Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा 12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान
12th July, 2024
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मान समारोह व करियर मार्गदर्शन शिविर में 12वीं के छात्रों को विशेषज्ञों ने दिए सुझाव
मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मान समारोह के साथ करियर मार्गदर्शन शिविर में शिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं के मेधावी छात्र बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा ने कहा कि 12वीं के बाद करियर का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। जहां अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार डिग्री कोर्स के लिए खुद को तैयार करना पड़ता है। विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य पर ध्यान देना जरूरी है। मेहनत और लगन से आप परीक्षा हो या करियर हर क्षेत्र में तभी सफल हो सकते है जब आपके लक्ष्य निर्धारित हो। इसके लिए आपको कब क्या करना इसका निर्धारण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा द्वारा वर्तमान में संचालित कोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यूनिवर्सिटी द्वारा बी. ए., एम.ए, बी. कॉम,एम.कॉम बीएससी,एमएससी, बी. एससी एग्रीकल्चर, बी.बीए, एमबीए. बी.लिब, एम. लिब, कोर्स प्रदान किये जा रहे है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, एच आर डायरेक्टर रूपेश वर्मा के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी से डॉ. शिवम वर्मा, प्रो. अजय गौड़ ,प्रो.सार्थक चौरसिया, डॉ अश्विनी यादव, विजय पाल सिंह,अजित पांडे, प्रो. सौम्या मालवीय, मोहन सिंह, विशेष रूप से उपस्थित थे।संचालन अभय खेर द्वारा किया गया और आभार डॉ सारिका जिंदल द्वारा किया गया।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा द रोल ऑफ न्यूट्रिशन इन मेडिसिन विषय पर सेमिनार
10th July, 2024
शाकाहार से कम होता है कैंसर और हृदय रोगों का खतरा
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा द रोल ऑफ न्यूट्रिशन इन मेडिसिन विषय पर सेमिनार
फिजिशियन कमेटी के किकस्टार्ट इंडिया कार्यक्रम विशेषज्ञ, पीएचडी डॅा. जीशान अली ने छात्रों को बताया शाकाहार का महत्व
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा द रोल ऑफ न्यूट्रिशन इन मेडिसिन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन के सेमिनार में मुख्य वक्ता फिजिशियन कमेटी के किकस्टार्ट इंडिया कार्यक्रम विशेषज्ञ, पीएचडी डॅा. जीशान अली ने पश्चिमी आहार के प्रभाव से जुड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए शाकाहारी भोजन के स्वास्थ्य लाभों के बारे में शिक्षित किया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ और खुश रहने के लिए शाकाहारी आहार को अपनाना सही तरीका हो सकता है। शाकाहारी भोजन एक पूर्ण आहार है, जो फाइबर, विटामिन सी और मैग्नीशियम से जुड़ा हुआ है। शाकाहारियों में कोलेस्ट्रॉल कम होता है, रक्तचाप कम होने के साथ हृदय रोगों का खतरा कम होता है। हमारे शरीर शाकाहारी भोजन पचाने में आसानी होती है। सब्जियां न केवल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए बल्कि पर्यावरण के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जीएस पटेल,एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन डॅा.आरती सहस्त्रबुद्धे,डाॅ.वी के अरोरा आदि शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फल और सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती
डॅा.जीशान अली कि मांसाहारी और फास्ट फूड पर केंद्रित पश्चिमी आहार तेजी से सब्जियों और फलियों से भरपूर पारंपरिक भारतीय व्यंजनों की जगह ले रहे हैं। कई देशों में मांसाहार के कारण मधुमेह और हृदय रोग जैसी आहार संबंधी बीमारियों की महामारी फैल रही है। चिकित्सकों की समिति का उद्देश्य चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ छात्रों और युवाओं को स्वस्थ पौधे-आधारित आहार के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।उन्होंने बताया कि फल और सब्जियां एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं जो कैंसर के जोखिम को कम करती हैं। इसलिए शाकाहारी लोगों को सामान्य आबादी की तुलना में कैंसर का खतरा कम होता है। रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट की खपत लगातार कोलोरेक्टल कैंसर के खतरे में वृद्धि से जुड़ी है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आज आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर आसमान छू रहा है, इसका एक कारण मीट और अन्य वसा का अधिक सेवन भी हो सकता है। इनको दूर करें और आप आसानी से अपने स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल के स्तर से खुश हो सकते हैं। शाकाहारी से मोटापा में कमी के साथ स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल का स्तर हृदय रोग से पीड़ित होने के आपके जोखिम को कम करेगा।डॅा.जीएस पटेल ने बताया कि शाकाहार आज सभी के लिए बेहतर विकल्प है। खानपान और जीवनशैली में बड़े बदलाव करने के लिए कई बात महत्वपूर्ण होती है।इसमें उपलब्धता,कीमत के साथ आप जीवनशैली या आहार को स्वीकार करने के लिए कितने तैयार है।
मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स समूह संस्थान के छात्र और शिक्षक 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' में होंगे शामिल
9th July, 2024
'एक पेड़ मां के नाम अभियान' में मालवांचल यूनिवर्सिटी में 11 हजार पौधरोपण का लक्ष्य
मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स समूह संस्थान के छात्र और शिक्षक 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' में होंगे शामिल
इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के महाअभियान के साथ जुड़ेंगे मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। इस महाअभियान के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी,इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 13 जुलाई को "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की शुरुआत की जा रही है। 5 हजार छात्रों के साथ 2 हजार से अधिक कर्मचारी और शिक्षक इस महाअभियान का हिस्सा होंगे।इसमें इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 11 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इस अभियान के तहत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ ,प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख ,इंदौर में 51 लाख पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एवं मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट,विशिष्ट अतिथि विधायक मधु वर्मा, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय उपस्थित रहेंगे। इंडेक्स समूह संस्थान के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,डीन डॉ.जीएस पटेल,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डायरेक्टर एच आर रुपेश वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस महाअभियान के साथ इंडेक्स मेडिकल कॉलेज,इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज,इंडेक्स डेंटल कॉलेज,इंडेक्स एग्रीकल्चर कॉलेज,इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ पैरामेडिकल एंड फिजियोथैरेपी,इंडेक्स होम्योपैथी कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट आर्ट्स एंड साइंस,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें डबल चौकी स्थित अर्बन हेल्थ केयर सेंटर और सात मील स्थित रुरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। महावृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक-से-अधिक पौधे रोपित कर राज्य को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी मेंपावनखिंड बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर एमबीबीएस के छात्रों ने कविता,गीतों के जरिए मराठा योद्धाओं के गौरवशाली पावनखिंड के इतिहास को बयां किया। इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि भारत को मुगल साम्राज्य से मुक्ति दिलाने के लिए महाराष्ट्र के पन्हालगढ़ से विशालगढ़ तक 52 किमी की दौड़ वीर शिवाजी ने दुर्गम रास्ते को तय करते हुए बरसाती रात्रि के कुछ घण्टों में पूरी की थी। वे गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच गए थे, लेकिन रास्ते में मुग़ल सेना से लड़ते हुए 300 मराठा सैनिकों ने बलिदान दिया। मराठा योद्धाओं बाजी प्रभु देशपांडे और संभू सिंह जाधव के साथ बीजापुर सल्तनत के सिद्दी मसूद के खिलाफ 13 जुलाई 1660 को कोल्हापुर शहर के पास विशालगढ़ किले के आसपास के क्षेत्र में एक पहाड़ी दर्रे पर हुई आखिरी लड़ाई थी इसमें मराठा सेना की कमान बाजीप्रभु देशपांडे के हाथ में और आदिलशाही फौज़ की कमान सिद्दी जौहर (सिद्दी मसूद) के हाथ में थी।इस युद्ध में बाजीप्रभु देशपांडे का मुख्य लक्ष्य था शिवाजी के सुरक्षित विशालगढ़ किले पहुँचने तक आदिलशाही सेना को रोके रखना और आदिलशाही सेना का लक्ष्य था किसी तरह से शिवाजी को पकड़ना।कार्यक्रम में मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल सहित वरिष्ठ शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। डीन डॅा।जीएस पटेल ने कहा कि पावनखिंड के साथ आज के युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने की जरूरत है। शिक्षा के साथ हमें भारत के वैभवशाली इतिहास की भी पूरी जानकारी होना चाहिए। आर्यन शिवहरे,रिद्धि रघुवंशी,वैभव तोमर,आयुष जायसवाल,अवीर यादव आदि छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses