Common Activities / Events of Malwanchal University
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
22nd May, 2023
इंडेक्स अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का इलाज और जांच
- पहले दिन बड़ी संख्या में मरीज इंडेक्स अस्पताल पहुंचे
- इंडेक्स अस्पताल 22 से 27 मई तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
- इंडेक्स अस्पताल जटिल ऑपरेशन व सर्वोत्तम इलाज के लिए इंदौर क्षेत्र में एकमात्र विकल्प
- मरीजों के लिए मॅाड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ हर प्रकार की मिलेगी सुविधाएं
इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत 22 मई से की गई। इसमें इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत 27 मई तक मरीजों को निःशुल्क इलाज और जांच की सुविधा मिल रही है।पहले दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज और जांच के लिए इंडेक्स अस्पताल पहुंचे। इस शिविर में आईपीडी के जरिए सभी भर्ती मरीजों की पैथोलॅाजी जांच और सभी प्रकार का इलाज ऑपरेशन आदि निःशुल्क (दवाईयां और इम्प्लांट को छोड़कर) किया जा रहा है। इंदौर में मौजूद सभी अस्पतालों की तुलना में इंडेक्स अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन,एमआरआई भी निःशुल्क की जा रही है।इसी के साथ सभी तरह की खून,पेशाब,ईसीजी,सोनोग्राफी आदि निःशुल्क की जा रही है। इंदौर क्षेत्र के कई मरीजों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में इंडेक्स संजीवनी योजना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत की गई। इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खासतौर पर इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। यहां हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों का भी उपचार कर रहे जो इंदौर के बड़े अस्पतालों में जाने में सक्षम नहीं है। हमारे जिम्मेदारी है कि हम इंडेक्स संजीवनी योजना के जरिए ऐसे मरीजों को भी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सर्विसेस दे जो महंगा इलाज का खर्च करने में सक्षम नहीं है।
सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के साथ मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स अस्पताल में कैंसर,ह्दय रोग,जोड़ प्रत्यारोपण,ह्डडी रोग,मस्तिष्क से लेकर कई तरह के रोगों और जटिल ऑपरेशन पर विशेष छूट दी जा रही है। इंडेक्स संजीवनी योजना के अस्पताल में अलग से काउंटर बनाएं। इससे शासकीय योजनाओं के बिना भी मरीज आसानी से इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसमें आईपीडी में सभी भर्ती मरीजों के लिए सभी पैथोलॅाजी जांचे (बाहरी जांच छोड़कर) निःशुल्क होगी। इसमें समस्त इलाज और ऑपरेशन आदि ( दवाईयां एवं इम्प्लांट छोड़कर) निःशुल्क किया जाएगा। इंडेक्स अस्पताल में सीटी स्कैन ,एमआरआई भी निःशुल्क की जा रही है। इसमें आईसीयू,एमआईसीयू जैसे आकास्मिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस के साथ मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। इसमें योजना में ओपीडी के समस्य बाह्य मरीजों के लिए सीबीसी,यूरीन,ब्लड शुगर,ब्लड ग्रुप,ईसीआर),ईसीजी,एक्स- रे,सोनोग्राफी आदि निःशुल्क की जाएगी।
Two Day Implant Workshop
22nd and 23rd May, 2023
Index Institute of Dental Sciences under the aegis of Malwanchal University organized a two day Implant workshop on the 22nd and 23rd of May, 2023
Department of Prosthodontics and Crown & Bridge and Department of Periodontology of Index Institute of Dental Sciences under the aegis of Malwanchal University organized a two day Implant workshop on the 22nd and 23rd of May, 2023. Dr. Shaleen Khetarpal, Assoc. Prof. from GDC shared his expert wealth of knowledge being the guest speaker for this 2 day workshop. The session for Day 1 started with an inaugral ceremony followed by a keynote lecture on Full mouth implant rehabilitation. Live surgical demonstration with the help of audio-visual relay was organised on a case of Full mouth rehabilitation in which multiple dental implants were placed. More than 100 participants enrolled from different institutions. The participants included many esteemed faculties, clinical practitioners and Post Graduate students from various institutes. The second day of the workshop commenced with the lecture on Direct and indirect Sinus lift by Dr. Shaleen Khetarpal which was then followed by live surgery on patients of direct and indirect Sinus lift. This entire workshop was conducted under the valuable guidance of Shri Suresh Singh Bhadoria, Chairman, Index Group and Shri Mayankraj Singh Bhadoria, Vice-Chairman, Index Group. The chief advisors were Shri N. K. Tripathi, Vice Chancellor, Malwanchal University, Dr. M. Christopher, Registrar, Malwanchal University and Dr. Satish Karandikar, Dean, IIDS. The organizing committee of this knowledgeable workshop was headed by Dr. Rajeev Srivastava, Director Post Graduate Studies, Prof & Head, Department of Prosthodontics, IIDS and Dr. Magesh Kumar, Prof & Head, Department of Periodontology, IIDS. The workshop ended with a Vote of Thanks delivered by Dr. Rajeev Srivastava.
Index Institute of Dental Sciences, Malwanchal University organized World No Tobacco day
31st May, 2023
Index Institute of Dental Sciences , Malwanchal University organized World No Tobacco day on 31st May 2023.Department of Public Health Dentistry Screening camp was organised at Khajrana, Indore where pamphlets explaining the ill effects of tobacco was distributed. event conducted under the valuable guidance of Shri Suresh Singh Bhadoria, Chairman, Index Group and Shri Mayankraj Singh Bhadoria, Vice-Chairman, Index Group. The chief advisors were Shri N. K. Tripathi, Vice Chancellor, Malwanchal University, Dr. M. Christopher, Registrar, Malwanchal University and Dr. Satish Karandikar, Dean, IIDS. Lecture explaining the WHO theme for World No Tobacco day 2023 and elaborating the ill effects of tobacco and oath taking ceremony on No tobacco use was organised in the Auditorium of Index Institute of Dental Sciences for students, teaching and non teaching staff of IIDS.Department of Public Health Dentistry under the able guidance of Dr Poonam Tomar Rana by conducting the following activities.
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses