Common Activities / Events of Malwanchal University
इंटरनेशनल नर्सेस डे का आयोजन
12th May, 2023
मरीज के बेहतर इलाज में डॅाक्टर के साथ नर्सों का भी अहम योगदान
कोरोनाकाल में डॅाक्टर्स के साथ नर्सेस ने निभाई अहम जिम्मेदारी
नर्स डे 2023 की थीम नर्सें कभी भी, कहीं भी, हमेशा बदलाव लाती हैं हमारी नर्सें, हमारा भविष्य
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज ,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा इंटरनेशनल नर्सेस डे आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंडेक्स हॅास्पिटल चिकित्सा अधीक्षक डॉ स्वाति प्रशांत ने कहा कि मरीज के बेहतर इलाज में एक डॅाक्टर के साथ एक नर्स की भी अहम भूमिका रहती है। कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे। ऐसे समय में डॉक्टरों के साथ ही नर्सों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। महामारी के दौरान दिन रात कोरोना वॅारियर्स बनकर हमारी सुरक्षा करते रहे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.जीएस पटेल ने इंटरनेशनल नर्सेस डे की सराहना की।
नर्सेस की सेवा भाव को मिला सम्मान
मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चासंलर डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स का भी होता है। नर्स ही बीमार मरीज की देखभाल करती क्योंकि पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं। नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना नर्स का अवार्ड दिया गया। इसमें मनोज प्रजापति, लीना पाठक, अरुणा,राजेश जामरे को दिया गया ।
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा. स्मृति जी सोलोमन ने नर्स डे 2023 की थीम नर्सें कभी भी, कहीं भी, हमेशा बदलाव लाती हैं हमारी नर्सें, हमारा भविष्य इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने विजन के बारे में कहा कि नर्सों के योगदान को स्वीकार करना, जागरूकता स्थापना करना, उपलब्धियों का प्रशंसा करना, नर्सेस के निस्वार्थ, समर्पण भाव और अथक प्रयास को बढ़ावा देना चाहिए। नर्सेस बेहतर देखभाल और कार्य कर सके।
इंटरनेशनल नर्सेस डे के इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर हर्षिता बीएससी नर्सिंग चौथा वर्ष और दूसरा स्थान पर निकिता सोलंकी बीएससी नर्सिंग चौथा वर्ष ने हासिल किया। इंडेक्स हॉस्पिटल मेडिसिन विभाग डॅा. बुशरा खानम सहित इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज शिक्षक ओर इंडेक्स हॉस्पिटल के स्टाफ नर्स उपस्थित थे। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर डॅा.रीना ठाकुर, डॅा.अनु वी कुमार, डॉ. पायल शर्मा, डॅा.जितेंद्र चिंचोलकर , प्रो. अंकुश पैट्रिक, प्रोफ. विशाल चौधरी उपस्थित थे। संचालन प्रो.. नितिन चिंचोलकर ने किया। आभार नेहा चौहान ने माना
World Orthodontic Health Day 2023 was celebrated
15th May, 2023
World Orthodontic Health Day 2023 was celebrated
World Orthodontic Health Day 2023 was celebrated in the Department of Orthodontics and Dentofacial Orthopedics, at Index Institute of Dental Sciences Indore (MP), Malwanchal University, on 15th and 16th May 2023.
On 15th May, the celebration commenced with the competitions with the theme “Trends in Orthodontics” under various categories like E-poster, Meme, Slogan and Orthodontic Models.
On 16th May, to commemorate this special occasion, Dr. Virag Bhatia was invited as a chief orator for this event he delivered a guest lecture on ‘Orthodontic Management of Cleft Lip and Cleft Palate from Birth to Adulthood.”
The lecture was enlightening and thought provoking. Following this, the prize distribution was carried out for the winners with certificate distribution.
This memorable event came to an end with a vote of thanks delivered by Dr. Himanshu Kanungo, Professor and Head of the Department.
Respected Dean Dr. Satish Karandikar, all the Head of the Departments, Dr. Himanshu Kanungo, Dr. Mukesh Gupta, Dr. Kratika Mishra, Dr. Akanksha Soni along with Under-graduate and Post-graduate Residents celebrated the World Orthodontic Health Day with great enthusiasm. Students actively participated and contributed to the success of the event.
वर्तमान समय में साइबर क्राइम : चुनौतिया और उपाय' विषय पर परिसंवाद का आयोजन
18th May, 2023
वर्चुअल वर्ल्ड में हमें खतरा दिखाई नहीं देता
वर्तमान समय में साइबर क्राइम : चुनौतिया और उपाय' विषय पर परिसंवाद
इंदौर। रुस्तमजी आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (आरएपीटीसी) इंदौर एवं युवा पत्रकार एकता मंच (वायपीईएम) इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में 'वर्तमान समय में साइबर क्राइम : चुनौतिया और उपाय' विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजीपी डॉ. वरुण कपूर थे और अध्यक्षता म.प्र. हाईकोर्ट पूर्व जज सुशील कुमार गुप्ता ने की। वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला, इंडेक्स हॅास्पिटल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान, इंडेक्स हॅास्पिटल के इमरजेंसी मेडिसिन के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. अजय सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय-स्तर के साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रो. गौरव रावल विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए युवा पत्रकारों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आरएपीटीसी के कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह ने संस्था का परिचय के साथ सभी का स्वागत किया।
आभासी दुनिया में ठगे जाने के संभावना बहुत बढ़ जाती है
मुख्य वक्ता एडीजीपी डॉ. वरुण कपूर ने अपने संबोधन में और देश में हर दिन हो रहे साइबर अपराध व ऑनलाइन धोखाधड़ी के संक्षिप्त परिचय के साथ नवीनतम साइबर अपराध ट्रेंड के बारे मे जानकारी दी। एडीजी कपूर बताया कि साइबर अपराध से सिर्फ आप ही अपने आप को बचा सकते हैं क्योंकि यह आपके और आपके डिवाइस के द्वारा ही संभव होता है। उन्होंने यह भी बताया यह हमें यह समझना होगा कि असली दुनिया में हमें खतरा दिखाई देता है तो हम उससे बचने के उपाय कर सकते हैं, लेकिन इंटरनेट की दुनिया में या वर्चुअल वर्ल्ड में हमें खतरा दिखाई नहीं देता। हमारे सामने सिर्फ व्यक्ति की एक फोटो या आईडी होती है और हम यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह व्यक्ति असली में कैसा दिखता है, कहां रहता है, क्या करता है उसके साथ वाले कैसे लोग हैं। इसलिए इस आभासी दुनिया में ठगे जाने के संभावना बहुत बढ़ जाती है।
साइबर अपराध से बचने के उपाय
01. पहला टेक्नोलॉजी का पूरा ध्यान रखें तभी उसे उपयोग करें।
02. दूसरा किसी भी लिंक पर या कोई भी कार्य ऑनलाइन करने से पहले दो बार सोचें।
03. उपकरण की सुरक्षा के लिए हमेशा एंटीवायरस का उपयोग करें।
04. चौथा अनजान लोगों से मित्रता ना करें, ना ही उनकी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करें और उनके द्वारा दी गई किसी लिंक पर क्लिक न करें।
05. सही समय पर सही व्यक्ति को रिपोर्ट करें यदि किसी तरह का अपराध होता है स्थानीय पुलिस थाने को या क्राइम ब्रांच ऑफिस में या फिर साइबर सेल के ऑफिस में रिपोर्ट करें रिपोर्ट करने से पूर्ण जानकारी रखें और सुरक्षित रहें।
प्रो. गौरव रावल ने बताया कि अपने मोबाइल फोन पर यदि उपयोग नहीं हो तो इंटरनेट और ब्लूटूथ को बंद करके रखें। उन्होंने आगे बताया कि आपके मोबाइल उपकरण में कोई मैलवेयर या स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर को प्रवेश कराके आपकी सभी गोपनीय जानकारी (लोकेशन, कॉल रिकार्डिंग, विडियो रिकार्डिंग, फोटो गैलरी आदि में मौजूद) चुराई जा सकती हैं। प्रो. रावल ने सभी को सावधान किया की गूगल असिस्टेंट, सिरी और चैट जीपीटी आपकी सभी जानकारियों को रिकॉर्ड करते हैं। इसलिए इन सर्विसेज का ऑफिशियल उपयोग करने से बचें। इस अवसर पर युवा पत्रकार एकता मंच के सदस्य, आरएपीटीसी इंदौर की उप सेनानी श्रीमती प्राची द्विवेदी, डीएसपी हेमेंद्र सूर्यवंशी, इंस्पेक्टर पूनम राठौर, इंस्पेक्टर पुरषोत्तम बारिया, इंस्पेक्टर जगदीश राठौर सहित इंडक्शन कोर्स के अंतर्गत लगभग 70 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।संचालन संगीता सिंह ने किया, आभार पूनम राठौर ने माना।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses