Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

NSS Activities / Events of Malwanchal University

हर घर तिरंगा अभियान का दिया संदेश

06th August, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत देशभर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इसमें 6 अगस्त 2022 को विभिन्न गांवों में रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डॅा. विजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव और तिरंगा अभिय़ान के बारे में बताया। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॅा.प्रभांशु व्यास इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गांवों में रैली का आयोजन किया गया।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21st June, 2022

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

मालवांचल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर 21 जून 2022 को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें एनएसएस और इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के छात्रों द्वारा योगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सभी विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसमें एनएसएस प्रभारी डॅा.विजेंद्र सिंह और प्राचार्य इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज डॅा.एस जी सोलोमन,एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॅा.प्रभांशु व्यास उपस्थित थी।


एनएसएस के छात्रों ने मतदान के लिए किया जागरूक

13th June, 2022

मालवांचल यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा विभिन्न गांवों में 13 जून 2022 को मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। इसमें इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के छात्रों ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया।एनएसएस प्रभारी डॅा.विजेंद्र सिह के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी डॅा.प्रभांशु व्यास और नर्सिंग कालेज के छात्रों द्वारा विभिन्न गांवों में यह शिविर और रैली आयोजित की गई।


Notice Board