Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में विभिन्न आयोजन

22nd and 23rd January, 2024

कला और रंगों से छात्रों ने मालवांचल यूनिवर्सिटी को बनाया राममय..

- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में विभिन्न आयोजन

- प्रभु श्री राम आए है...थीम पर युवाओं ने रंगोली से सजाया कॉलेज कैम्पस

भगवान श्रीराम की भक्ति में पूरा देश राममय बना हुआ है।श्रीराम के लिए भक्ति और आस्था इतनी है कि रंगों और कला के जरिए अपने आराध्य के जीवन के हर पहलू को खूबसूरत तरीके से पेश करने की कोशिश युवा डॉक्टर और छात्र कर रहे है। मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडेक्स समूह संस्थान में रंगोली,भजन,सुंदरकांड,शोभायात्रा,रामलीला सहित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

भावी डॅाक्टर भी दिखे राम भक्ति में लीन  

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भी राम मंदिर उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। इसमें भावी डॅाक्टर्स ने भी पूरे कैम्पस को पोस्टर और झंडों के जरिए सजाया। राममय कैम्पस बनाने के साथ एमबीबीएस छात्रों ने रंगोली के रंगों के जरिए श्री राम प्रभु आए है थीम पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें पहले दिन इंडेक्स कॅालेज कैम्पस में छात्रों ने अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाई। डॉ.जीएस पटेल के मार्गदर्शन में यह राम उत्सव इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया। इसमें छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में इस उत्सव में हिस्सा लिया।  राम भजनों की धुन पर थिरके छात्र 

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी में सुंदरकांड के साथ राम भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। छात्रों ने रंगों के माध्यम से राम मंदिर,राम सीता जैसे विभिन्न विषयों को रंगों के माध्यम से पेश किया।इस अवसर पर शिक्षक,कर्मचारी और छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इसमें पूरे आईआईडीएस कैम्पस को रंगोली के साथ आकर्षक वंदनवार से सजाया गया था। 

राम पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार

छात्रों द्वारा पूरे कैंपस में राम भजनों के साथ रामयात्रा निकाली गई। इसी के साथ छात्रों द्वारा रामलीला का मंचन भी इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सभागृह में किया  गया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज की प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अंतर्गत सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। संस्थान में राम पर आधारित पोस्टर और रंगोली भी छात्रों द्वारा बनाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि जायसवाल,सिमरन मेहरा,स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्या राणे,पोस्टर प्रतियोगिता में आदित्य कुरील,रामभजन प्रतियोगिता में रितिका भदौरिया और यशस्वी वाजपेयी को प्रथम पुरस्कार मिला। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॉ.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डीन डॅा.जीएस पटेल,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा,प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन एवं अधिकारी गण आदि उपस्थित थे।


श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान हुई राममय

20th January, 2024

रंगों के जरिए आराध्य श्री राम प्रभु की श्री राम भक्ति.....

- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान हुई राममय

- श्री राम आएंगे ... थीम पर युवाओं ने रंगों से सजाया कॅालेज कैम्पस

22 जनवरी को प्रभु श्रीराम आ रहे है....भगवान श्रीराम की भक्ति में पूरा देश राममय बना हुआ है। ऐसे में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के के विद्यार्थी कैसे पीछे रह सकते हैं।श्रीराम के लिए भक्ति और आस्था इतनी है कि रंगों से अपने आराध्य के जीवन के हर पहलू को खूबसूरत तरीके से पेश करने की कोशिश युवा डॉक्टर और छात्र कर रहे है। मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत 22 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इंडेक्स समूह संस्थान में रंगोली,भजन,सुंदरकांड सहित विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॉ.संजीव नारंग,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  मालवांचल यूनिवर्सिटी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित 

 इसी के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी के कैम्पस में इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ  फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज द्वारा श्री राम आएंगे थीम पर विद्यार्थियों ने राम के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप से लेकर राम मंदिर जैसे विभिन्न पहलुओं को विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से जीवंत किया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॉ.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ.विजेंद्र सिंह,उप परीक्षा नियंत्रक पुष्पेंद्र सिंह,डायरेक्टर आईक्यूएसी डॅा.सुधा श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेज की प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना,असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ.राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। कैंपस में छात्रों रंगोली के रंगों के जरिए राम मंदिर की प्रतिकृति भी बनाई गई। 

भावी डॅाक्टर भी दिखे राम भक्ति में लीन 

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भी राम मंदिर उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें भावी डॅाक्टर्स ने भी पूरे कैम्पस को पोस्टर और झंडों के जरिए सजाया। राममय कैम्पस बनाने के साथ छात्रों ने रंगोली के रंगों के जरिए श्री राम प्रभु आए है थीम पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें पहले दिन इंडेक्स कॅालेज कैम्पस में छात्रों ने अलग-अलग थीम पर रंगोली बनाई। डॉ.जीएस पटेल के मार्गदर्शन में यह राम उत्सव इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इसमें छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी बड़ी संख्या में इस उत्सव में हिस्सा लिया। 

सुंदरकांड के साथ राम भजनों के प्रस्तुति

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में सुंदरकांड के साथ राम भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। नर्सिंग के छात्रों ने रंगों के माध्यम से राम मंदिर,राम सीता जैसे विभिन्न विषयों को रंगों के माध्यम से पेश किया।इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.स्मृति जी सोलोमन सहित विभिन्न शिक्षक,कर्मचारी और छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल, मालवांचल यूनिवर्सिटी हुई राममय

19th January, 2024

छात्रों की कला के हर रंग में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झलक

इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल, मालवांचल यूनिवर्सिटी हुई राममय

राम आएंगे ... थीम पर युवाओं ने रंगों से सजाया कॅालेज कैम्पस

शहर में हर जगह राम नाम की लहर है, ''जय श्री राम...'', ''जय सिया राम'' की जयकार है. हर कोई भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबा है। ऐसे में कॅालेज और यूनिवर्सिटी के के विद्यार्थी कैसे पीछे रह सकते हैं।श्रीराम के लिए भक्ति और आस्था इतनी है कि रंगों से अपने आराध्य श्री राम की रंगोली बनाकर अपने कैम्पस को सजाने में युवा ने कई घंटों तक मेहनत की। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल के राम उत्सव की थीम भी श्रीराम पर थी। उमंग और उल्लास के साथ श्रीराम के लिए अपनी भक्ति दिखाई।किसी ने रंगोंली में श्रीराम मंदिर बनवाया तो किसी ने किसी ने रंगों से श्रीराम और माता सीता को दिखाया।

शब्दों के साथ रंगों से श्रीराम की जीवनगाथा

प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि राम मंदिर प्रतिष्ठा के अंतर्गत राम उत्सव की शुरुआत संस्थान में 19 जनवरी से की गई।इसमें पूरे कॅालेज कैम्पस को युवाओं ने राममय बनाने के लिए रंगोली,पोस्टर के जरिए राम उत्सव थीम पर सजाया। इसमें पहले दिन जहां युवाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में राम के जीवन के विभिन्न पहलूओं को रंगों के जरिए पेश किया। युवा छात्रों ने श्री राम के जीवन से जुड़े पलों को कविता के जरिए दर्शकों को बताया. राम जीवनी प्रतियोगिता में खासतौर पर रामायण से जुड़े विशेष प्रसंगों को इस दौरान पेश किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। मालवाचंल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों को राम उत्सव की शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ जी एस पटेल और डॉक्टर स्वाति प्रशांत ने विजेताओ को पुरुस्कार दिए।


Notice Board