Common Activities / Events of Malwanchal University
इंदौर आईआईडीएस में दंत चिकित्सा शिविर में लोगों को किया गया जागरूक
03rd April, 2023
इंदौर आईआईडीएस में दंत चिकित्सा शिविर में लोगों को किया गया जागरूक
इंदौर। इंडेक्स समूह द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर के जरिए मरीजों को बेहतर इलाज और सेवाएं दी जा रही है। मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस (आईआईडीएस) दंत शिविर का आयोजन ग्राम कम्पेल में किया गया। शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ्य शिविर के साथ आईआईडीएस के शिविर में दांतों का इलाज किया गया। इसमें मरीजों को दांतों के सही देखभाल की जानकारी भी दी गई।
ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर रहा है। डॅाक्टरों ने मरीजों को दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में बताया। मरीजों को बताया कि हर व्यक्ति को छह माह में एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक से दांतों की जांच करानी चाहिए। यदि हमारे दांत ठीक है तो हम पूर्ण स्वस्थ रह सकते हैं। आईआईडीएस में आयोजित शिविर में एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॅा.सतीश कंरदीकर,वाइस डीन डॅा.रोली अग्रवाल,एचओडी डॅा.सुर्पणा गांगुली और डॅा.चिन्मय व्यास,अमिता सिंह उपस्थित थे।
-
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
07th April, 2023
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जहां पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न संदेशों के जरिए बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी दी। इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस में मरीजों को डॅाक्टर्स ने दांतों के बेहतर देखभाल के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर डॅाक्टरों ने बताया कि दांतों की सही देखभाल के जरिए ही आपका स्वास्थ्य बेहतर रह सकता है। किसी भी तरह की वस्तु का सेवन करते है तो उसके लिए बेहतर दांत होना सबसे ज्यादा जरूरी है। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम किस्ट्रोफर,डॅा.मागेश कुमार,डॅा. अंशुमन स्वामी,डॅा.देंवाशु और डॅा. पूनम तोमर राणा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के कार्यक्रम की सराहना की।
इंडेक्स अस्पताल में मरीजों को मिला संजीवनी योजना का साथ
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इंडेक्स अस्पताल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर इंडेक्स अस्पताल में हर बीमारी का सर्वोत्तम एवं किफायती उपचार देने के लिए इंडेक्स संजीवनी योजना की शुरूआत इंडेक्स अस्पताल द्वारा की गई है।इंडेक्स समूह इंदौर और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।इस योजना के जरिए सभी मरीजों को किफायती दरों इलाज और विभिन्न जांचों पर 50 प्रतिशत तक का विशेष डिस्काउंट सीमित समय तक दिया जा रहा है। इससे 40 से अधिक गांवों के साथ इंदौर के मरीजों को इलाज का एक बेहतर विकल्प मिल रहा है। इसमें एंजियोग्राफी,जोड़ प्रत्यारोपण,ब्रेस्ट कैंसर,ब्रेन ट्यूमर सर्जरी तक किफायती दरों पर उपलब्ध करा रहे है। इसमें सामान्य प्रसव के लिए केवल 5 हजार रु और आईवीएफ सेंटर द्वारा 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। इसमें एक्सरे मात्र 300 रु,सोनोग्राफी मात्र 500 रु,एमआरआई 4 हजार रु,इको 1200 रु,डायलिसिस मात्र 900 रुपए में किया जा रहा है।
-
-
नर्सिंग के छात्रों ने सेवा और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली
13th April, 2023
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल विश्वविद्यालय में बीएससी नर्सिंग न जी.एन.एम. प्रथम वर्ष की प्रवेशित बैच 2022-23 के विद्यार्थियों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया और मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एन के त्रिपाठी,प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने सभी नए विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि आप नर्सिंग के क्षेत्र को चुना है इस क्षेत्र में आपके शिक्षा के साथ आपके सेवा करने की भावना भी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। कर्तव्य निष्ठा के साथ आप सभी विद्यार्थियों को नर्सिंग के क्षेत्र में कार्य करना होगा। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन द्वारा विद्यार्थियों को सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा से मरीजों की सेवा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल उपस्थित थे। संचालन डॅा.रीना ठाकुर व डॅा.बिदयानी देवी ने किया। आभार डॅा. पायल शर्मा ने माना।