Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवाचंल यूनिवर्सिटी में मनाई बसंत पंचमी
14th February, 2024
शिक्षक और छात्रों ने किया बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवाचंल यूनिवर्सिटी में मनाई बसंत पंचमी
छात्रों के लिए सरस्वती पूजी हमेशा से ही खास रहा है। बसंत पंचमी पर यूनिवर्सिटी और कॅालेज में मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा बसंत पंचमी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों ने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में सरस्वती पूजन किया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इसमें छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ पूजन किया। कार्यक्रम में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,डॅा बी.के.अग्रवाल,डॅा. विनोद कुमार अरोरा, डॅा. जी.पी.पाल, डॅा. विमलकांत जैन सहित छात्र, शिक्षक व विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी सरस्वती पूजन में शामिल हुए। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) इंदौर द्वारा सीएचडी जागरूकता सप्ताह आयोजित
13th February, 2024
मेडिकल एजुकेशन की क्विज कॉम्पिटिशन अमलतास मेडिकल कॉलेज प्रथम विजेता
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) इंदौर द्वारा सीएचडी जागरूकता सप्ताह आयोजित
विभिन्न मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की टीम पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी इंटर कॉलेज पीजी क्विज में शामिल
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बाल चिकित्सा विभाग एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक (आईएपी) इंदौर सीएचडी जागरूकता सप्ताह आयोजित किया।। इसके अंतर्गत बाल ह्दय चिकित्सा स्वास्थ्य उम्र के लोगों में हृदय रोग के बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडेक्स अस्पताल द्वारा यह सप्ताह में जांच शिविर के साथ विभिन्न कार्यक्रम हुए। सीएचडी जागरूकता सप्ताह में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी इंटर कॉलेज पीजी क्विज का आयोजन किया गया था।क्विज़ कॉम्पिटिशन का उद्देश्य बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी के विभिन्न पहलुओं के बारे में भावी डॉक्टरों के बीच विभिन्न जानकारियों को साझा करना था। इसमें बाल हृदय रोग से संबंधित विभिन्न बीमारी के बारे में सवाल पूछे गए। इसमें इंडेक्स,अमलतास,श्री अरबिंदो,एमजीएम मेडिकल कॉलेजों की टीम के साथ चोइथराम हॉस्पिटल की पीजी छात्रों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस क्विज में बाल हृदय रोग के साथ विभिन्न रोगों के लक्षण और इलाज के साथ जन्मजात हृदय रोगों के बेहतर इलाज से जुड़े सवाल पूछे गए। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.जीएस पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत,बाल हृदय विशेषज्ञ डॉ.सिमरन जैन,आईएपी इंदौर के सचिव डॉ. सौरभ पिपरसानिया और डॉ. स्तुति गगरानी प्रथम विजेता अमलतास मेडिकल कॉलेज को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॉ.जीएस पटेल डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सीएचडी जागरूकता सप्ताह की सराहना की।
इंडेक्स अस्पताल द्वारा एबीसी फन हाउस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
17th February, 2024
निःशुल्क शिविर में 80 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
इंडेक्स अस्पताल द्वारा एबीसी फन हाउस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इंडेक्स अस्पताल में स्कूली छात्रों का बाल हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी श्रृंखला में इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा ब्रज विहार कॉलोनी स्थित ए बी सी फन हाउस प्री स्कूल में शनिवार को बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में शिविर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व दंत रोग विशेषज्ञ की टीम ने बच्चों का परीक्षण किया। शिविर में करीब 80 से अधिक बच्चों का परीक्षण कर उचित उपचार के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। स्कूल की निदेशक सुमेधा पुराणिक चौरसिया ने बताया कि शिविर में 2 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर सभी के लिए निःशुल्क था। जिन बच्चों में डॉक्टरों को किसी तरह की समस्या नजर आई है उनकी स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाएगा।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॉ.जीएस पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है।
Our Institutions
Malwanchal University
Index Medical College, Hospital & Research Center
Index Institute of Dental Sciences
Index Nursing College
Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
Department of Pharmacy
Index Institute of Pharmacy
Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
-
Department of Management
-
Institute of Agricultural Sciences
Ph.D.
Other Courses