Common Activities / Events of Malwanchal University
खुड़ैल ( खुर्द) ग्राम सभा में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
20th March, 2024
युवाओं को नशा मुक्त करने की पहल
खुड़ैल ( खुर्द) ग्राम सभा में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
इंदौर। इंडेक्स समूह की शहर को नशा मुक्त करने की पहल के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने की पहल की जा रही है। इसके लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्र में नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में खुड़ैल ( खुर्द) ग्राम सभा में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें लोगों को नशे की लत से दूर रहने की समझाइश दी गई। करीब 127 मरीज इस कैंप में आए जिनके परीक्षण भी किया गया।56 लोग गुटका ,34 मरीज़ शराब और 4 स्मैक के आदी थे।इस कैम्प की टीम में डॉ राम ग़ुलाम राजदान ,राज़ हर्षवर्धन ,डॉ आदित्य श्रीवास्तव मनोरोग विभाग और नेत्र रोग,स्त्री और सर्जरी विभाग के रेसिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया शिविर आयोजक नशा रोग एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामगुलाम राजदान ने कहा कि इस क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का नशा मुक्ति अभियान एक सार्थक पहल है। नशे के खिलाफ मुहिम यह मददगार साबित होगी। खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहे। उन्होंने कहा कि आज नशा मुक्ति को लेकर सरकार और विभिन्न संगठनों ने कई योजनाएं चलाई हैं। नशे की लत में बर्बाद होते युवाओं को जागरूक करना सबसे जरूरी है। कई क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। कुड़ेल ग्राम में सरपंच श्रीमती पुष्पा ने इस आयोजन मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत के मार्गदर्शन में किया गया।
-
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज को 58 वर्षीय सीमा चावला की देहदान
12th March, 2024
मेडिकल छात्रों की पढ़ाई में मददगार देहदान
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज को 58 वर्षीय सीमा चावला की देहदान
इंदौर।दान पुण्य के नाम पर कई कार्य किए जाते हैं। कुछ लोग मृत्युपरांत नेत्रदान करते हैं तो कुछ लोग देह दान। समाज सेवा के साथ मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 58वर्षीय सीमा चावला के देहदान करने के संकल्प को चावला परिवार ने पूरा किया। समाज के लिए मानव की मानवता इतनी अच्छी है कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गई है। जिंदगीं के बाद भी देहदान की प्रति लोगों को जागरूक करने पहल को आगे बढ़ाने की पहल चावला परिवार ने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ की है। सीमा चावला एच 82 एमआईजी इंदौर निवासी के निधन के पश्चात उनके पुत्रों ने महिर्षि देहदान समिति से संपर्क किया। पुत्र डॅा.कपिल एवं केतन चावला ने अपनी के माता का देहदान की प्रक्रिया के लिए समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास और हॅास्पिटल के आर सी यादव एवं देहदान अधिकारी राज गोयल से संपर्क किया। मृत देह मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल और एनटॅामी विभागाध्यक्ष डॅा.विमल मोदी को सौंपी।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।
-