Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी सेंटर द्वारा कैंसर बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

07th February, 2024

छात्रों ने कैंसर की बीमारी पर पोस्टर प्रदर्शनी में दिए सार्थक संदेश

कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के अंतर्गत इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी सेंटर द्वारा कैंसर बीमारी पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विश्व कैंसर दिवस से लेकर कैंसर रोगियों से जुड़े मुद्दों पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए कैंसर की बीमारी के गंभीर खतरों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सेमिनार में सुभी मालवीय,पूजा पटेल,सुबोध श्रीवास द्वारा कैंसर की बीमारी के बढ़ते मरीजों के और डाइट से लेकर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी गई। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार हर्षल उपाध्याय,असमान खान,अंकित सैंधव को मिला। प्राचार्या डॅा.स्मृति जी सोलोमन के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम डॅा.रीना ठाकुर,प्रो.अंकुश पैट्रिक,विशाल चौधरी,शैफाली पाटीदार द्वारा आयोजित किया गया।


Notice Board