Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की एनएसएस के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
13th August, 2024
एनएसएस छात्रों ने किया हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से बॉल का छिड़काव
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की एनएसएस के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया। इसी के अंतर्गत अब इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सीड बॉल का छिड़काव विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (एनएसएस) के छात्रों द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पर्यटक नेमावर रोड़ आठ मील के क्षेत्रों में सीड बॉल का छिड़काव शुरू किया गया। गुलमोहर, शीशम,नीम, अमरूद, पीपल, आदि के 500 से अधिक सीड बॉल का अलग अलग जगहों पर छिड़काव किया जा रहा है। एनएसएस के छात्रों द्वारा आठ मील के क्षेत्र में हरियाली को बढ़ाने के लिए यह काम किया जा रहा है़। दर्जनों प्रजातियों के पेड़ पौधों के बीज को सीड बॉल के रूप में छिड़काव सभी पहाड़ियों पर किया जा रहा है। हाथ के अलावे गुलेल से भी सीड बॉल का छिड़काव पहाड़ियों पर किया जा रहा है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा, इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनएसएस के निदेशक डॅा.विजेंद्र सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॅा. प्रभांशु व्यास,डॅा.नवीन जायसवाल,टिंवकल,साक्षी उपस्थित थे।
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज,एनएसएस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई
12th August, 2024
इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज,एनएसएस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई
मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा कम्पैल गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ''हर घर तिरंगा'' अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश किया। एनएसएस के कैडेट्स ने इस यात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने तिरंगे के सम्मान में शपथ ली।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा, इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनएसएस के निदेशक डॅा.विजेंद्र सिंह,कार्यक्रम अधिकारी डॅा. प्रभांशु व्यास,डॅा.नवीन जायसवाल,टिंवकल,साक्षी उपस्थित थे।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
12th August, 2024
रैगिंग एक छात्र का करियर नहीं जीवन कर देती है बर्बाद
एक छात्र के सपनों को तोड़ देती है रैगिंग
एंटी रैगिंग दिवस पर छात्रों ने समझे रैगिंग के दुष्परिणाम
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम
एंटी रैगिंग सप्ताह में 12 से 18 अगस्त तक सेमिनार,नुक्कड़ नाटक,स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार इंडेक्स समूह संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी द्वारा 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ रैगिंग मुक्त परिसर बनाना है। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में विद्यार्थियों को रैगिंग की भयावहता और इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम में सेमिनार, पोस्टर,नुक्कड़ नाटक एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र,शिक्षक और अभिभावकों को रैगिंग पर एक शार्ट व डाक्यूमेट्री फिल्म दिखाई।
रैगिंग के खिलाफ कठोर दंड के प्रावधान
इस अवसर पर एंटी रैगिंग कमेटी के चेयरमैन डॅा. वी.के.अरोरा ने बताया कि रैगिंग पढ़ाई को प्रभावित करता है और इससे कई बार विपरीत परिस्थिति पैदा हो जाती है। एक छात्र के जीवन को बर्बाद करने के साथ रैगिंग उसके सपनों को भी तोड़ देती है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवांचल यूनिवर्सिटी एक रैगिंग मुक्त परिसर है और यूनिवर्सिटी रैगिंग को एक गंभीर अपराध मानता है । रैगिंग में भाग लेने या उसे बढ़ावा देने के लिए सबसे कठोर दंड का प्रावधान है।इसमें यूजीसी ने इसके लिए अपनी ओर से सजा तय की है। रैगिंग में दोषी पाए जाने पर कॅालेज से निलंबित किया जा सकता है।छात्रवृत्ति समेत अन्य सरकारी सुविधाएं रोकी जा सकती हैं।परीक्षा का मूल्यांकन, एवं परिणाम रोका जा सकता है। हॉस्टल से निलंबित या निष्कासित एडमिशन भी रद्द हो सकता है। किसी एक संस्थान से निकाले जाने के बाद कहीं और एडमिशन पर प्रतिबंध संभव है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चैयरमेन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल य़ूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा. संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डीन डॅा.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने कार्यक्रम की सराहना की।
ये व्यवहार रैगिंग माना जाएगा
डॅा. वी.के.अरोरा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रैगिंग की रोकथाम के लिए क्या नियम बनाए गए जो सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए जानने जरूरी हैं।अगर संस्थान या हॉस्टल में किसी स्टूडेंट (छात्र या छात्रा) को उसके रंगरूप या पहनावे के आधार पर टिप्पणी की जाए और उसके स्वाभिमान को आहत किया जाए।
Our Institutions
Malwanchal University
Index Medical College, Hospital & Research Center
Index Institute of Dental Sciences
Index Nursing College
Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
Department of Pharmacy
Index Institute of Pharmacy
Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
-
Department of Management
-
Institute of Agricultural Sciences
Ph.D.
Other Courses