Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

मालवांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस

26th January, 2024

मालवांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गणतंत्र दिवस

इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र और संविधान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए तिरंगा ध्वज फहराया गया। समारोह में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,खुड़ैल थाना प्रभारी,दीपक खत्री,ने झंडावंदन किया।इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के छात्रों द्वारा भारतीय सेना पर हुए उरी हमले को नाटक के माध्यम भारतीय सेना की गौरव गाथा को भी पेश किया। भावी डॅाक्टरों ने नाटक के जरिए शहीद वीर जवानों की कहानी भी पेश की। छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि आज देश का 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है।देश के विकास को नये आयाम प्राप्त हुआ। 2023 में देश ने जी-20, चंद्रयान आदि जैसी उपलब्धियों को हासिल किया और 2024 का प्रारंभ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डायरेक्टर एचआर रूपेश वर्मा,प्रभारी डीन आईआईडीएस डॅा.सुपर्णा गांगुली,प्राचार्य फार्मेसी डॅा.जावेद खान पठान सहित विभिन्न शिक्षक गण उपस्थित थे।


इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

26th January, 2024

नर्सिंग के छात्रों ने नाटक के जरिए दिए सार्थक संदेश

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज द्वारा मेडिकल कॅालेज सभागृह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्रों ने जहां भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के साथ देश विकास की गाथा को पेश किया। इसमें छात्रों द्वारा उभरते भारत की तस्वीर को पेश किया। इसमें जहां बेहतरीन कलाकारी से चंद्रयान से लेकर विकसित भारत के हर पहलू को पेश किया।इस अवसर पर प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है और आजादी सहित संविधान के लागू होने से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अहम् भूमिका निभाई है।इस अवसर पर डॅा.सृष्टि सराफ सांसद प्रतिनिधि,इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,नर्सिंग कॅालेज प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,डीन मेडिकल कॅालेज डॅा.जीएस पटेल,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना, उपस्थित थे।


मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स समूह संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

25th January, 2024

युवाओं का वोट तय करेगा भारत की दिशा

- मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान  राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

- नव मतदाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों को किया संबोधित

मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स समूह संस्थान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को बीजेपी युवा मोर्चा के नमो नव मतदाता सम्मेलन में वर्चुअल संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (25 जनवरी) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और लोगों से आग्रह किया। जिन्होंने अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं कराया है वो जल्दी रजिस्टर करवाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। मेरे जीवन में इतने सारे युवाओं के साथ संवाद करने का ये पहला अवसर है और शायद दुनिया के किसी भी राजनेता के लिए भी ये पहला अवसर है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में युवाओं को वोट भारत की दिशा तय करेगा। मैं सभी मतदाताओं को नमन करता हूं।

हमारी प्राथमिकता आप सभी युवा मतदाता

नव मतदाता सम्मेलन के उपलक्ष्य में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी को इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया एवं डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,ने स्मृति चिन्ह दिया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मोदी की गारंटी है, और आपके सपने ही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प हैं। हमारी प्राथमिकता आप सभी युवा ही हैं। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो युवा मतदाता ही तय करेंगे भारत की दिशा क्या होगी। हमने हमेशा देश के युवाओं पर सबसे अधिक विश्वास किया है। आप अपनी बात, अपने सुझाव नमो ऐप के माध्यम से भी मुझे पहुंचाते रहिए।नमो ऐप पर मुझे आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का संकल्प पत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए।इससे जुड़े सुझाव भी आप जरूर भेज सकते हैं।

इंडेक्स समूह संस्थान में युवा मतदाताओं को किया जागरूक

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने युवा छात्रों से कहा कि मतदान युवाओं के साथ हर व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी है। आप जैसे नव मतदाताओं की जिम्मेदारी है है कि मतदान में आप सभी भी भागीदारी करें। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी संकल्प को पूरा करने के लिए मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में नव मतदाता सम्मेलन के वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सांसद सेवा संकल्प के अंतर्गत कार्यक्रम में नमो एप से जुड़ी जानकारी सांसद प्रतिनिधि डॅा.सृष्टि सराफ सिसोदिया ने दी। इस अवसर पर ,प्रो.वाइस चांसलर डॉ.रामगुलाम राजदान,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ.विजेंद्र सिंह,डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा,प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना,प्रभारी डीन डॉ.सुपर्णा गांगुली आदि शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर चौहान ब्रजमोहन राठी,सुधीर भजनी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष (नर्मदा) जोगेंद्र सिंह तोमर,मंडल अध्यक्ष (क्षिप्रा) अमन जायसवाल,भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी  हिस्सा लिया।


Notice Board