Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल "स्पर्धा” स्पोर्ट्स मीट

24th December, 2022

इयुवाओं को जीवन में खेल के महत्व को समझना होगा

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल"स्पर्धा” स्पोर्ट्स मीट

इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी में “स्पर्धा” एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया ।सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खुड़ैल टीआई अजयसिंह गुर्जर,इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

खेल जीवन में सबसे महत्वपूर्ण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीआई खुड़ैल थाना अजयसिंह गुर्जर ने कहा कि जीवन में खेलों का अलग महत्व है खेल जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। आज हम मैदान से ज्यादा ऑनलाइन दुनिया के खेलों को पसंद कर रहे है और यही हमारे तनाव का सबसे बड़ा कारण है। ऐेसे समय में युवाओं को मैदान में खेलना आज सबसे ज्यादा जरूरी है।युवाओं को जीवन में खेल के महत्व को समझना होगा। हार जीत से ज्यादा आज किसी भी खेल को टीम भावना के साथ खेलना जरूरी है। युवा खेल के क्षेत्र में अपना और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। संचालन डॅा.वैशाली पटेल ने किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॅा.अर्पिता मिश्रा,श्याम सिंह पवार,जयपाल सिंह ने किया। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतियोगिता "एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022" का आयोजन किया गया। रस्साकशी में छात्रों की टीम इंडेक्स थंडर्स और छात्राओं की टीम इंडेक्स क्वींस ने जीत हासिल की।इसमें रंगोली प्रतियोगिता के विजेता निकिता जायसवाल (बीएमएलटी प्रथम वर्ष),मेहंदी विजेता: भारती सिटोले (बीएमएलटी प्रथम वर्ष) रहे है। क्रिकेट मैच में छात्राओं की टीम इंडेक्स रॉयल्स ने कप्तान-सपना बिंजवाल बीएमएलटी-द्वितीय वर्ष की टीम ने फाइनल मैच जीता। इसमें वूमन ऑफ द मैच - पूजा परमार (डीएमएलटी प्रथम वर्ष) रही। क्रिकेट मैच में छात्रों की टीम में इंडेक्स थंडर और इंडेक्स सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। इसमें कप्तान नितिन गोयल (बीपीटी इंटर्नशिप) की टीम इंडेक्स थंडर ने फाइनल मैच जीता। बैडमिंटन प्रथम विेजेता छात्रा नेहा अमलियार (बीपीटी द्वितीय वर्ष) और छात्र श्रितिक पाटिल (बीपीटी चतुर्थ वर्ष) विजेता रहे। खो-खो मैच में छात्राओं की टीम इंडेक्स स्टार्स बनाम इंडेक्स स्ट्राइकर्स के बीच फाइनल मैच में इंडेक्स स्टार्स ने जीत हासिल की। खो-खो मैच में छात्रों की टीम इंडेक्स थंडर विजेता रहा। कबड्डी में इंडेक्स लायंस ने मैच जीता।


मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में मप्र राज्य युवा नीति के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन

27th December, 2022

सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण में युवा ऊर्जा आज सबसे बड़ी जरूरत

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में मप्र राज्य युवा नीति के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन

सेमिनार में शिक्षा और कौशल विषय पर सेमिनार में छात्रों लिए युवा नीति पर सुझाव

हमारा भारत सही मायने में आगे बढ़ रहा है, भारत के सामने आज कई चुनौतियाँ हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार की नीतियां और कार्यक्रम इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आज के युवा में ऊर्जा के साथ शिक्षा और कौशल के कारण कुछ कर गुजरने की भावना भी है। हमें आज ऐसे भारत का निर्माण करने की आवश्यकता है जहां युवाओं को अपना हुनर दिखाने के तमाम अवसर उपलब्ध कराने होंगे।यह बात मालवांचल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी और पैरामेडिकल की प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने कहीं। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में मध्य प्रदेश युवा नीति के अंतर्गत युवा बनाए अपनी युवा नीति के प्रचार प्रसार के लिए सेमिनार आयोजन किया गया। इसमें मालवांचल यूनिवर्सिटी के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से युवाओं ने जन जागरूकता का संदेश दिया। मध्यप्रदेश युवा नीति कार्यक्रम की इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सराहना की। मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर ने युवाओं के लिए इस तरह के मप्र युवा नीति जैसे कार्यक्रम के जरिए नए प्रयास की सराहना की।

युवा बनाए अपनी युवा नीति

डॅा.रेशमा खुराना ने कहा कि शिक्षा के साथ आपके पास बेहतर कौशल होना भी जरूरी है।मप्र की राज्य युवा नीति के साथ 21वीं सदी का आज का भारत, अपने युवाओं पर भरपूर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। नई शिक्षा नीति, आईआईटी और आईआईएम का विस्तार, नये स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न से लेकर खेलों इंडिया केंद्र शामिल हैं। जहां युवाओं के पास अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का पर्याप्त अवसर है। युवा शक्ति देश का आधार स्तम्भ है। इस अवसर पर इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फॅार्मेसी के प्राचार्य डॅा. जावेद खान ने कहा कि मध्यप्रदेश युवा नीति कार्यक्रम के जरिए युवा अपनी नीति खुद बनाए। हमारे देश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज का युवा निश्चित रूप से राष्ट्रनीति से प्रेरित है। आज के युवा ने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर भेद करने वाली राजनीति को दरकिनार कर दिया है। “सर्वश्रेष्ठ भारत” के सपने को पूरा करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है क्योंकि हमारा भारत विश्वभर में सबसे बड़ी आबादी वाला युवा देश है। यह जनसांख्यिकीय लाभांश, कार्य, भागीदारी और निर्भरता अनुपात पर इसके प्रभाव के आलोक में, हमारे देश की वृद्धि और विकास के संदर्भ में अवसर की एक आशा है, ऐसे में यह जरूरी है की युवाओं के व्यक्तित्व का विकास किया जाए और उन्हें विभिन्न राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में शामिल किया जाए।


Notice Board