Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन

18th October, 2023

हार जीत से ज्यादा युवाओं के लिए खेलना जरूरी

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन

इंदौर एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रवाह स्पोर्ट्स फेस्ट का समापन हुआ।इसमें इंदौर,उज्जैन,देवास सहित कई मेडिकल कॅालेजों के छात्रों की टीमों ने स्पोर्ट्स फेस्ट में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने विजेता टीम को पुरस्कार दिए। मैच में खिलाड़ियों के साथ बल्ले पर भी हाथ आजमाएं। श्री दंडोतिया ने कहा कि मेडिकल के छात्रों का मैदान में खिलाड़ी के तौर पर देखना अच्छा अनुभव है। मेरा मानना है कि पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ना चाहिए। हर प्रतिस्पर्धा में हार जीत से ज्यादा मायने खेलना होता है। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा ही सबसे ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी। मालवांचल यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डब्ल्यू सिंह ने बताया कि प्रवाह स्पोटर्स फेस्ट में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॅालेजों के बीच क्रिकेट,फुटबॅाल,वॅालीबॅाल,बॅास्केटबॅाल के मैच हुए। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही है। बॅास्केटबॅाल और वॅालीबॅाल प्रतियोगिता में भी इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और फुटबॅाल टूर्नामेंट में एमजीएम मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही।


इंदौर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन

18th October, 2023

एडिशनल डीसीपी ने भावी डॅाक्टर्स को साइबर क्राइम से बचने के टिप्स

इंदौर पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन

साइबर क्रिमिनल्स ठगने के लिए आए दिन हाईटेक तरीके आजमा रहे हैं। सावधान रहने के बाद भी लोग इनके शिकार हो जाते हैं। बीमारियों से बचने के लिए जिस तरह हम शरीर को स्वस्थ रखते हैं, सावधान रहते हैं, ठीक उसी तरह डिजिटल लाइफ में भी हमें सावधान रहने की जरूरत है। यह बात इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने समझाई। उन्होंने वर्तमान में साइबर क्राइम पर ठगी के कुछ उदाहरण छात्रों के सामने रखकर बताया कि पढ़े-लिखे लोग भी इनके टारगेट बन रहे हैं। ऐसे अपराधियों से बचाना है तो हमें अपडेट होना चाहिए। डिजिटल आवेदन, ईमेल, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान सतर्क रहना चाहिए। अनजान लिंक और किसी तरह के नए मैसेज पर तत्काल विश्वास न करें, जवाब न दें। अपना सिस्टम अपडेट रखें और अनजान लिंक डाउनलोड न करें। यह उनकी 178वीं कार्यशाला थी, इसमें 750 स्टूडेंट ने हिस्सा लिया।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के साइबर क्राइम के सार्थक अभियान की सराहना की। इस अवसर पर डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, वाइस डीन पी न्याती उपस्थित थे।


मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा एल्युमिनाई मीट का आयोजन

25th October, 2023

एल्युमिनाई छात्र संस्थान के लिए एक मार्गदर्शक

मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा एल्युमिनाई मीट का आयोजन

मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के सभी एल्युमिनाई ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में नए छात्रों से एल्युमिनाई छात्रों ने अपने कॅालेज और करियर से जुड़े अनुभव शेयर किए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,एच आर डायरेक्टर रुपेश वर्मा ने एल्युमिनाई मीट की सराहना की।

प्रो.चांसलर डॉ.संजीव नारंग ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए पुराने छात्र एक मार्गदर्शक की तरह होते है जो नए छात्रों को करियर में आने वाली चुनौतियों और अवसरों से रूबरू कराते है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी ने आज चिकित्सा के क्षेत्र में मप्र का सबसे बड़ा समूह बन गया है। हमारे एल्युमिनाई आज देशभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में सेवाएं दे रहे है। शिक्षण संस्थाओं के साथ रिसर्च के क्षेत्र में भी कई एल्युमिनाई कार्य कर रहे है।

रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि मालवांचल यूनिवर्सिटी एल्युमिनाई मीट के जरिए यूनिवर्सिटी की सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर आने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि एल्युमिनाई मीट के जरिए छात्रों को नॉलेज शेयरिंग का मौका मिलता है। आप किसी भी संस्थान में हो लेकिन आपको अपनी यूनिवर्सिटी से हर समय जुड़े रहना चाहिए। इस अवसर पर एल्युमिनाई डॉ.मनीष गुप्ता ने सभी नए छात्रों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। एल्युमिनाई डाॅ.शांतनु पाराशर ने छात्रों को रेलवे,आर्मी सहित विभिन्न शासकीय सेवाओं में बेहतर करियर के बारे में बताया।


Notice Board