथ सभी फैकल्टी और स्टॅाफ भी मौजूद रहे। कार्तिक ने अपनी फिल्म 10 फरवरी को शहजादा को देखने के लिए भी स्टूडेंट्स को कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच आकर मुझे एक अलग एनर्जी मिलती है। ग्वालियर का होने के कारण हिंदुस्तान के दिल मप्र से मुझे एक अलग ही मोहब्बत है। मैं भी आप सभी स्टूडेंट्स के बीच का ही हीरो हूं मैं आपके बीच से ही आज सुपर स्टार का सफर कर यहां पहुंचा हूं।
स्टूडेंट्स के साथ झूमे कार्तिक आर्यन
इंडेक्स कैम्पस में अभिनेता कार्तिक आर्य़न भी अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए आए। यहां उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के साथ सभी संस्थानों के स्टूडेंट्स के साथ उनकी फिल्म की गीतों पर डांस भी किया। सभी कार्तिक की एक झलक पाने के लिए उनसे मिलने के लिए कुछ ज्यादा ही बेताब दिखाई दिए। कार्तिक ने भी स्टूडेंट्स को बिल्कुल निराश नहीं किया। रैंप पर चलते हुए सीधे कार्तिक स्टूडेंट्स के बीच जाकर पहुंच गए। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ भी कार्तिक ने एक सेल्फी ली और उन्हें आटोग्राफ भी दिया। कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा सहित सभी डीन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
New Release: