Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आईएमए की प्रदेश स्तरीय क्विज की कॉम्पीटिशन

28th June, 2024

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आईएमए की प्रदेश स्तरीय क्विज की कॉम्पीटिशन

छात्रों ने दिए मेडिकल से जुड़े सवालों के जवाब

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए),मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क मप्र द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इसी के अंतर्गत मप्र के सभी मेडिकल कॅालेज में क्विज कॉम्पिटिशन आयोजित की गई। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के 300 से अधिक छात्रों ने प्रदेश स्तर क्विज कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।परीक्षाओं के साथ पीजी कोर्स की तैयारी के लिए क्विज कॉम्पिटिशन काफी मददगार साबित होती है। इसी उद्देश्य से यह कॉम्पिटिशन प्रदेशभर के मेडिकल यूजी छात्रों के लिए की जा रही है। इसमें मेडिकल की सभी कोर्स से जुड़े क्विज कॉम्पिटिशन ऑनलाइन में पूछे गए। प्रदेशभर में बड़ी संख्या में छात्रों ने इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।इसमें रैंक के आधार पर विजेता टीम को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में विभिन्न मेडिकल कॉलेज की टीमों के साथ शामिल होने का मौका मिलेगा। डॉक्टर्स डे पर प्रदेश स्तर पर क्विज कॉम्पिटिशन आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ.संजीव नारंग,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॅा.जीएस पटेल,वाइस डीन डॉ.प्रेम न्याती उपस्थित थे। कॉम्पिटिशन मेडिकल छात्र हर्ष भदौरिया,अपूर्व यादव,युगंधर हिंगोले,ऋतिक रघुवंशी द्वारा संचालित की गई।


विश्व नशा दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

26th June, 2024

हम सभी की जिम्मेदारी हम साथ मिलकर इस शहर को नशे से मुक्त करे

विश्व नशा दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इंदौर।देश में हर वर्ष 26 जून को नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। जहां नशे के खिलाफ सरकार द्वारा चलाई जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत अलग-अलग आयोजन इस दिन होते हैं। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शहर के रामनगर स्थित रविदास धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामगुलाम राजदान, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
वही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर कहा कि हम सबको रोज श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ताकि हमारे दिमाग में नशे की बात नहीं आए, और हम सब स्वस्थ रह सके। चिकित्सक डॉ रामगुलाम राजदान ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में पीड़ितों परीक्षण किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ने कहा कि शहर में आज नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। आज हम सभी की जिम्मेदारी है की हम साथ मिलकर इस शहर को नशे से मुक्त करे।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने इस पहल की सराहना की।


मालवांचल यूनिवर्सिटी और भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के बीच एमओयू साइन

25th June, 2024

मालवांचल यूनिवर्सिटी और भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) के बीच एमओयू साइन

मालवांचल यूनिवर्सिटी के कृषि के छात्रों को मिलेगा आईसीएआर के साथ कृषि की उन्नत तकनीक सीखने का मौका

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान ने चिकित्सा शिक्षा के साथ अब कृषि के क्षेत्र में भी नई उपलब्धि प्राप्त की। मालवांचल यूनिवर्सिटी और भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान भारत सरकार (आईसीएआर) इंदौर केंद्र के बीच एमओयू हुआ। दोनों संस्थान अब कृषि के क्षेत्र की उन्नत तकनीकों से जुड़े प्रोजेक्ट पर साथ मिलकर काम करेंगे। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के छात्र और शिक्षकों को आईसीएआर के वैज्ञानिकों के साथ नॉलेज शेयरिंग करने का मौका मिलेगा। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के चांसलर गौरी सिंह भदौरिया,आईसीएआर के डायरेक्टर डॅा. के.एच. सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी शिक्षक और छात्रों को बधाई दी। एमओय़ू के अवसर पर कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,रिसर्च डायरेक्टर डॉ.लिली गंजू एवं आईसीएआर के वैज्ञानिक डॅा.मिलिंद रत्नपारखी,डॅा.महावीर शर्मा ने एमओयू के दस्तावेजों का आदान प्रदान किया।

भारत सरकार के कृषि से जुड़े कार्यक्रमों से जुडने का मौका मिलेगा

आईसीएआर के वैज्ञानिक डॅा.मिलिंद रत्नपारखी ने कहा कि कृषि की उन्नति से आज देश का विकास संभव है। आईसीएआर का उद्देश्य है कि कृषि शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को उन्नत तकनीकों से रूबरू कराए। इसी उद्देश्य के लिए हमने मालवांचल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू किया। इसमें छात्र और शिक्षकों को कृषि के साथ आईसीएआर की तकनीकों के साथ वैज्ञानिकों के रिसर्च प्रोजेक्ट , भारत सरकार के कृषि से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के डॅा.राजेंद्र सिंह,डॅा.शिवम वर्मा,अजय कुमार गौड़, रिसर्च टीम से साइंटिस्ट श्रुति शुक्ला,नेहा जायसवाल,दीपशिखा विनायक की टीम द्वारा आईसीएआर के साथ एमओयू से होने वाले फायदों के साथ संस्थान से जुड़े कृषि कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी,एच आर एवं आईक्यूएसी डायरेक्टर सहित शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।


Notice Board