Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल मालवांचल यूनिवर्सिटी डिजाइन थिंकिंग पर सेमिनार
14th June, 2024
डिजाइन थिंकिंग में नए विचार से बन रहे कामयाब स्टार्टअप
इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल मालवांचल यूनिवर्सिटी डिजाइन थिंकिंग पर सेमिनार
इंदौर। इंडेक्स डिपार्टमेंट आफ फिजियोथेरेपी एंड पैरामेडिकल मालवांचल यूनिवर्सिटी डिजाइन थिकिंग पर सेमिनार आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो.योगिता रावत ने छात्रों को डिजाइन थिंकिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजाइन थिंकिंग एक प्रक्रिया मात्र नहीं है। यह सोचने का एक बिल्कुल नया तरीका खोलती है। इससे नई मानसिकता को लागू करने के साथ उसका व्यावहारिक तरीकों से उपयोग करने में मदद मिलती है। प्रो.रावत ने बताया कि आज अमेजन फ्लिपकार्ट से लेकर कई ऐसे बड़ी कंपनियों है जिसके कोई स्टोर नहीं लेकिन अपनी डिजाइन थिंकिंग के जरिए दुनियाभर के उत्पादों को बेच रही है। डिजाइन थिंकिंग यह सिखाती है कि कोई संसाधन नहीं लेकिन हम स्टार्टअप और थिंकिंग के जरिए एक बिलेनियर कंपनी बन सकते है। आपका नया विचार ही डिजाइन थिंकिंग कहलाता है। आज भारत चीन और जापान के मुकाबले सबसे बड़ा युवा देश है। यहां युवा सोच ही मिलेनियर क्लब में हर दिन अपना और देश का नाम रोशन केवल डिजाइन थिंकिंग के कारण कर रहे है। डिजाइन थिंकिंग में नए विचार से बन रहे कामयाब स्टार्टअप भी बन रहे है।
कामयाब इंसान बनने के लिए खुद को कंफर्ट जोन से बाहर लाना होगा
उन्होंने बताया कि डिजाइन थिंकिंग का सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज हर बच्चा अमीर बनना चाहता है। कोई भी अपने कंफर्ट जोन से बाहर नहीं आना चाहता है। यदि आपको कामयाब इंसान बनना है तो सबसे पहले खुद को कंफर्ट जोन से बाहर लाना होगा। उन्होंने बताया कि डिजाइन थिंकिंग तकनीक और नीतियां व्यवसाय के हर स्तर पर होनी चाहिए। इसमें एक क्रॉस-फ़ंक्शनल टीम बनाने के लिए विभिन्न विभागों के सहकर्मियों को शामिल करना चाहिए जो विभिन्न विशेषज्ञताओं से ज्ञान और अनुभव का उपयोग कर सकें। प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना एवं आईक्यएससी डायरेक्टर डॅा.रोली अग्रवाल ने मुख्य वक्ता प्रो.योगिता रावत को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने कार्यक्रम की सराहना की।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में पहली बार हुआ नेत्रदान
13th June, 2024
नेत्रदान का संकल्प पूरा किया
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में पहली बार हुआ नेत्रदान
इंदौर। नेत्रदान सभी दानों में सर्वश्रेप्ठ है इसी कथन को सार्थक करते हुऐ, राजेश सेधव पटेल जी ने अपने पिताजी की अंतिम इच्छाअनुसार उनका नेत्रदान करवाया । इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में कई देहदान किए गए लेकिन पहली बार नेत्रदान भी किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में कमल सिंह सेधव आयु 65 वर्प निवासी चापड़ा तहसील बागली जिला देवास जो की किसान थे ।उन्हे दिनांक 12.06.2024 को रात्रि मे हॉर्ट अटैक आया था जिन्हें इंडेक्स हॉस्पिटल में दिनांक 12.6.2024 को भर्ती करवाया और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । उनके दोनो पुत्रो राजेश पटेल व सुरेन्द्र पटेल ने अपने पिताजी की नेत्रदान का विचार किया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के देहदान अधिकारी राज गोयल और जीतू बगानी (जो कि मुस्कॉन गुप के सदस्य है )से विचार विर्मश किया। शंकरा आई बैंक से बात कर नेत्रदान करवाया। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जी.एस पटेल व आर.सी यादव जी ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने मृतक के परिजनो और उनके परिवार की सरहाना की।
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों का सम्मान
12th June, 2024
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्रों का सम्मान
कन्नौद क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों के 12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान
इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कन्नौद कन्या उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कन्नौद,लोहरदा,कांटाफोड़ क्षेत्र के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि आशीष शर्मा विधायक खातेगांव ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है। मेहनत और लगन से आप जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते है। मेधावी छात्रों द्वारा अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन करने पर सभी को बधाई दी। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि परीक्षा हो या करियर हर क्षेत्र में तभी सफल हो सकते है जब आपके लक्ष्य निर्धारित हो। इसके लिए आपको कब क्या करना इसका निर्धारण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी द्वारा वर्तमान मे संचालित कोर्सस के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की. यूनिवर्सिटी द्वारा बी. ए., एम.ए, बी. कॉम,एम.कॉम बी.एससी,एमएससी, बी. एससी एग्रीकल्चर, बी.बीए, एम.बीए. बी.लिब, एम. लिब, कोर्सस प्रदान किये जा रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, एच आर डायरेक्टर रूपेश वर्मा के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी से डॉ. शिवम वर्मा, प्रो. अजय गौड़ ,प्रो.सार्थक चौरसिया डॉ अश्विनी यादव, श्री विजय पाल सिंह,अजित पांडे, मोहन सिंह, मोहम्मद शेरू मंसूरी , विशेष रूप से उपस्थित थे.संचालन अभय खेर द्वारा किया गया और आभार डॉ सारिका जिंदल द्वारा किया गया।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses