Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड 2022 से सम्मानित

21st July, 2022

दैनिक भास्कर एमिनेंस अवॉर्ड के माध्यम से दैनिक भास्कर ने हमेशा उत्कृष्ट काम करने वाली उन हस्तियों को सामने लाने का प्रयास किया है। जिनका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इसी कड़ी में दैनिक भास्कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उन लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया को वर्ष 2021 और वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया को वर्ष 2022 के लिए सम्मानित किया। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वर्ष 2021 और 2022 के लिए मप्र की 62 हस्तियों का सम्मान किया गया।

New Release:


World Oral Health Day

17th March, 2022

The Department of Periodontology, Index Institute of Dental Sciences celebrated World Oral Health Day on 17th March 2022. The celebrations started with a weeklong Oral Health Awareness campaign from 12th March 2022 to 19th March 2022 in which the department had free dental check-up and treatment camps. The patients were made aware of the different oral diseases and the reasons for it. All the patients underwent comphrensive dental treatment. The patients were also given instructions about different oral hygiene aids through demonstrations.

On 16th March 2022, the department conducted a dental check up camp at Government Middle School at Village Asravath, Indore District wherein children had their dental checkup and oral hygiene instructions were taught. Oral Hygiene kits were also distributed to these children.

On 17th March 2022, a daylong programme was organized in which close to 120 undergraduates (3rd, 4th year BDS students, Interns) and Post-graduate students participated. The competitions included 2 minute on different topics related to oral hygiene, Quiz competition, Slogan and Poster Competitions (Theme: Be Proud of Your Mouth).

A lecture on Importance of Oral Health was delivered by Dr. Magesh Kumar Professor and Head, Dept. of Periodontology. The lecture was attended by all the undergraduate and post graduate students.

The programme concluded with prize distribution and vote of thanks.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॅा.वीरेंद्र कुमार खटीक का इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने किया स्वागत

14th September, 2022

आजादी के अमृत महोत्सव में दिखा हिंदुस्तान का सुनहरा भविष्य
-मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॅा.वीरेंद्र कुमार खटीक का इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने कियास्वागत

मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर टीकमगढ़ के सांसद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री डॅा.वीरेद्र कुमार खटीक इंडेक्स समूह संस्थान आए। कार्यक्रम में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने की दिशा में मध्यप्रदेश में तेजी से कार्य हो रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। हमने पहली बार देखा कि हर घर तिरंगा के अभियान में झुग्गी से लेकर महल और हर शहर, राज्य में तिरंगा लहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए हर व्यक्ति आगे आए। आजादी के अमृत महोत्सव में दिल के साथ हर व्यक्ति जुड़ा है। आजादी के 25वें वर्ष और 50 वें वर्ष में भी आयोजन हुए लेकिन 75वें वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव में हिंदुस्तान का सुनहरा भविष्य देखने को मिला।

इंडेक्स समूह ने युवाओं को दिया एक बेहतर मंच
उन्होंने कहा कि मालवाचंल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स समूह संस्थान में आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिता के जरिए युवाओं की ऊर्जा को एक मंच दिया गया। पूरे वर्ष इंडेक्स समूह संस्थान में यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करता है। हमारे देश में पहली बार हुआ कि आज हम दुनिया के हर क्षेत्र में सबसे आगे है। कोरोना महामारी के बाद आज वैक्सीनेशन में हम दुनिया में नंबर वन पर है।आज आजादी के अमृत महोत्सव में हमारा देश आत्मनिर्भर बनने के साथ पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। केंद्रीय मंत्री डॅा.वीरेंद्र कुमार खटीक ने इंडेक्स अस्पताल में मरीजों से भी मुलाकात की। इंडेक्स समूह में आयुष्मान भारत योजना और विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।


Notice Board