Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

Report on Oral Hygiene Day Celebrations 2023

01st August, 2023

Oral Hygiene day is celebrated all across India on August 1st to commemorate the Birth Anniversary of Dr. G.B. Shankwalkar, the doyen of Indian Periodontology and Founding member of the Indian Society of Periodontology. As a part of this celebration, Department of Periodontology, Index Institute of Dental Sciences, Indore organized multiple Programmes aimed at spreading the awareness among the public regarding the importance of maintaining good oral health.

The week long celebrations started with Oral Hygiene awareness week (1st August to 7th August 2023) and was aimed at screening patients for periodontal diseases and also free treatment (scaling) was provided to all the patients. Brushing Techniques were demonstrated and oral hygiene instructions given to all the patients. Pamphlets, Bamboo tooth brushes, tooth pastes were also distributed.

On 2nd August 2023, free dental check up camp was organized at Ganesh Mandir, Khajarana, Indore where 200+ patients were screened and Bamboo tooth brushes, tooth pastes, educational pamphlets were distributed. Brushing techniques was also demonstrated to all the patients. A Nukkad Natak was performed by the Intern Batch. The aim of the play was to dispel the myths surrounding periodontal diseases and its treatment, importance of Oral Hygiene. The play also showed the importance of our environment and how best can we protect and safe guard it.

From 3rd to 7th August 2023, celebrations continued with screening of patients and free scaling and oral hygiene instructions. The celebrations culminated on 7th August with various activities like e-poster competition, slogan writing and quiz competition. Prizes and certificates were distributed to the winners of the competitions as well to the all the participants. The vote of thanks was presented by Dr. Magesh Kumar S, Professor and Head, Department of Periodontology.


मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

05th September, 2023

कार्यक्रम- शिक्षक दिवस
स्थान-इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह

शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने इंडेक्स समूह संस्थान के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीएस पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही आपको जिंदगी के हर इम्तिहान में पास होना सिखाता है। केवल संस्थान ही नहीं बल्कि जीवन भर वह आपका सबसे बड़ा मार्गदर्शक होता है। वाइस डीन डॅा.पी न्याती ने कहा कि जीवन में आपको विद्यार्थी जीवन बार बार नहीं मिलेगा। इस जीवन का आनंद इसलिए है क्योंकि हम इसका पूरा भार परिवार और शिक्षक पर छोड़ देते है। जीवन आनंद के साथ कष्ट का दौर भी मिलता है। इस दौर में शिक्षक आपके लिए एक मार्गदर्शक होता है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,डाॅ.वी के अरोरा सहित विभिन्न शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। संचालन डॅा.सोनाली मित्तल ने किया।


रिसर्च के क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज को मिली उपलब्धि

12th September, 2023

भविष्य में आर्टिफिशिय़ल इंटलीजेंस ट्यूमर के मरीजों के लिए मददगार बनेगा

रिसर्च के क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज को मिली उपलब्धि

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किए जा रहे रिसर्च

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मालवाचंल यूनिवर्सिटी में रिसर्च के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जाए रहे है।देश के कई विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों को रिसर्च के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की साइंटिफिक आफिसर डॅा.नेहा जायसवाल आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस और नैनो ड्रग पर आधारित पेटेंट का प्रकाशन भी किया गया। इसी के साथ को रिसर्च के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धि इंडेक्स समूह को हासिल हुई है। डॅा.नेहा जायसवाल ने एंटिआक्सीडेंट हेल्थ एंड डिसीज पर प्रकाशित पुस्तक का संपादन किया है। इस पुस्तक में डॉ संजीव नारंग की ऑक्सेडेंट वरसेस एंटी ऑक्सेडेंट पर राइम्स भी प्रकाशित की गई।

इस पुस्तक का विमोचन इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत द्वारा किया गया। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,वाइस डीन डॉ. पी न्याती, इंडेक्स पेथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ संजीव नारंग,वाइस डीन पी न्याती,इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने उन्हें बधाई दी।

डॅा.नेहा जायवाल ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॅालेज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च कार्य किए जा रहे है। इसी के इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी ने विभिन्न यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी के अंतर्गत हमने मशीन लर्निंग एंड मैथ्ड्स फॅार फॅारकास्टिंग डिलीवरी टू ट्यूमर पर एक पेंटेंट पर कार्य किया गया। इसका प्रकाशन भारत सरकार द्वारा किया गया। इसमें हमने ट्यूमर के मरीजों में आर्टिफिशयल इंटलीजेंस के जरिए किस तरह तरह नैनो ड्रग दे सकते इस बारे में रिसर्च किया है। इसमें देश के कई यूनिवर्सिटी के साइंटिफिटक रिसर्च टीम ने हमारे साथ काम किया है। इसमें आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आर्टिफिशिय़ल इंटलीजेंस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। इसलिए कई मेडिकल यूनिवर्सिटी खासतौर पर इलाज में आर्टिफिशियल इंटलीजेंस के उपयोग पर कार्य कर रही है।


Notice Board