Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ दे रहे सेवाएं

13th September, 2023

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर समय तैयार इंडेक्स समूह

विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ दे रहे सेवाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से इंदौर में एक बड़ी पहल होने जा रही है। इस दिन से इंदौर की दो विधानसभाओं क्षेत्र क्रमांक 2 व 3 से स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत होने जा रही है। विधायक रमेश मेंदोला व आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र 2 और 5 में स्वास्थ्य शिविर के साथ घर-घर पहुंचकर मरीजों की जांच की जा रही है। इसके तहत विधानसभा में आने वाले एक-एक घर के एक-एक सदस्य की न केवल स्वास्थ्य कुंडली बनेगी, बल्कि उनका नि:शुल्क इलाज भी होगा। इंडेक्स समूह भी इस महाअभियान का हिस्सा बना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच कर रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडशिनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान की सराहाना की। इंदौर शहर में रक्तदान महाशिविर के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इंदौर शहर के हर महाअभियान में इंडेक्स समूह की भागीदारी और सहयोग भी इस तरह जारी रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विस क्षेत्र 2 और 3 से होगी स्वस्थ इंदौर मिशन की शुरुआत

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में 9 सितम्बर से स्वस्थ इंदौर की शुरुआत होगी। 15 सितंबर तक दोनों विधानसभा के पांच-पांच वार्डों में स्थानीय डॉक्टर, निजी अस्पताल का स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता स्वास्थ्य दूत बन घर-घर जाएंगे। एक-एक सदस्य का हाइट-वैट, ब्लड टेस्ट होगा। सभी का मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये रिकॉर्ड बनेगा। प्राथमिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बीमारी वालों का इलाज शुरू होगा। जिन्हें गंभीर या ज्यादा बीमारी के लक्षण हैं, उनकी अलग से स्क्रिनिंग होगी।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शिविर लगाया जाएगा। इसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। इनमें कैंसर, हृदय, किडनी, लिवर आदि के विशेषज्ञ डॉ. और सर्जन रहेंगे। इस प्रकल्प के समन्वयक नीरामया सेवा फाउंडेशन के संचालक रामेश्वर नाइक होंगे।


मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस द्वारा हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

14th September, 2023

हिंदी भाषा भारत की एकता और विविधता का प्रतीक

मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस द्वारा हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

हिंदी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल सांइसेस द्वारा हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।हिंदी दिवस पर इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों को इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने कहा कि हिंदी भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है। हिंदी भाषा देशभक्ति संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है। भारत की पहचान विदेशों में हिंदी से है। भारत के हर कोने में हिंदी बोली जा रही है।विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी की वैश्विक पहचान बन चुकी है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। रूस, अमेरिका, फिजी, श्रीलंका, मॉरीशस, केन्या सहित अनेक देशों में हिंदी की पढ़ाई हो रही है। मध्यप्रदेश में अब चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई की शुरुआत भी हिंदी भाषा में की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हिंदी निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। संचालन डॉ.शिवानी शर्मा ने किया।


इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रिवेंशन आफ सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर सेमिनार

15th September, 2023

उत्पीड़न छुपाना ही उत्पीड़न को बढ़ाने का एक बड़ा कारण

परिवार में महिला और बच्चों के बदलते व्यवहार पर रखे नजर

-इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी में प्रिवेंशन आफ सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर सेमिनार

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रिवेंशन आफ सेक्सुअल हैरेसमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीएस दिविजा दवे ने इंडेक्स समूह संस्थान के छात्रों को सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुड़े हर मुद्दे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल हैरेसमेंट) आज केवल एक मुद्दा नहीं बल्कि किसी महिला और बच्चे की जिंदगीं का सबसे बुरा दौर है। आज सबसे बड़े शर्म की बात तो ये है कि कुछ महिलाएं और बच्चे आए दिन सेक्सुअल हैरेसमेंट से होकर गुजरते हैं। यौन उत्पीड़न के जितने केस हमारे समाज में सामने आते हैं, उससे कहीं ज्यादा केस सामने आने ही नहीं दिए जाते हैं। यौन उत्पीड़न के मामले को अंदर ही दबा देने के कई कारण हैं, जिसमें समाज में बेइज्जती, उत्पीड़न के बाद मिलने वाली धमकी इन सभी कारणों से कई बार ये मामले दबा दिए जाते हैं। इस मामले को छुपाना ही उत्पीड़न को बढ़ाने का एक बड़ा कारण है।भारत में महिलाओं के साथ वर्क प्लेस पर भेदभाव जारी है। कंस्ट्रक्शन, कृषि और आईटी,हेल्थ सेक्टर में मजदूरी और घरों में बाई का काम करने वाली महिलाएं आज भी यौन उत्पीड़न और अपशब्दों का सामना कर रही हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि इनकी रोकथाम के लिए बने कानूनों का इस्तेमाल बहुत कम किया जा रहा है।

पहली काउंसलिंग परिवार को खुद ही करना चाहिए

मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चासंलर डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि देश में वर्क प्लेस पर महिलाओं का यौन उत्‍पीड़न रोकने के लिए 2013 में कानून बनाया गया था। इसे पोश एक्ट यानी प्रिवेंशन ऑफ सेक्सुअल हैरेसमेंट कहा जाता है। भारत में वर्क-प्लेस पर जिन महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है, उनमें ज्यादातर गरीब और पिछड़े तबके की महिलाएं हैं। उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की कई बार मौत हो जाती है।चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने कहा कि बच्चों के बदलते व्यवहार पर खासतौर पर अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए। यदि वह सेक्सुअल हैरेसमेंट के शिकार हो रहे है उनकी पहली काउंसलिंग परिवार को खुद ही करना चाहिए। उनसे हर मुद्दे पर उनसे पूरी जानकारी लेना सबसे पहले जरूरी है। इसी के साथ महिलाओं को ही इसके रोकथाम के लिए आवाज उठानी होगी। बहुत सी महिलाएं अपने साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर चुप रहती हैं, उन्हें भी इसका विरोध करना चाहिए और न्याय के लिए प्रयास करना चाहिए। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर.एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,क्वालिटी एंड एक्रेडिटेशन सीईओ डॅा.ज्योति घसोलिया,डॅा.सुधीर मौर्या उपस्थित थे।


Notice Board