Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स मीट शुरू
16th October, 2023
प्रवाह में मैदान पर दिखा युवा डॅाक्टर के बीच रोमांचक मुकाबला
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स मीट शुरू
आमतौर पर चिकित्सा क्षेत्र में हर समय युवा डॅाक्टर को पढ़ाई की चिंता में देखा जाता है। इंडेक्स क्रिकेट मैदान पर प्रदेश के कई एमबीबीएस के छात्र और युवा डॅाक्टर्स क्रिकेटर्स की भूमिका में नजर आए है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत हुई। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट,बॅास्केबॅाल,टेबिल टेनिस जैसे कई प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। इसमें इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज,देवास के अमलतास मेडिकल कॅालेज,एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज, उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रवाह के शुभारंभ अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत सहित विभागाध्यक्ष और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडेक्स समूह की तरफ से सभी टीमों को स्वागत किया गया। इसमें पहले दिन इंडेक्स मेडिकल कॅालेज इंदौर और आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज उज्जैन के बीच क्रिकेट मैच हुआ। एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज और श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज के बीच दूसरा मैच हुआ। मैदान पर प्रवाह स्पोर्ट्स मीट में कई डॅाक्टर्स की टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले। स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट मैच के लिए अंपायर इंडेक्स क्रिकेट एकेडमी से अंजन हलदार, जयंत पटेल थे।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स फेस्ट
17th October, 2023
मैदान पर दिखा युवा डॅाक्टर्स का अलग अंदाज
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स फेस्ट
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवाह इंटर कॅालेज स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में दूसरे दिन कई टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट,बॅास्केबॅाल,टेबिल टेनिस जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,श्री अरविंदो मेडिकल कॅालेज,देवास के अमलतास मेडिकल कॅालेज,एलएनसीटी मेडिकल कॅालेज, उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॅालेज की टीमों ने हिस्सा लिया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी टीमों को बधाई दी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रिकेट मैच अमलतास मेडिकल कॅालेज,देवास और एमजीएम मेडिकल कॅालेज के बीच हुआ।क्रिकेट मैच के साथ बॅास्केटबॅाल,फुटबॅाल और टेबिल टेनिस के मैच भी आयोजित किए गए। इस अवसर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जौधाणा,एडिशनल रजिस्ट्रार विजेंद्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॅा.विमल मोदी,स्पोर्ट्स आफिसर डब्ल्यू सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैदान पर प्रवाह स्पोर्ट्स मीट में कई डॅाक्टर्स की टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।
प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए युवा डॅाक्टर्स को एक मंच पर लाने की कोशिश
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि तीन दिन की स्पोर्ट्स फेस्ट में प्रदेश के कई मेडिकल कॅालेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को एक मंच पर लाने की कोशिश प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए की गई। पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति युवा डॅाक्टर्स की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इंडेक्स समूह द्वारा प्रवाह स्पोटर्स फेस्ट का आयोजन किया गया है। आमतौर पर मेडिकल की पढ़ाई में तनाव के कारण भी कुछ स्टूडेंट्स परेशान रहते है। ऐसी स्पोर्ट्स फेस्ट के जरिए युवाओं को एक अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का मौका मिलता है।
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में तनाव प्रबंधन और मेडिटेशन पर कार्यशाला
07th November, 2023
वर्तमान से ज्यादा भविष्य की चिंता करने से बढ़ता है तनाव
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में तनाव प्रबंधन और मेडिटेशन पर कार्यशाला
इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सहज योग के सहयोग से मेडिटेशन और तनाव प्रबंधन के साथ व्यक्तित्व विकास के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डॉ सुनील जायसवाल तनाव प्रबंधन और आंतरिक व्यक्तित्व विकास के लिए सहज योग ध्यान तकनीक के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि आज के समय में परिवार और छात्र जीवन के अपने तनाव है। चुनौती के इस दौर में मानसिक रूप से ताकतवर होने की सबसे बड़ी जरूरत है। हमें तनाव के कारण कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इसके लिए काफी हद तक भविष्य और बीते कल की चिंता में हम ज्यादा रहते है। हम वर्तमान जिंदगी में नहीं जीते है। उन्होंने कहा कि दो विचारों की अवस्था में जब हम सोते नहीं जागते है तो वह ध्यान है। मेडिटेशन हमें दिमाग को शांत रखता है। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. स्मृति सोलोमन ने साइकोलोजिकल तनाव प्रबंधन के बारे मे बताया कि इस दौरान किन किन मानसिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है और उसका निवारण बताया गया।कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनु वी कुमार एच ओ डी ओब्स एंड ग्यनेक डेप्ट ने आभार माना।
Workshop Report on
"Sahaj Yoga Meditation for Stress Management and Inner Personality Development." Date 07/11/2023
Index Nursing College, a constituent institution of Malwanchal University, organized a workshop on "Sahaj Yoga Meditation for Stress Management and Inner Personality Development." The workshop was conducted under the guidance of Principal Dr. Smriti G. Solomon.A transformative workshop focusing on personality development, meditation, and stress management was successfully organized by Index Nursing College in collaboration with Malvanchal University and Sahaja Yoga. The event featured esteemed speakers, including Dr. Sunil Jaiswal, who shed light on Sahaja Yoga meditation techniques, and Dr. Smriti Solomon, the Principal of Index Nursing College, who addressed psychological stress management. The workshop aimed to equip participants with practical tools for personal and professional growth.
The workshop commenced with an inaugural session, marked by welcoming remarks from the organizers and an introduction to the day's agenda.
Dr. Sunil Jaiswal, the chief guest, delivered a profound keynote address, sharing insights into the Sahaja Yoga meditation technique. He emphasized its efficacy in stress management and internal personality development, contextualizing these benefits in the contemporary challenges faced by individuals.
Dr. Smriti Solomon, Principal of Index Nursing College, delved into the realm of psychological stress management. She provided a comprehensive understanding of the mental conditions individuals may experience during stressful periods and offered effective solutions to cope with them.
Participants actively engaged in a hands-on meditation session guided by Dr. Sunil Jaiswal, providing them with a firsthand experience of the Sahaja Yoga techniques.
Dr. Sunil Jaiswal participated in an interactive question-and-answer session, offering participants the opportunity to seek personalized advice and guidance on stress management and personality development.
Dr. Anu V. Kumar, the Program Coordinator, and the Head of the Obstetrics and Gynecology Department expressed gratitude to the participants, speakers, and the organizing team for their contributions to the success of the workshop.
The workshop concluded with the distribution of certificates to participants, acknowledging their active participation. Closing remarks emphasized the importance of continued personal development and the role of ongoing support systems.
The workshop achieved its objectives by:
Providing practical tools for stress management through Sahaja Yoga meditation. Offering insights into psychological stress management from a professional standpoint. Fostering a collaborative and supportive learning environment for participants.
Consider organizing follow-up sessions or webinars to provide ongoing support and reinforcement of the workshop's teachings.
Explore the possibility of incorporating additional topics related to personal and professional development in future workshops to cater to a broader audience.
Collect feedback from participants to gauge the effectiveness of the workshop and identify areas for improvement.
In conclusion, the workshop on personality development, meditation, and stress management proved to be an enriching experience, thanks to the insightful contributions of Dr. Sunil Jaiswal, and the dedicated team of organizers. The collaboration between Index Nursing College, and Sahaja Yoga successfully provided a holistic approach to personal growth and well-being.
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses