Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

मालवांचल यूनिवर्सिटी के अऩुरूप कल्चरल फेस्ट में सचेत परंपरा के गीतों के थिरके युवा

6th April, 2024

डॅाक्टर बने अब समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी

मालवांचल यूनिवर्सिटी के अऩुरूप कल्चरल फेस्ट में सचेत परंपरा के गीतों के थिरके युवा

डिग्री के साथ मिला सचेत परंपरा के गीतों पर थिरकने का मौका

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और पैरामेडिकल फिजियोथैरेपी ग्रेजुएशन सेरेमनी के विद्यार्थियों को मिली डिग्री

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी के अनुरूप फेस्ट में शनिवार को एक ओर जहां डॅाक्टर बनने का जश्न था। इसी के साथ सचेत परंपरा के गीतों पर थिरकने का मौका भी इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों को मिला। अनुरूप कल्चरल फेस्ट की शाम बॉलीवुड गायकों के नाम रही। सिंगर सचेत और परंपरा की आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शकों देर रात तक इसका आनंद लेते रहे।इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और पैरामेडिकल कॅालेज की ग्रेजुएशन सेरेमनी दूसरे दिन 500 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री और 16 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी,इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,चांसलर गौरीसिंह भदौरिया,कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने सभी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर मप्र के पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी,समाजसेवी डॅा.अनिल भंडारी,पूर्व डीआईजी धमेंद्र सिंह चौधरी,इंटरनेशनल पैरास्विमर सत्येंद्र सिंह लोहिया, डॅा.दिगपाल धाकड़,विधु कुमार को मानद उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी नागरिकों को लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि डॅाक्टर बनने के साथ आपको समाज को स्वस्थ रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आप इस क्षेत्र अभिभावकों के साथ इंडेक्स समूह का नाम रोशन करें।

आपके हाथों आपके सपनों की डिग्री

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने कहा कि कोरोनाकाल के सबसे मुश्किल समय में आपने अपनी पढ़ाई को पूरा किया है। मेहनत और धैर्य की बदौलत आपके हाथों आपके सपनों की डिग्री आ गई है। यहां से आप देश के चिकित्सा जगत में अपनी नई पहचान कायम करने की शुरूआत कर रहे है। मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि एमबीबीएस की डिग्री के साथ भारत के हर नागरिक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाने का वक्त है। आज डिग्री के बाद आप देश के अलग-अलग अस्पतालों में अपनी सेवाएं देगें। आपके लिए भले ही एक गौरवशाली क्षण है लेकिन अभिभावकों के लिए यह एक भावुक पल है। पैरामेडिकल प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने कहा कि डिग्री के साथ अब आपकी पढ़ाई की असली परीक्षा शुरू हुई है। आप लोगों की जिम्मेदारी है कि आप इंडेक्स के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें।

विद्यार्थियों मिली डिग्री और गोल्ड मैडल

कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने बताया कि मालवांचल यूनिवर्सिटी में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग,डेंटल,फिजियोथैरपी,एग्रीकल्चर,फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस,एमडी,एम एस जैसे पाठ्यक्रम है। दो दिवसीय ग्रेजुएशन सेरेमनी में विभिन्न कोर्सेस के 900 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधि और 16 छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वरसिंह जोधाणा, इंडेक्स के डायरेक्टर आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, डायरेक्टर एचआर रूपेश वर्मा,इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस.पटेल,प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांतअन्य डिपार्टमेंट प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।


मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में फाइनल मुकाबले

4th April, 2024

अनुरूप में टीमों के बीच फाइनल में हुए रोमांचक मुकाबला

मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में फाइनल मुकाबले

5 अप्रैल को ग्रेजुएशन सेरेमनी में डेंटल और नर्सिंग के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज बना अनुरूप में ओवरऑल विजेता

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में फाइनल मुकाबलों में मेडिकल,नर्सिंग,पैरामेडिकल,डेंटल और फॅार्मेसी सहित विभिन्न कोर्सेस की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें फुटबॅाल,बॅास्केटबॅाल ,क्रिकेट (बॉयज) इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज ,क्रिकेट (गर्ल्स) में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज की टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की टीम विजेता रही। सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि आईडीसीए के सेक्रेटरी देवाशीष निलोसे,
आईडीसीए के ट्रेजरर सुबोध गुप्ता,
इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,प्रो वाइस चांसलर डॉ रामगुलाम राजदान,डीन मेडिकल डॅा.जीएस पटेल एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा ,असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॅा.राजेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। फाइनल मैच मैच में सभी टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित गई।

अनुरूप कल्चरल फेस्ट की शुरूआत आज

मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग ने कहा कि अनुरुप में 5 अप्रैल को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। 5 अप्रैल को अनुरूप में मालवांचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट की लांचिंग की जाएगी। इंडेक्स नर्सिंग और डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी । इस अवसर पर मानद उपाधि डॅा.अनिल भंडारी को प्रदान की जाएगी। इस अनुरूप कल्चरल फेस्ट में फैशन शो,डांस,सिंगिंग होगी।इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन,पैरामेडिकल प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना, अंजन हलदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।


इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज का फेयरवेल समारोह आयोजित

2nd April, 2024

कॅालेज की विदाई के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए नर्सिंग छात्र रहे तैयार

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज का फेयरवेल समारोह आयोजित

इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज में फेयरवेल समारोह पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छात्राओं ने हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर डांस कर कार्यक्रम का समा बांधा व खूब मनोरंजन किया।छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति छात्राओं ने पेश की। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को गीत संगीत के साथ एक शानदार विदाई दी। शिक्षकों ने छात्रों को विदाई समारोह में नए करियर और भविष्य की नई चुनौतियों से भी रूबरू कराया।छात्राओं में एक ओर जहां कार्यक्रम को लेकर उत्साह नजर आ रहा था, वहीं सीनियर की विदाई को लेकर उनके मन में थोड़ी उदासी थी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि नर्सिंग सेवा का क्षेत्र अब कॅालेज के बाद आपके लिए इस क्षेत्र में चुनौतियों के साथ कई अवसर भी मौजूद है। प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन ने कहा कि नर्सिंग में करियर की अपार संभावनाएं हैं। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज से कोर्स कर सैंकड़ों छात्राएं सरकारी तथा प्राइवेट नौकरी कर रही हैं, यहां तक कि कई छात्राएं तो विदेशों में भी विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत है। अब यहां से आपके जिम्मेदारी की एक नई शुरुआत हो रही है।
फेयरवेल समारोह में बी.एससी नर्सिंग से प्रदीप
मिस साक्षी डाबी और जीएनएम नर्सिंग से
कौशर खान व विजय चौहान मिस्टर एंड मिस फेयरवेल चुने गए। कार्यक्रम डॅा.रीना ठाकुर,डॅा.अनु वी कुमार,डॅा.बिद्यायनी देवी अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


Notice Board