Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिब्येंदू मजूमदार का सम्मान समारोह आयोजित
17th November, 2022
भारत में डेंटल एजुकेशन अब डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ा रही कदम
इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी में डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिब्येंदू मजूमदार का सम्मान समारोह आयोजित
इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई ) के अध्यक्ष डॅा. डॉ दिब्येंदू मजूमदार सम्मान किया गया। इंडेक्स समूह और मालवांचल यूनिवर्सिटी की ओर से इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया द्वारा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिब्येंदू मजूमदार बनने पर सम्मान किया। डीसीआई के कार्यकारी सदस्य डॅा. राहुल हेगड़े भी सम्मान समारोह में शामिल हुए। इंडेक्स समूह के ओर से वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी,डायरेक्टर आर एस राणावत ,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव बधाई दी।
डीसीआई की जिम्मेदारी की छात्रों के अनुरूप हो नए बदलाव
मालवांचल यूनिवर्सिटी के लिए गौरव के क्षण
दूरगामी सोच से डेंटल एजुकेशन में हुए कई बदलाव
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने डीसीआई अध्यक्ष डॅा. दिब्येंदू मजूमदार का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि डॅा. दिब्येंदू मजूमदार ने डीसीआई में काफी नए बदलाव किया है। उनकी दूरगामी सोच के कारण ही नए बदलाव अब डेंटल एजुकेशन सेक्टर में देखने को मिल रहे है।इस अवसर पर कई मेधावी छात्रों का सम्मान कर उन्हें अवॅार्ड प्रदान किए गए। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर , एडिशनल रजिस्ट्रार डॅा.वी.के. सिंह, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,डेंटल साइंसेस के डीन डॅा.सतीश करंदीकर,नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.एस जी सोलोमन,फिजियोथैरपी प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना,फॅार्मेसी प्राचार्या डॅा.जावेद पठान ने यूनिवर्सिटी की ओर से बधाई दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॅा.पूनम तोमर राणा ने की।कार्यक्रम में विभिन्न डेंटल कॅालेज के प्राचार्य और डीन के साथ डीसीआई के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर वाइस डीन डॅा.रौली एस अग्रवाल,पीजी डायरेक्टर डॅा.राजीव श्रीवास्तव,डॅा.सुपर्णा गांगुली शाह उपस्थित थे। सम्मान समारोह में इंदौर शहर के विभिन्न डेंटल कॅालेज भी उपस्थित थे।कार्यक्रम में इंडेक्स समूह संस्थान के अधिकारी और शहर के विभिन्न डेंटल कॅालेज के प्राचार्य और डीन के साथ डीसीआई के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
New Release:
पोस्टर के जरिए एड्स दिवस पर छात्रों ने किया जागरूक
01st December, 2022
मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसमें डिपार्टमेंट आफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री द्वारा पोस्टर मेकिंग,नुक्कड़ नाटक सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए। इसके जरिए एड्स बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। एक्वालेज थीम पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर के जरिए एड्स बीमारी से बचने और सावधानी रखने के उपायों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम उद्देश्य एड्स की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना व एड्स मरीजों का सामाजिक बहिष्कार करने के बजाए उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है। हमें इसको लेकर जागरूक होना होगा। हमेशा नई सिरिंज से ही इंजेक्शन लगवाएं। कार्यक्रम में डीन डॅा.सतीश करंदीकर और डॅा.पूनम तोमर राणा सहित शिक्षक और विभिन्न विद्यार्थी शामिल हुए।
संविधान दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में व्याख्यान
26th November, 2022
भारत में आज सबसे बड़ा संविधान और लोकतंत्र
संविधान दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में व्याख्यान
इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य़ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति एन के त्रिपाठी ने इंडेक्स समूह संस्थान और माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को संविधान दिवस और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एम क्रिस्टोफर,डीन डॅा.जीएस पटेल सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित थे। कुलपति एन के त्रिपाठी ने बताया कि संविधान दिवस पर 26 नवंबर को संविधान सभा द्वारा इसे स्वीकार किया गया था। इस वर्ष केंद्र सरकार और यूजीसी द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर सेमिनार आयोजित करने की मंशा थी। उन्होंने बताया कि प्राचीन वेदों से लेकर 1 हजार वर्ष पुराने इतिहास में हमारे लोकतांत्रिक होने के प्रमाण मिले है। हमारा धर्म ऐसा है जिसने अपनी राय कभी किसी पर थोपी नहीं है। संस्कारों के कारण ही आज देश में प्रजातंत्र की भावना का विकास हो सका है। यह भावना केवल अंग्रेजों के कारण आई है ऐसा नहीं है। हमारे देश की मूल भावना में प्रजातंत्र और लोकतंत्र हर वक्त रहा है। आज इसी का परिणाम है कि भारत में आज सबसे बड़ा संविधान और लोकतंत्र मौजूद है। उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है, बल्कि यह सबसे पुराना लोकतंत्र भी है। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद ने इस विषय पर 30 इतिहासकारों द्वारा लिखित एक पुस्तक निकाली है।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses