Common Activities / Events of Malwanchal University
Seminar on “Finance Management & Investment Opportunities For Beginners“
28th March, 2023
Time: 11:00am – 12:00pm
Venue : 4th floor Lecture hall, Index Hospital ,Medical College & Research Centre
Resource person: Mr .Anirudh Sharma Corporate Trainer &Buisness Development Officer in Arihant Capital Market Ltd .Indore
A Seminar on “Finance Management & Investment Opportunities For Beginners ”Index Department Of Physiotherapy & Paramedical Sciences under agis of Malwanchal University on 28/3/2023.
The seminar started with lightening of the lamp in which, Dr.Reshma Khurana, Principal, Index Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences, Our Resource person Mr Anirudh Sharma Corporate Trainer & Business Development Officer Arihant Capital Market Ltd.Dr Satish Karandikar ,Dean Index Dental College , Dr RamghulamRazdaan Pro Vice chancellor &HodPhyschiatryMalwanchal University . Further Floral welcome was doneby Dr.Reshma Khurana, Principal, Index Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences , Dr Arpita Mishra Assistant Professor & Dr Shivi Trivedi ssistant Professor Index Department Of Physiother.apy& Paramedical Sciences.
BPT, BMLT, DMLT and Pharmacy courses attended the seminar.
Keypoints under which session was done :-
- Introduction on investment & on stock market .
- Modes Of Training.
- Types of transaction.
- Magic of compounding.
- Impact of compounding in stock market.
- Benefits of early stage investment.
The overall session boosts the knowledge about financiak markets and investment opportunities for beginners.
Throughout the seminar students were interacted and asked all the queries about the evaluation.Some of the students give their feedback for an valuable session.The seminar conducted under the guidance of Dr.Reshma Khurana, Principal, Index Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences.
The seminar ended with vote of thanks by Dr Vaishali Patel Assistant Professor for an amazing and knowledgeable session.
Seminar was coordinated by Dr Vaishali Patel & Dr Shivi Trivedi , Assistant Professor, Index Department Of Physiotherapy & Paramedical Sciences Malwanchal Univesity, Indore.
Dr.Reshma Khurana present a momento to speaker Mr. Anirudh Sharma as a token of love and appreciation. Dr.Shivi Trivedi, Dr Arpita Mishra ,DrPayal Jain & all faculties of paramedical were present.
Department of Prosthodontics and Crown & Bridge and Department of Periodontology of Index Institute of Dental Sciences under the aegis of Malwanchal University organized a two day Implant workshop
22nd and 23rd May, 2023
Department of Prosthodontics and Crown & Bridge and Department of Periodontology of Index Institute of Dental Sciences under the aegis of Malwanchal University organized a two day Implant workshop on the 22nd and 23rd of May, 2023. Dr. Shaleen Khetarpal, Assoc. Prof. from GDC shared his expert wealth of knowledge being the guest speaker for this 2 day workshop. The session for Day 1 started with an inaugral ceremony followed by a keynote lecture on Full mouth implant rehabilitation. Live surgical demonstration with the help of audio-visual relay was organised on a case of Full mouth rehabilitation in which multiple dental implants were placed. More than 100 participants enrolled from different institutions. The participants included many esteemed faculties, clinical practitioners and Post Graduate students from various institutes. The second day of the workshop commenced with the lecture on Direct and indirect Sinus lift by Dr. Shaleen Khetarpal which was then followed by live surgery on patients of direct and indirect Sinus lift. This entire workshop was conducted under the valuable guidance of Shri Suresh Singh Bhadoria, Chairman, Index Group and Shri Mayankraj Singh Bhadoria, Vice-Chairman, Index Group. The chief advisors were Shri N. K. Tripathi, Vice Chancellor, Malwanchal University, Dr. M. Christopher, Registrar, Malwanchal University and Dr. Satish Karandikar, Dean, IIDS. The organizing committee of this knowledgeable workshop was headed by Dr. Rajeev Srivastava, Director Post Graduate Studies, Prof & Head, Department of Prosthodontics, IIDS and Dr. Magesh Kumar, Prof & Head, Department of Periodontology, IIDS. The workshop ended with a Vote of Thanks delivered by Dr. Rajeev Srivastava.
मालवांचल विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह संपन्न
10th April, 2023
मालवांचल विश्वविद्यालय मालवा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध
नई शिक्षा नीति से आज शिक्षा जगत में नए बदलावों का दौर
मालवांचल विश्वविद्यालय का 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह संपन्न
3 मानद उपाधि ,60 पीएचडी और 56 को स्वर्ण पदक के साथ 900 विद्यार्थियों को
मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 10 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। 10 अप्रैल को आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार ने विद्यार्थियों को पीएचडी,स्वर्ण पदक के साथ उपाधि प्रदान की। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के दौरान इंडेक्स समूह मालवांचल यूनिवर्सिटी ने जिस तरह समाज और प्रशासन के साथ सर्वोच्च योगदान दिया उसे हम कभी नहीं भूला सकते है। आज युवा शक्ति की यह धरोहर इंडेक्स समूह के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ है। आज चिकित्सा शिक्षा के बढ़ते प्रभाव का असर है कि आज विदेशों से भी लोग हमारे देश में इलाज के लिए आ रहे है। उन्होंने कहा कि मप्र पहला ऐसा राज्य है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई के सपने को साकार किया है। आज मप्र में हिन्दी में चिकित्सा पढ़ाई का एक नया दौर नई शिक्षा नीति के कारण देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के लिए यह दीक्षांत समारोह केवल एक समारोह नहीं बल्कि सपनों के पूरा होने का उत्सव है। आज कई वर्षों की मेहनत के बाद उनका बेटा या बेटी डाक्टर बनने के सपने को पूरा कर पाए है। हर अभिभावक ने मुश्किल से मुश्किल दौर को पूरा कर बच्चों के सपने को पूरा करने में मददगार की भूमिका निभाई है।
दीक्षांत समारोह की शुरुआत में अतिथियों द्वारा श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (केंद्रीय वस्तु सेवाकर के उप महानिदेशक), श्री विकास कुमार (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक),श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ आईएएस अधिकारी) को मानद उपाधि प्रदान की।
शिक्षा आपके लिए नींव का पत्थर
विशेष अतिथि श्री तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन) ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज बदलाव और विकास की दुनिया है उसमें शिक्षा आपके लिए नींव का पत्थर है। मालवांचल यूनिवर्सिटी मालवा में एक पहचान हासिल की। हमारे देश का अकेला प्रांत मप्र है यहां शिक्षा नीति का पालन यहां हो रहा है।आज हमारे देश का सौभाग्य है कि विश्व के पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारा नेतृत्व कर रहे है। हम विश्वगुरु बनने के सपने का साकार कर रहे है।
अब समाज को स्वस्थ बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
श्री भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) ने कहा कि दीक्षांत के बाद आपके जीवन का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। यह केवल एक डिग्री तक सीमित नहीं बल्कि आपको अब समाज को स्वस्थ बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। एमबीबीएस,नर्सिंग,डेंटल के साथ विभिन्न कोर्सेस में उपाधि प्राप्त विद्यार्थी के जीवन की नई परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आपको जीवन पर्यंत अध्ययन करना होगा तभी आप आपने कौशल को और बेहतर बना सकते है।
इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग,डेंटल,फिजियोथैरपी,एग्रीकल्चर,फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस,एमडी,एम एस जैसे पाठ्यक्रम है। वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि मध्यभारत के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षण संस्थान मालवांचल यूनिवर्सिटी से पढ़ने का सपना पूरा हुआ है। अब इस पढ़ाई को मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपयोग करने का समय आ गया है। आप अपने ज्ञान और कौशल के जरिए उपाधि और स्वर्णपदक प्राप्त करने में सफल हुए है। अब इसके बाद सभी की जिम्मेदारी है कि आप समाज के बेहतर स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी को निभाना है।
मालवांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री एन के त्रिपाठी ने बताया कि मालवांचल विश्वविद्यालय द्वितीय दीक्षांत समारोह में 900 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाना है। इसमें 500 से अधिक छात्रों को समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा उपाधि प्रदान की गई। 3 मानद उपाधि, 56 स्वर्ण पदक,60 पीएचडी प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थियों को उनके नए दौर की शुरूआत हुई है। दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस,नर्सिंग,पैरामेडिकल,फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए गए।
मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ. संजीव नारंग, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, इंडेक्स के डायरेक्टर श्री आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल,डीन डॉ. सतीश कंरदीकर,प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना,प्राचार्य डॉ. जावेद खान पठा एवं अन्य डिपार्टमेंट के डीन, प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses