Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) द्वारा एक सफल उद्यमी कैसे बने विषय पर कार्यशाला का आयोजन

28th June, 2024

नए आइडिया के साथ आपको बेहतर रिसर्च की जरूरत

इंदौर।मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईआईडीएस) द्वारा एक सफल उद्यमी कैसे बने विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर उद्यमी और बिजनेस लीडर डॉ. विनीता राज ने छात्रों को अपने अनुभवों के आधार पर सफल उद्यमी बनने के गुर सीखाए। उन्होंने बताया कि किसी भी सफल उद्यमी के लिए सबसे पहले व्यावसायिक अवसरों की पहचान करना ,बेहतर योजना के साथ फंडिंग और बेहतर टीम बनाना सबसे बड़ी जरूरत होता है। आज के समय में बिजनेस के क्षेत्र में नए आइडिया के साथ आपको बेहतर रिसर्च की जरूरत होती है। इससे आप बिजनेस में होने वाली समस्याओं का बेहतर तरीके से समाधान कर सकते है। बदलते वक्त के साथ अब बिजनेस के लिए क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म काफी मददगार साबित हो रहे है. इसी के साथ सरकारी अनुदान हासिल करने के लिए अब बेहतर योजना बना सकते है। इससे आपके बिजनेस की वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। इस अवसर पर आईक्यूएससी के डायरेक्टर डॉ रौली अग्रवाल और डीन डॉ.सुपर्णा गांगुली ने डॅा.विनिता राज को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


मालवांचल यूनिवर्सिटी ने द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे 2024 में टॅाप 20 में 14वां स्थान मिला

21st May, 2024

मालवांचल यूनिवर्सिटी ने द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे 2024 में टॅाप 20 में 14वां स्थान मिला

सर्वे में मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी को मिली उपलब्धि

इंदौर। मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान को उपलब्धि हासिल हुई है। देश की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘द वीक’ और ‘हंसा रिसर्च’ के सर्वे 2024 में देशभर की रैंकिंग में मेडिकल यूनिवर्सिटी कैटेगरी में मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान ने टॅाप 20 में 14वां स्थान मिला है।देश के 362 प्रतिष्ठित शासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया था।सर्वे में मप्र की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च में मालवांचल यूनिवर्सिटी ने 14वां नंबर हासिल किया है।द वीक हंसा सर्वे देश के 17 शहरों में किया गया है। इसमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बैंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई व अन्य शहर शामिल हैं। सर्वे में मेडिकल यूनिवर्सिटी ने प्रथम स्थान दिल्ली एम्स ने हासिल किया। सर्वे में देशभर के कॅालेजों और यूनिवर्सिटी को विभिन्न मापदंडों पर परखा गया है। इनमें ओवरऑल इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं, यूनिवर्सिटी इन्वायरमेंट व रिसर्च और इनोवेशन को शामिल किया।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने शिक्षक, छात्र और टीम की सराहना की।

मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए यह गर्व की बात है की संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य कर रहा है और यहां उपलब्ध सेवाओं की उत्कृष्टता में लगातार वृद्धि हो रही है। हमने मेडिकल क्षेत्र की जरुरतों के हिसाब से सिलेब्स को निरंतर अपडेट किया है।आज मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्र देश के एम्स से लेकर विभिन्न अस्पतालों में कार्य कर रहे है।


इंडेक्स अस्पताल में दुर्घटना में घायल बच्चे को सफल ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी

10th May, 2024

दो दिन, दो ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बचाया

इंडेक्स अस्पताल में दुर्घटना में घायल बच्चे को सफल ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी

इंदौर के अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर घाव और उंगलियां काली पड़ने पर दी पैर काटने की सलाह

इंदौर। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बचा लिया। देवास के पास स्थित गांव डाबरी में सड़क हादसे में 7 वर्षीय मरीज का पैर फैक्चर होने के साथ गंभीर घाव हो गए। उसे डॅाक्टरों ने इंदौर अस्पताल में इलाज करने की सलाह दी लेकिन यहां डॅाक्टरों ने बच्चे का पैर काटने की सलाह दी। इसके बाद मरीज के अभिभावकों ने उसे इंडेक्स हॉस्पिटल लाया। दो दिन में दो ऑपरेशन कर बच्चे के गंभीर घाव के साथ उसके पैर के फ्रैक्चर का भी डॅाक्टरों की टीम ने ठीक किया और उसका पैर काटने से बचा लिया। इंडेक्स हॉस्पिटल के  ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एंड आर्थोपैडिक सर्जन लेफ्टिनेंट डॉ.अजय सिंह ठाकुर और उनकी टीम सफल ऑपरेशन के बाद ने 7 साल के बच्चे को नई जिंदगी दी। डॉक्टरों के मुताबिक घाव भरने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद बच्चा पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

गंभीर घाव और उंगलियां काली पड़ने से ऑपरेशन काफी कठिन

डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि देवास के पास डाबरी से परिजनों के साथ सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। उसके दाएं पैर के पंजे में गंभीर घाव होने के साथ दोनों उंगलियां फ्रैक्चर के बाद काली पड़ गई थी।गाड़ी के टायर में पैर फंसने के कारण काफी गंभीर घाव भी हो गए थे। इसके बाद उसे डॅाक्टरों ने इंदौर के अस्पताल में रेफर किया लेकिन अंगुलियां काली पड़ने पर पैर काटने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी गई। इसके बाद मरीज के परिजन उसे इंडेक्स हॉस्पिटल लेकर आए। जहां दो दिन अलग-अलग ऑपरेशन के जरिए बच्चे के पैर के फ्रैक्चर को ठीक किया। स्किन ग्राफ्टिंग के जरिए उसके पैर के गंभीर घाव को ठीक किया। डॅाक्टर ठाकुर ने बताया कि  पैरों में मसल्स बहुत होती है, जो हादसे के बाद कटने से क्रश हो जाती हैं। यही नहीं बच्चों की नर्व्स बहुत महीन होती है। इसी वजह से यह सर्जरी बेहद कठिन थी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया की तरफ ग्रामीण 7 वर्षीय मरीज की इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद भी की गई। डीन डॉ.जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वाति प्रशांत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव द्वारा सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम की सराहना की गई।


Notice Board