Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स हॉस्पिटल में 3 घंटे चली सर्जरी, खून की नस फटने का था खतरा
31st July, 2024
मरीज के पेट से निकाला 23 सेमी लंबा और 1.5 किलो का ट्यूमर
इंडेक्स हॉस्पिटल में 3 घंटे चली सर्जरी, खून की नस फटने का था खतरा
शरीर के इस हिस्से में अभी तक विश्व में 15 सेमी से लेकर 700 ग्राम वजन के ट्यूमर मिला है
इंदौर। शहर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को सफल बनाते हुए एक महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला। 41 वर्षीय महिला मरीज मूलरूप से इंदौर की रहने वाली है। बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी।जब कई अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला तो इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन का फैसला किया.पिछले एक साल से पेट दर्द की परेशानी थी। उसको अनेकों बार डॉक्टरों को दिखाया लेकिन राहत नहीं मिल रही थी और वह कमजोर होती गई और खाना पीना कम हो गया। डाॅ.अनिता इनानी माहेश्वरी ने मरीज की सोनोग्राफी,एमआरआई,खून के साथ विभिन्न जांच की। रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में 21 बाय 19 बाय 12 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो किडनी और मोटी खून की नस, जो सीधे दिल को रक्त की सप्लाई करती है, उससे चिपका हुआ है।करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन होने के बाद मरीज के पेट से बिना ब्लड लॉस 23 से.मी.का ट्यूमर निकाला गया। मरीज की किडनी और मोटी खून की नस को भी फटने से बचा लिया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
शरीर के इस हिस्से में 1 प्रतिशत से भी कम मरीजों में इस तरह का ट्यूमर मिलता है
डाॅ.अनिता इनानी माहेश्वरी ने बताया कि 24 वर्षों से सर्जरी के केस कर रही हूं लेकिन इस तरह के जटिल ट्यूमर कम ही मिलते है। शरीर के इस हिस्से में अभी तक विश्व में 15 सेमी से कम और 700 से 800 ग्राम वजन तक के ट्यूमर मिला है। शरीर के इस हिस्से में 1 प्रतिशत से भी कम मरीजों में ब्रॉड लिगामेंट फाइब्रॉयड ट्यूमर मिलता है। इंडेक्स अस्पताल में हमारी टीम ने विश्व में मिलने वाले सबसे दुर्लभ 23 सेमी और 1.5 किलो वजनी इस बेनाइन ट्यूमर का सफल निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस ट्यूमर से मरीज को जान का खतरा भी होता है। कई बार यह कैंसर के ट्यूमर में बदल सकता है। बड़ी आंत सहित शरीर के मुख्य अंगों के साथ किडनी,यूरेटर और दिल को खून सप्लाई करने वाली नसों से चिपका होने के कारण नस फटने का जोखिम अधिक रहता है। इन स्थितियों में ये सर्जरी करना काफी जटिल होता है। इस जटिल ऑपरेशन में डाॅ.अनिता इनानी के साथ डाॅ.प्रियंका राठौर,डॉ.गौरव सक्सेना,यूरोलॅाजिस्ट डॅा.निलेश गुरु पीजी डाॅ.उर्विजा,डाॅ.अश्विनी ,डॉ.शिल्पी सहित एनेस्थीसिया की टीम शामिल थी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक करने पर डॉक्टरों की टीम की सराहना भी की।
लवी को मिला जीवनदान इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर बने मददगार
30th July, 2024
800 ग्राम के नवजात शिशु लवी ने जीती इंडेक्स अस्पताल में जिंदगी की जंग
लवी को मिला जीवनदान इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर बने मददगार
इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने 45 दिनों तक किया नवजात शिशु लवी का इलाज अब वजन 1 किलो 700 ग्राम
इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने 45 दिनों तक किए गए प्रयासों से सोनकच्छ के रहने वाले इंदौर के निजी नर्सिंग होम जन्मे 800 ग्राम के नवजात शिशु लवी को बचा लिया गया है।अब लवी का वजन 1 किलो 700 ग्राम हो चुका है। समय से पहले जन्म होने के कारण ये सिर्फ 800 ग्राम वजन का था।इंदौर के निजी नर्सिंग होम में इस बच्चे की हालत और मामला बहुत नाजुक थी। इसे डॉक्टरों ने इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया और उसे वार्मर केयर में तो रखा ही गया। जीवित रखने के लिए मां का दूध भी जरूरी था।उसे कृत्रिम रूप से दूध पिलाया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.शुभांगी महाशब्दे के नेतृत्व में उसे बचाने के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम जुटी रही। एनआईसीयू और अस्पताल स्टाफ की मेहनत और प्यार रंग लाया। मौत के मुंह से बचाकर डॅाक्टरों ने 45 दिनों बाद बच्ची लवी को बेहतर इलाज से दिया और उसके परिवार के लोग अपने साथ खुशी खुशी घर ले गए।
संक्रमण से रखा दूर अब 1 किलो 700 ग्राम तक पहुंच गया वजन
डॉ.शुभांगी महाशब्दे ने बताया कि सोनकच्छ से इंडेक्स अस्पताल में महज 800 ग्राम वजन के इस बच्चे की रैफर किया गया। लवी नामक बच्ची को जीवित रखना सबसे बड़ी चुनौती थी।एनआईसीयू यूनिट में बच्ची को लगातार ऑक्सीजन देने के साथ संक्रमण से पूरी तरह दूर रखा गया और सभी चिकित्सा संबंधी मापदंडों की पूरी निगरानी की गई। वहीं सोनोग्राफी, ईको कार्डियोग्राफी कर गहन चिकित्सा इकाई में बच्चे को सही तापमान में रखते हुए उसे विकसित करने के पूरे प्रयास किए गए।आखिरकार 45 दिनों के बाद न केवल बच्ची का वजन अब 1 किलो 700 ग्राम तक पहुंच गया है वहीं पूर्व की तुलना में वह स्वस्थ भी है।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॉ.जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने डॉक्टर और एनआईसीयू टीम की सराहना की।
मां को न्यूट्रिशन की कमी से बढ़ रहे इस तरह के मामले
डॉ.शुभांगी महाशब्दे ने कहा कि जब लवी को इंडेक्स अस्पताल में 8 जून को भर्ती किया गया था। हमें सबसे पहले यह ध्यान रखना पड़ा की बच्ची को किसी तरह का संक्रमण न हो। इसी के साथ उसके मस्तिष्क और लीवर या अन्य अंगों में कोई परेशानी नहीं हो। सीपेक मशीन में खासतौर पर इसे बेहतर न्यूट्रिशन के साथ एनआईसीयू की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। पूरी टीम ने दिन रात मेहनत कर लवी को नई जिंदगी देने में मददगार की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इन दिनों 700 से 800 ग्राम के बच्चों के जन्म के मामले देखने को मिल रहे है। इसमें मां को न्यूट्रिशन की कमी और समय से पहले डिलीवरी होने के कारण इस तरह के मामले ज्यादा बढ़ रहे है। हमारा सलाह है कि गर्भवती महिलाएं खासतौर पर नियमित जांच के साथ विशेषतौर पर खानपान का ध्यान ज्यादा रखे। डॉ.शुभांगी महाशब्दे के साथ इस टीम में डाॅ.अमृता लोया,डॉ.प्रियंका जैन,पीजी डॅा विश्रृांग पटेल,डॅा.जबी.डॉ.निवेदिता ,डॉ.विपिन,एनआईसीयू इंचार्ज अनिल की टीम शामिल थी।
मालवांचल यूनिवर्सिटी में कारगिल विजय दिवस पर 2 हजार पौधे लगाए
26th July, 2024
मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह संस्थान मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। इंडेक्स समूह संस्थान में छात्रों,शिक्षक,कर्मचारियों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 2 हजार से अधिक पौधे इंडेक्स समूह संस्थान के विभिन्न कॉलेजों के परिसर में लगाए गए। इससे पहले विद्यार्थियों व शिक्षक सहित ग्रामीणों को पौधरोपण व इनके संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को इस दौरान विद्यार्थियों ने पौधों को अपने हाथों में पोस्टर के जरिए सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौधे लगाकर प्रकृति का संतुलन बनाने में अहम योगदान देते हुए ट्री गार्ड लगाने का संकल्प लिया।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया व मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडेक्स समूह के एडिशनल डाय़रेक्टर आर सी यादव,लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर,भाजपा युवा मोर्चा के मां नर्मदा मंडल अध्यक्ष सरपंच जोगिंदर सिंह तोमर,जितेंद्र सिंह पटेल सहित विभिन्न शिक्षक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses