Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव 2022-23 में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
14th September, 2022
आजादी अमृत महोत्सव से भारत के स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास को समझे युवा
- मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न
- इंडेक्स समूह संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उत्सव को इस बार पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज भारत की नई पीढ़ी आप युवा है जिन्हें आजादी के अगले 25 वर्षों की यात्रा करनी है। सही मायनों में आज युवाओं को भारत की आजादी के स्वर्णिम और गौरवशाली इतिहास की समझ होना बहुत जरूरी है। यह बात मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने कहीं। मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को आज सही मायनों में समझने की जरूरत है। आधुनिक के साथ हमारे हर स्वतंत्रता सेनानी और आजादी के सफर को युवाओं को समझाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव सबसे बड़ा जरिया बना है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत , एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रो.चासंलर डॉ संजीव नारंग सहित विभिन्न इंडेक्स समूह संस्थान डीन और अधिकारी उपस्थित थे। हिंदी दिवस और पुरस्कार वितरण के अवसर पर सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कुलपति एन के त्रिपाठी और रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 से 13 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें अंतर्गत इंडेक्स समूह संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम डॅा.पूनम तोमर राणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीआरएक्स शिवानी पाटीदार ने किया।
आजादी के अमृत महोत्सव में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार
- इंडेक्स समूह संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
मालवांचल यूनिवर्सिटी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 से 13 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अंतर्गत इंडेक्स समूह संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। आजादी के अमृत महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध भाषण,रंगोली,कविता लेखन,स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इंडेक्स समूह के मेडिकल,डेंटल,फॅार्मेसी,नर्सिंग,फिजियोथैरेपी सहित विभिन्न संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता स्वंतत्रता सेनानियों और नायक नायिकाएं वीरों को रंगों के जरिए पोस्टर पर पेश किया। रंगोली प्रतियोगिता में स्वतंत्रता के योद्धाओं को रंगोली के रंगों के जरिए बनाया। पोस्टर में गांधीजी की दांडी यात्रा और देश विभाजन के हर पहलू को युवाओं ने अपनी कलाकारी के जरिए पोस्टर पर रंगों के साथ पेश किया। इसी के साथ जलियावाला बाग कांड और आजादी के दौरान क्रांतिकारियों की संघर्ष गाथा को युवाओं पोस्टर पर रंगों के साथ प्रस्तुत किया। स्वाधीनता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें देवी अहिल्या,झांसी की रानी सहित विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में विद्यार्थियों ने गौरवशाली इतिहास को मंच पर जीवंत किया। गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने आत्मनिर्भर और स्वतंत्र भारत के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। निबंध प्रतियोगिता में भारत देश के गुलाम बनने के कारण भारत विकास में बाधा विषय पर अपने विचारों को शब्दों के जरिए पेश किया। तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन डॅा.जावेद खान पठान प्राचार्य इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी,डॅा.रेशमा खुराना प्राचार्य डिपार्टमेंट आफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा. विधि तिवारी ,विनायक प्रजापति, इंडेक्स मेडिकल से छात्र यश दुबे की टीम द्वारा किया गया।निर्णायक समिति में डॅा.एस जी सोलोमन,डॅा.जावेद खान पठान,डीआरएक्स शिवानी पाटीदार,मानसी गेहलोत,डॅा.अर्पिता मिश्रा,डॅा.श्रेया,डॅा. मनीला जैन,डॅा.शिवानी पाटीदार,डॅा.आकाश विश्वकर्मा,डॅा.रीना ठाकुर,डॅा.अंकुश थे।
आजादी के अमृत महोत्सव में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची
कविता लेखन
प्रथम- अंकित कनोजे,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज
द्वितीय- विक्की जलोदिया,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
तृतीय- प्रवीण लोधी, इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ फॅार्मेसी
निबंध लेखन
प्रथम- खुशबू सेन ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- प्रवीण लोधी,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
तृतीय- मीशा शेख, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम- राजेश प्रजापति,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
द्वितीय- कृषक भाटी इंडेक्स नर्सिग कॅालेज
तृतीय- ताईबा मंसूरी, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
प्रथम- ऐश्वर्या ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- पम्मी ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
तृतीय- बरखा वर्मा ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
कविता पाठन प्रतियोगिता
प्रथम- ललित वर्मा, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
द्वितीय- कुमकुम शर्मा ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
तृतीय- अपूर्व सिंह,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
प्रथम- भारती योगी ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- ताईबा मंसूरी, इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
तृतीय- सुप्रिया,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
प्रेरक कहानी प्रतियोगिता
प्रथम- रवि कुमार ,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- मधुसूदन,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
तृतीय- यश राज,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम- साक्षी और शिवानी,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- शिवकन्या बिरला,श्रद्धा,पूजा डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस
तृतीय- कार्तिक और विक्की जलोदिया ,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
प्रथम- साक्षी डाबी,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज
द्वितीय- कार्तिक और विक्की जलोदिया ,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
तृतीय- विकास जाटव इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फॅार्मेसी
मोदी@20 पुस्तक के अनावरण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
11th September, 2022
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए भगवान का सबसे बड़ा वरदान है। प्रधानमंत्री श्री मोदी असाधारण एवं अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके कुशल नेतृत्व में भारत ने विश्व में नई ऊँचाइयां प्राप्त की है। उनके नेतृत्व में देश का मान-सम्मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। हर दिशा में तेजी से उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पों को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश में तेजी से कार्य हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में आयोजित मोदी@20 पुस्तक के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस पुस्तक का अनावरण किया। यह पुस्तक 22 विषय विशेषज्ञों, प्रसिद्ध पेशेवर, व्यक्तित्व और बुद्धिजीवी, के विचारों और अनुभवों का एक संकलन है। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मौघे, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा विधायकगण श्रीमती मालिनी गौड, श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री सत्यनारायण सतन, श्री सावन सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, श्री तेज बहादुर सिंह, श्री राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री गोपी नेमा, श्री मधु वर्मा भी मौजूद थे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,असिस्टेंट डीन आईआईडीएस डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा,इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर,समाजसेवी डॅा.अनिल भंडारी,पर्यावरणविद् डॅा. जनक पलटा मगिलिगन मौजूद थी।
Our Institutions
Malwanchal University
Index Medical College, Hospital & Research Center
Index Institute of Dental Sciences
Index Nursing College
Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
Department of Pharmacy
Index Institute of Pharmacy
Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
-
Department of Management
-
Institute of Agricultural Sciences
Ph.D.
Other Courses