Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल विश्वविद्यालय का 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह
08th April, 2023
मालवांचल विश्वविद्यालय का 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह
- दीक्षांत समारोह की समीक्षा बैठक और फाइनल रिहर्सल संपन्न
- 3 मानद उपाधि ,60 पीएचडी और 56 को स्वर्ण पदक के साथ 900 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन 10 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का फाइनल रिहर्सल और समीक्षा बैठक 8 अप्रैल को संपन्न हुई। रिहर्सल में विद्यार्थियों को दीक्षांत की बारीकी बताई गई। 10 अप्रैल को आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भारत सरकार रहेंगे। वहीं विशेष अतिथि श्री तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री, मध्य प्रदेश शासन), श्री डॅा.मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री,लोक परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री डॅा. प्रभुराम चौधरी,संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, श्री शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर), श्री भरत शरण सिंह (अध्यक्ष, मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय, विनियामक आयोग, भोपाल) शिरकत करेंगे।। इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को द्वितीय दीक्षांत समारोह की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मालवांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री एन के त्रिपाठी ने बताया कि मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह के मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा 10 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। 8 अप्रैल को द्वितीय दीक्षांत समारोह की विभिन्न कमेटियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा हुई। सभी कमेटियों द्वारा अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं। फाइनल रिहर्सल में शिक्षक और कर्मचारियों के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मिलित थे।मालवांचल विश्वविद्यालय में इंडेक्स समूह संस्थानों में 7 से अधिक शिक्षण संस्थानों में मेडिकल, नर्सिंग,डेंटल,फिजियोथैरपी,एग्रीकल्चर,फॅार्मेसी सहित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में जहां मप्र की सबसे अधिक 250 सीटों पर एमबीबीएस,एमडी,एम एस जैसे पाठ्यक्रम है।
रजिस्ट्रार डॉ. एम क्रिस्टोफर ने बताया कि दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस,नर्सिंग,पैरामेडिकल,फार्मेसी के विद्यार्थियों को उपाधि और स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। द्वितीय दीक्षांत समारोह में 900 विद्यार्थियों को उपाधि, 3 मानद उपाधि, 56 स्वर्ण पदक,60 पीएचडी प्रदान की जाएगी। समारोह में श्री शैलेन्द्र कुमार सिन्हा (केंद्रीय वस्तु सेवाकर के उप महानिदेशक), श्री विकास कुमार (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक),श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव (वरिष्ठ आईएएस अधिकारी) को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह के पूर्व की गई रिहर्सल में मालवांचल विश्वविद्यालय के प्रो.चांसलर डॉ. संजीव नारंग, वाइस चांसलर श्री एन के त्रिपाठी,प्रो.वाइस चांसलर डॉ. रामगुलाम राजदान, रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर, इंडेक्स के डायरेक्टर श्री आर एस राणावत, एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी. एस. पटेल,डीन डॉ. सतीश कंरदीकर,प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन, प्राचार्या डॉ. रेशमा खुराना,प्राचार्य डॉ. जावेद खान पठा एवं अन्य डिपार्टमेंट के डीन, प्रोफेसर और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
फाइनेंशियल मार्केट एंड इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी फॉर बिगनर्स” विषय पर सेमिनार
29th March, 2023
एकल आय पर निर्भर न रहें, दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें
इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंस, मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें “फाइनेंशियल मार्केट एंड इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी फॉर बिगनर्स” पर विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें मुख्य वक्ता अनिरुद्ध शर्मा कॉरपोरेट ट्रेनर एंड बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर ऑफ अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड थे। उन्होंने कहा कि जिंदगीं में आपको यदि अपने सपने पूरा करना है। इसी के साथ एक बेहतर जिंदगीं जीना है तो आपको एकल आय पर निर्भर नहीं रहना होगा। हर वक्त खुद को अपडेट करने के साथ आय के नए स्त्रोत बनाकर निवेश करना होगा। इससे आप कम से कम समय में ज्यादा आर्थिक लाभ ले सकते है। यही निवेश आपको आने वाले समय में आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है।
छोटे निवेश से भी कर सकते है शुरूआत
अनिरुद्ध शर्मा ने विद्यार्थियों को एसआईपी,ट्रेडिंग,स्टॉक मार्केट ,बेनिफिट्स ऑफ इन्वेस्टमेंट जैसे विषयों के बारे में मेडिकल फील्ड से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा कि आज बहुत सी ऐसी म्युचल फंडस कंपनियां है, जिन्होंने फंड मैनेजर नियुक्त किये हुए है जो आप के पैसे को सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग कंपनियों में निवेश करते है, ताकि आप का पैसा सुरक्षित रहे। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में एक अवधारण है की इन फंडस में निवेश करने के लिए हजारों लाखों रुपये की आवश्यकता होती है, जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं। कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश यहां तक मात्र पांच सौ रूपये प्रति माह से भी इन में निवेश कर सकता है। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर,प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान उपस्थित थे। आभार इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंस प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने माना। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली पटेल व डॉ शिवी त्रिवेदी ने किया।
Our Institutions
Malwanchal University
Index Medical College, Hospital & Research Center
Index Institute of Dental Sciences
Index Nursing College
Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
Department of Pharmacy
Index Institute of Pharmacy
Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
-
Department of Management
-
Institute of Agricultural Sciences
Ph.D.
Other Courses