Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

नेशनल मेडिकल कमीशन और नेशनल मेडिको आर्गेनाइजेशन द्वारा रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज के टीचर्स की मीटिंग का आयोजन

14th July, 2024

नेशनल मेडिकल कमीशन और नेशनल मेडिको आर्गेनाइजेशन द्वारा रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज के टीचर्स की मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें मालवांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ संजीव नारंग, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल, वाईस डीन डॉ प्रेम न्याति, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ स्वाति प्रशांत, डॉ राहुल तनवानी, डॉ अमित कटलाना, डॉ सुधीर मौर्या, डॉ रोमी श्रीवास्तव और डॉ रामनाथ सम्मिलित हुये. इस कार्यक्रम में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ राहुल तनवानी ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में किये गए नये कार्य और कॉलेज की स्किल्स लैब के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया, जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की. इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया और चांसलर गौरी सिंह भदौरिया ने हर्ष व्यक्त किया है.


“एक पेड़ मां के नाम”अभियान में इंडेक्स और अमलतास समूह के छात्रों और शिक्षकों ने पौधारोपण किया

14th July, 2024

“एक पेड़ मां के नाम”अभियान में इंडेक्स और अमलतास समूह के छात्रों और शिक्षकों ने पौधारोपण किया

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,अरविदों मेडिकल कॅालेज,एमजीएम मेडिकल कॅालेज के डॅाक्टर्स ने निभाई स्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रविवार को इंदौर के रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाने का अभियान में इंदौर ने विश्व रिकॅार्ड अपने नाम किया। “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,मंत्री तुलसीराम सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई लोगों ने पौध-रोपण किया। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया था। कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एवं अपनी धरती माता को हरा-भरा रखने के लिये एक पेड़ अवश्य लगाएं और इनकी रक्षा का संकल्प भी लिया। इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी,अमलतास यूनिवर्सिटी,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और डॅाक्टर्स के साथ कर्मचारियों ने एक हजार से अधिक की संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेवती रेंज पर सब जोन 84 और 11 में इंडेक्स और अमलतास समूह छात्रों द्वारा पौधारोपण किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक वृक्ष लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश शासन के नाम बना। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

इंदौर के मेडिकल कॅालेजों ने निभाई स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रेवती रेंज पर “एक पेड़ मां के नाम”अभियान में हजारों की संख्या में इंदौर के हर संगठन, समाज, संस्थान से बड़ी संख्या में लोगों ने पौधारोपण कर विश्व रिकॅार्ड अपने नाम किया। इस महाअभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थान, अस्पताल और डॅाक्टर्स के का महापौर कार्यालय,नगर निगम और प्रशासन की टीम का सहयोग रहा है। महापौर कार्यालय द्वारा इंदौर से स्वास्थ्य समन्वयक डॅा.अनिरुद्ध सिरोठिया और डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा के मार्गदर्शन में इंदौर के तीन मेडिकल कॅालेज और अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॅालेज से एडिशनल डायरेक्टर डॅा.आर सी यादव,लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर अरविंदों मेडिकल कॅालेज राजीव सिंह,श्री नीरज के साथ एमजीएम मेडिकल कॅालेज एवं कोकिलाबेन अस्पताल ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। रेवती रेंज पहाड़ी पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल व अरविदों मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल द्वारा आपातकालीन सुविधाएं और एंबुलेंस के साथ डॅाक्टरों की टीम उपलब्ध थी।वीवीआईपी स्वास्थ सेवा की जिम्मेदारी एमजीएम मेडिकल कॅालेज द्वारा उपलब्ध कराई गई।


इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में पावनखिंड बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

13th July, 2024

युवा डॅाक्टरों ने जाना पावनखिंड का वैभवशाली इतिहास

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में पावनखिंड बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी मेंपावनखिंड बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर एमबीबीएस के छात्रों ने कविता,गीतों के जरिए मराठा योद्धाओं के गौरवशाली पावनखिंड के इतिहास को बयां किया। इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि भारत को मुगल साम्राज्य से मुक्ति दिलाने के लिए महाराष्ट्र के पन्हालगढ़ से विशालगढ़ तक 52 किमी की दौड़ वीर शिवाजी ने दुर्गम रास्ते को तय करते हुए बरसाती रात्रि के कुछ घण्टों में पूरी की थी। वे गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच गए थे, लेकिन रास्ते में मुग़ल सेना से लड़ते हुए 300 मराठा सैनिकों ने बलिदान दिया। मराठा योद्धाओं बाजी प्रभु देशपांडे और संभू सिंह जाधव के साथ बीजापुर सल्तनत के सिद्दी मसूद के खिलाफ 13 जुलाई 1660 को कोल्हापुर शहर के पास विशालगढ़ किले के आसपास के क्षेत्र में एक पहाड़ी दर्रे पर हुई आखिरी लड़ाई थी इसमें मराठा सेना की कमान बाजीप्रभु देशपांडे के हाथ में और आदिलशाही फौज़ की कमान सिद्दी जौहर (सिद्दी मसूद) के हाथ में थी।इस युद्ध में बाजीप्रभु देशपांडे का मुख्य लक्ष्य था शिवाजी के सुरक्षित विशालगढ़ किले पहुँचने तक आदिलशाही सेना को रोके रखना और आदिलशाही सेना का लक्ष्य था किसी तरह से शिवाजी को पकड़ना।कार्यक्रम में मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल सहित वरिष्ठ शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डीन डॅा।जीएस पटेल ने कहा कि पावनखिंड के साथ आज के युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने की जरूरत है। शिक्षा के साथ हमें भारत के वैभवशाली इतिहास की भी पूरी जानकारी होना चाहिए। आर्यन शिवहरे,रिद्धि रघुवंशी,वैभव तोमर,आयुष जायसवाल,अवीर यादव आदि छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।


Notice Board