Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
05th January, 2024
नशा मुक्ति शिविर में युवाओं को नशा छोड़ने के लिए किया प्रेरित
नशा मुक्त इंदौर के लिए मप्र सरकार के साथ इंडेक्स समूह की पहल
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
आजाद नगर क्षेत्र में शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों को दिया गया मार्गदर्शन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आजाद नगर क्षेत्र में निःशुल्क नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। मप्र सरकार और इंडेक्स समूह की शहर को नशा मुक्त करने की पहल के अंतर्गत विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कम्युनिटी हाॅल आजाद नगर में हुए शिविर में विशेष अतिथि शेख अलीम ,पूर्व पार्षद आज़ाद नगर और आयोजक डॅा.रामगुलाम राजदान उपस्थित थे। इस अवसर पर शेख अलीम ने बताया कि शहर में कई क्षेत्रों में नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। खासतौर पर ब्राउन शुगर के सेवन की वजह से युवा के साथ हर उम्र के लोग इसके कारण आर्थिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे है। इस क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का नशा मुक्ति अभियान एक सार्थक पहल है।नशे के खिलाफ क्षेत्र में मुहिम चलाई जा रही मुहिम में यह मददगार साबित होगा।
इंडेक्स समूह की कोशिश नशे से दूर हो युवा
आयोजक डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया की यह पहल है कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अधिक से अधिक नशा मुक्ति के शिविर आयोजित करे। खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की कोशिश करें।उन्होंने कहा कि आज नशा मुक्ति को लेकर सरकार और विभिन्न संगठनों ने कई योजनाएं चलाई है। नशे की लत में बर्बाद होते युवाओं को जागरूक करना सबसे जरूरी है। खासतौर पर इंडेक्स समूह का यह शिविर युवाओं को नशे की लत से दूर करने और जागरूक करने में मदद करेगा। पुलिस द्वारा भी इस क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जाती और इस क्षेत्र को नशा मुक्त किया जाएगा। इस शिविर में 135 से अधिक मरीज ऐसे थे जो किसी न किसी प्रकार के नशे का सेवन कर रहे थे। डॉक्टरों द्वारा उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में उचित इलाज के लिए भर्ती होने की सलाह दी।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॅा.जीएस पटेल, इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने डॉक्टरों की टीम की सराहना की।इस शिविर में 135 मरीजों में से 82 मरीजों को नशीले पदार्थों की लत थी।इसमें 23 मरीजों को ब्राउन शुगर और 9 मरीजों को नींद की दवाओं का एडिक्शन था। इसमें 8 मरीजों को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने की सलाह दी गई। मरीजों का उपचार डाॅ. रामगुलाम राजदान,डाॅ.हरमन भाटिया,सुरसोपान सरदेसाई की टीम द्वारा किया गया।
इंडेक्स हॅास्पिटल और इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा पंचायत भवन सिंधि बरोड़ा में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन
06th January, 2024
शिविर में मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज
- इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल के निःशुल्क शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
- कमर दर्द निवारण शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट ने दी सेवाएं
इंडेक्स हॅास्पिटल और इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा पंचायत भवन सिंधि बरोड़ा में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों को कमर दर्द की समस्या में फिजियोथैरेपी से राहत देने का प्रयास किया गया। डॅाक्टरों की टीम ने मरीजों को बताया कि आजकल लोग दवाइयों के साइड इफेक्ट से बचने के लिए फिजियोथैरेपी की ओर रुख कर रहे हैं। यह न केवल कम खर्चीला होता है, बल्कि इसके दुष्प्रभाव की आशंका न के बराबर होती है।
बुजुर्ग मरीजों को गांव में मिल रहा बेहतर इलाज
प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना ने बताया कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ लोगों को रीढ़ की हड्डी का दर्द परेशान करने लगता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स हॅास्पिटल के सहयोग से विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को बेहतर इलाज और बेहतर मार्गदर्शन मिल पा रहा है। इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खासतौर पर बीमारी की सही जानकारी के लिए काफी मददगार साबित हो रहे है। इससे बुजुर्ग मरीजों को भी सीधे गांव में घर बैठे आसानी से बीमारी के लिए बेहतर परामर्श मिल रहा है। दर्द से आराम पाने और अपनी रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने के लिए छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एक्सरसाइज का प्रदर्शन किया। डॅा.शिवी त्रिवेदी,डॅा.हितेश विश्वकर्मा,डॅा.संदीप पटेल सहित पूरी टीम ने शिविर में परामर्श के साथ इलाज किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने शिविर में शामिल डॅाक्टर और छात्रों टीम की सराहना की।
इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस एवं मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
15th January, 2024
तिल गुड़ की मिठास के संग युवाओं में दिखा पतंगबाजी का उत्साह
मकर संक्राति पर छात्रों के साथ शिक्षकों ने उड़ाई पतंग
इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस एवं मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
श्रद्धा एवं भक्ति का पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ इंडेक्स कैम्पस,मालवांचल यूनिवर्सिटी में मनाया गया। साल के पहले त्यौहार लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम कॅालेज कैम्पस में भी देखने को मिली। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस ,मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा मकर संक्राति पर छात्रों द्वारा पतंग उत्सव के साथ पारंपरिक खेलों का भी आयोजन किया। युवाओं को अपने सांस्कृति त्यौहारों से जोड़ने के लिए इंडेक्स समूह द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बॉलीवुड गानों के साथ पतंगबाजी को दौर शुरू हुआ। इंडेक्स मैदान पर पतंगबाजी के साथ काटा वो काटा का शोर रहा। युवाओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी पतंग उडानें को लुत्फ उठाया। 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व पर को इंडेक्स मैदान पर युवाओं ने पांरपरिक खेल गिल्ली डंडे,नींबू रेस के साथ तिल गुड़ के बने पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ भी छात्रों ने लिया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया एवं वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने सभी छात्रों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,प्राचार्या डॅा. रेशमा खुराना और शिक्षकों ने भी मकर संक्रांति के हर्ष का प्रतीक पतंगबाजी भी की।
भारतीय परंपरा और संस्कृति में एकता के सूत्र निहित
इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस की प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने बताया कि मकर संक्रांति भगवान सूर्य के दक्षिणायण से उत्तरायण होने का शुभ दिन है। पूरे हिन्दुस्तान में यह पर्व मकर संक्रांति, पोंगल, और लोहड़ी आदि के नाम से मनाया जाता है। हमारी भारतीय परंपरा और संस्कृति में एकता के सूत्र निहित है। भारतीय संस्कृति ऐसे कई पारंपरिक अवसरों एवं त्यौहारों से समृद्ध है, जिनके माध्यम से एकता और अखंडता का संदेश प्रवाहित होता है।इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों के लिए मकर संक्रांति के व्यंजनों तिल गुड़,गजक का स्वल्पाहार कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses