Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सेमिनार का आयोजन
27th January, 2024
आकस्मिक स्थिति में सही इलाज देना डॅाक्टर्स की जिम्मेदारी
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज,मालवांचल यूनिवर्सिटी आकस्मिक चिकित्सा प्रबंधन विषय पर सेमिनार आयोजित
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ,मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने डॅाक्टर्स और छात्रों का आकस्मिक स्थितियों में बेहतर प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ.शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आकस्मिक घटना के बाद अस्पताल में मरीजों का आने के बाद बेहतर इलाज डॉक्टर की पहली प्राथमिकता होती है। इस दौरान सबसे पहले मरीज की हालत को स्थिर करना सबसे बड़ी चुनौती है। इसमें सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल होना पहली प्राथमिकता होती है। इंदौर जैसे शहर में अब दुर्घटना से लेकर हादसे जैसे हर मामले में अस्पतालों की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ा दी। ऐसे समय में आकस्मिक चिकित्सा के लिए अलग-अलग विभाग भी पहली जरूरत बन गए है। उन्होंने नए छात्रों से कहा कि किसी भी घटना के बाद मरीजों के आने का सिलसिला लगातार जारी रह सकता है। ऐसे समय में मरीज और परिजनों को बेहतर इलाज के साथ सही संवाद के जरिए संभालना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में सेमिनार आयोजित किया गया। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के ई-आईसीयू का शुभारंभ किया गया। इसमें खासतौर पर मरीजों के लिए हाइटेक मशीनों के साथ बेहतर इलाज उपलब्ध रहेगा। डिपार्टमेंट आफ इमरजेंसी मेडिसिन के इस कार्यक्रम में डॅा.सुमित शुक्ला और डॅा.शैलेंद्र सिंह ने ई आईसीयू का शुभारंभ किया।
बेहतर संवाद भी आज पहली जरूरत
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉ.राहुल तनवानी ने कहा कि आमतौर पर मरीज को गंभीर बीमारी या वह खतरे की स्थिति में है। ऐसे आकस्मिक स्थिति परिजनों को बेहतर तरीके इसकी जानकारी देना चाहिए। दुर्घटना के दौरान यदि कई मरीज अस्पताल में आए तो हर डॅाक्टर की जिम्मेदारी है कि वह उसे विभाग के तौर पर न देखकर एक टीम की तरह काम करे। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की डॅा.मेहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आकस्मिक चिकित्सा अब हर शहर की पहली जरूरत बन गई है। ऐसे समय में जब दुर्घटनाओं का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में एक्सपर्ट्स की जरूरत भी बढ़ती जा रही है।इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी कार्यवाहक कुलपति डॉ.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,डीन डॉ.जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,डाॅ.एस एम होलकर,डाॅ.सुधीर मौर्या,डॉ.क्षितिज निगम सहित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ.अपूर्वा गुप्ता, डाॅ.आनंद घोड़ेला और डॉ. पीजी छात्र उपस्थित थे।
इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के लिए विदेशों की यूनिवर्सिटी में बेहतर करियर के विषय पर सेमिनार का आयोजन
06th February, 2024
शिक्षा में रिसर्च के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी नए आयाम स्थापित करेगी
मालवांचल यूनिवर्सिटी अमेरिका और फ्रांस सहित विभिन्न देशों की यूनिवर्सिटी के करियर कोर्सेस पर सेमिनार
इंडेक्स समूह संस्थान और मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के लिए विदेशों की यूनिवर्सिटी में बेहतर करियर के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें एस्ट्यूट करियर काउंसलिंग अकादमी के चेयरमैन डॉ. तुषार विनोद देवरस ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने मेडिकल,नर्सिंग,डेंटल और फॅार्मा क्षेत्र में विदेशों में मौजूद विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी। भारत में रहते हुए यूएसए और जर्मनी के कोर्सेस करने के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि हम मालवांचल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर ऐसे नए कोर्सेस डिजाइन करेंगे।। विदेशों यूनिवर्सिटी की तर्ज पर इसमें सबसे ज्यादा रिसर्च और भविष्य की शिक्षा नीति के आधार पर इन कोर्सेस को बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत की शिक्षा में अब रिसर्च पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे है। भारत की मेडिकल शिक्षा में आज कई नए बदलाव देखने को मिल रहे है। अब शिक्षा में रिसर्च के जरिए हम नई पीढ़ी को और बेहतर बनाना चाहते है।भारत में आप मेडिकल या नर्सिंग की पढ़ाई करते हुए भी अमेरिका और फ्रांस की यूनिवर्सिटी के कोर्सेस आसानी से कर सकते है। इसमें आसानी से आप डिग्री के साथ इन कोर्सेस को पूरा कर दुबई,अमेरिका से लेकर कई देशों में 1 करोड़ रुपए तक का पैकेज भी आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग के साथ स्पोर्ट्स इंज्युरी से जुड़े प्रोफेशनल्स की विदेशों में सबसे ज्यादा डिमांड है। हर फील्ड के स्पेशलिस्ट कोर्सेस कर आप अपने करियर को नई ऊचाईंयां दे सकते है।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने करियर सेमिनार की सराहना की। इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,रिसर्च डायरेक्टर डॅा.लिली गंजू ,डीन मेडिकल डॅा,जीएस पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत,प्राचार्या नर्सिंग डॅा.स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या पैरामेडिकल डॅा.रेशमा खुराना,,डॅा.रोली अग्रवाल,डॅा.नेहा जायसवाल ,डॅा.दीपशिखा विनायक सहित विभिन्न अधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।
मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह और अमलतास समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया को नई दिल्ली में सम्मानित किया
08th February, 2024
द सुश्रुत सम्मान से इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया सम्मानित
नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॅा.मनसुख मांडविया ने प्रदान किया सम्मान
मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह और अमलतास समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया को नई दिल्ली में सम्मानित किया गया है। भारत में स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॅा. मनसुख मांडविया ने द सुश्रुत सम्मान श्री सुरेशसिंह भदौरिया को प्रदान किया। देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॅार्ड में स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। मप्र में सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह ने स्वास्थ्य,शिक्षा और समाजसेवा तीनों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इंडेक्स समूह को यह सम्मान दिया गया है।इंडेक्स समूह ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना के दौरान सबसे बेहतर कार्य किया है। शहर में कोरोनाकाल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इंडेक्स समूह ने सबसे बड़े मददगार की भूमिका निभाई है। दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में देश में अपनी तरह का पहला हेल्थ कॉन्क्लेव ‘सुश्रुत अवॉर्ड्स का उद्देश्य अंत्योदय और सेवा धारियों का सम्मान करना था।
इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि "यह सम्मान सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि इंडेक्स अस्पताल और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से जुड़े हर एक स्वास्थ्यकर्मी और शिक्षक के साथ छात्रों का सम्मान है। सामूहिक प्रयासों से ही हम बेहतर से बेहतर कर पाते हैं। आने वाले समय में भी हम चिकित्सा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का यह क्रम जारी रखेंगे। इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर श्री आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर श्री आर सी यादव,डीन डॅा.जीएस पटेल ने सुश्रुत अवॅार्ड मिलने पर बधाई दी।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses