Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी का मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में सम्मान
09th February, 2024
मालवांचल यूनिवर्सिटी का मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी के रूप में सम्मान
मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह की मालवांचल यूनिवर्सिटी को देशभर की यूनिवर्सिटी के कॉन्क्लेव में सम्मानित किया। स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए मालवांचल यूनिवर्सिटी को मोस्ट प्रोमिसिंग मेडिकल यूनिवर्सिटी का पुरस्कार दिया गया । अहमदाबाद में आयोजित वर्ष 2024 के शिक्षा नेतृत्व पुरस्कार समारोह में मालवांचल यूनिवर्सिटी को यह सम्मान प्रदान किया है। यह सम्मान गुजरात सरकार के टेक्निकल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. विनय कुमार पुरानी द्वारा दिया गया। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया। यूनिवर्सिटी के इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च, फैकल्टी एंड स्टाफ एवं हॉस्पिटल सुविधाओं के आधार पर चयन किया गया । सम्मान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) लोकेश्वर सिंह जोधाणा एवं निदेशक - मानव संसाधन श्री रूपेश वर्मा ने प्राप्त किया।पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी तथा एक प्रमाण पत्र दिया गया।साथ ही श्री वर्मा ने एक उच्च शिक्षण संसथानो में नयी शिक्षा नीति का प्रभाव नामक परिचर्चा में भाग भी लिया । डॉ. जोधाणा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रमाणपत्र द्वारा सम्मान दिया गया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने पर मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॉ.संजीव नारंग,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॉ.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी कर्मचारी एवं शिक्षकों को बधाई दी।
इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज आईआईडीएस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
13th February, 2024
छात्रों को ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी का महत्व समझाया
आईआईडीएस में अंतरराष्ट्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेज आईआईडीएस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर डिपार्टमेंट आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के छात्रों द्वारा कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें ओरल सर्जरी के साथ ओरल कैंसर जैसे विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें वीडियो के जरिए छात्रों ने बताया कि पान मसाला खाने अथवा अन्य कारणों से जिन लोगों का मुंह खुलना बंद हो जाता है, उनके लिए यह सर्जरी कारगर साबित होगी। इस तकनीक से चिकित्सकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया।ओरल कैंसर के बारें में छात्रों ने अपने पोस्टर और वीडियो के जरिए सार्थक संदेश भी दिए।
डिपार्टमेंट आफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी की विभागाध्यक्ष डॅा.ममता सिंह ने कहा कि मैक्सिलोफेशियल सर्जरी शरीर के एक बहुत ही जटिल क्षेत्र से संबंधित है और इसमें बीमारियों, चोटों, विकृतियों का इलाज और मुंह, जबड़े का पुनर्निर्माण शामिल है। यह दंत चिकित्सा और चिकित्सा सर्जरी को जोड़ने वाली एक अनूठी विशेषता है। ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस (13 फरवरी) भारत के पहले ओरल सर्जन डॉ. सोराबजी गिनवाला का जन्मदिन मनाता है।इस दिवस के जरिए नए छात्रों को ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इसमें छात्रों द्वारा बनाए गए वीडियो और फिल्म को पुरस्कार भी दिए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन मेडिकल डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव सहित विभिन्न डॅाक्टर,शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
इंडेक्स अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग एवं इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक (आईएपी)इंदौर शाखा के सहयोग से बाल ह्दय चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
13th February, 2024
बच्चों के दिल का ख्याल रखना आज सबसे बड़ी जरूरत
इंडेक्स अस्पताल और आईएपी इंदौर शाखा के सहयोग से बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी स्वास्थ्य जांच शिविर
शिविर में 40 से अधिक बच्चों के बाल ह्दय विशेषज्ञों ने की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
इंडेक्स अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग एवं इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक (आईएपी)इंदौर शाखा के सहयोग से बाल ह्दय चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कम उम्र के लोगों में ह्दय रोग के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडेक्स अस्पताल द्वारा यह शिविर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए खासतौर पर आयोजित किया गया है। इसमें 40 से अधिक बच्चों की विभिन्न तरह की जांच इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क की गई। इसमें चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत,बाल ह्दय विशेषज्ञ डॅा.सिमरन जैन,आईएपी इंदौर के सचिव डॉ. सौरभ पिपरसानिया और डॉ. स्तुति गगरानी ने बच्चों की जांच की। शिविर में इंडेक्स अस्पताल 2डी इको द्वारा 40 से अधिक बच्चों की जांच की। इसमें सभी डॅाक्टर्स ने स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों को को हृदय रोग के लक्षण और चिकित्सा उपचार कब लेना चाहिए, इसके बारे में जागरूक किया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विशेषज्ञ बाल ह्दय रोग के मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे।शिविर में बच्चों के लिए ब्लड से लेकर विभिन्न जांच की गई।बाल ह्दय विशेषज्ञ डॅा.सिमरन जैन ने कहा कि कम उम्र के छात्रों में ह्दय रोग के लक्षण देखने को मिल रहे है। ह्दयघात अब हम उम्र के लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। बच्चों के दिल का ख्याल रखने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडेक्स अस्पताल और आईएपी इंदौर शाखा द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए खासतौर पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल डायरेक्टर आर एस राणवात,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने इस शिविर की सराहना की।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses