Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

देहदान के जरिए समाज को जागरूक करने की पहल

03rd March, 2024

देहदान के जरिए समाज को जागरूक करने की पहल

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में 80 वर्षीय कल्पना अमीन की देहदान

इंदौर। समाज के लिए मानव की मानवता इतनी अच्छी है कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गई है। जिंदगी के बाद भी देहदान की प्रति लोगों को जागरूक करने पहल को आगे बढ़ाने की पहल अमीन परिवार ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ की है। 80 वर्षीय कल्पना अमीन 233 लोकमान्य नगर इंदौर निवासी के निधन के पश्चात उनके पुत्रों ने महर्षि देहदान समिति से संपर्क किया। पुत्र संजय और असज अमीन ने अपनी के माता का देहदान की प्रक्रिया के लिए समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर व्यास और हॉस्पिटल के आर सी यादव एवं राज गोयल से संपर्क किया। मृत देह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जीएस पटेल और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ.विमल मोदी को सौंपी।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


इंडेक्स नर्सिंग की छात्रा शालू जाटव ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक जीता व राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व किया

04th March, 2024

इंडेक्स नर्सिंग की छात्रा शालू जाटव का राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदक जीता

राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व किया

इंदौर। देहरादून उत्तराखंड में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर देवास की बेटियों को मिला। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की बीएससी की छात्रा शालू जाटव को इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज की प्राचार्या ने छात्रा शालू जाटव का सम्मान किया।


Notice Board