Common Activities / Events of Malwanchal University
इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया आरोग्य पुरस्कार से सम्मानित
20th October, 2022
जी न्यूज मप्र छग इंडेक्स समूह के द्वारा आरोग्य पुरस्कार
इंडेक्स समूह द्वारा स्वास्थ्य,समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए मप्र के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने इंडेक्स समूह के चेयरमैन श्री सुरेशसिंह भदौरिया को जी न्यूज मप्र छग का आरोग्य पुरस्कार प्रदान किया।मप्र में भविष्य में आने वाले स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों और इस क्षेत्र में होने वाले नए बदलावों के बारे में चर्चा भी की गई।
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
02nd November, 2022
नशे की लत में बर्बाद होते युवाओं को जागरूक करना आज सबसे बड़ी जरूरत
नशा मुक्त इंदौर के लिए मप्र सरकार के साथ इंडेक्स समूह की पहल
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
आजाद नगर क्षेत्र में शिविर में 500 से ज्यादा मरीजों को दिया गया मार्गदर्शन
इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आजाद नगर क्षेत्र में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। मप्र सरकार और इंडेक्स समूह की शहर को नशा मुक्त करने की पहल के अंतर्गत विभिन्न शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में कम्युनिटी हॅाल आजाद नगर में हुए शिविर में विशेष अतिथि शेख अलीम,सीएसपी अरविंद सिंह तोमर और आयोजक डॅा.रामगुलाम राजदान उपस्थित थे। इस अवसर पर शेख अलीम ने बताया कि आजाद नगर क्षेत्र में नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। खासतौर पर ब्राउन शुगर के सेवन की वजह से युवा के साथ हर उम्र के लोग इसके कारण आर्थिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे है। इस क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का नशा मुक्ति अभियान एक सार्थक पहल है।पार्षद और नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम द्वारा नशे के खिलाफ क्षेत्र में मुहिम चलाई जा रही है। विशेष अतिथि सीएसपी अरविंद सिंह तोमर ने कहा कि आज नशा मुक्ति को लेकर सरकार और विभिन्न संगठनों ने कई योजनाएं चलाई है। नशे की लत में बर्बाद होते युवाओं को जागरूक करना सबसे जरूरत है। खासतौर पर इंडेक्स समूह का यह शिविर युवाओं को नशे की लत से दूर करने और जागरूक करने में मदद करेगा। पुलिस द्वारा भी इस क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जाती और इस क्षेत्र को नशा मुक्त किया जाएगा। आयोजक डॅा.रामगुलाम राजदान ने कहा कि इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया की यह पहल है कि इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल अधिक से अधिक नशा मुक्ति के शिविर आयोजित करे। खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने की कोशिश करें। इस शिविर में 222 मरीज ऐसे थे जो किसी न किसी प्रकार के नशे का सेवन कर रहे थे। डॅाक्टरों द्वारा उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में उचित इलाज के लिए भर्ती होने की सलाह दी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल, इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर ने डॅाक्टरों की टीम की सराहना की।
-
-
National Tooth Brushing Day
07th November, 2022
Department of Public Health Dentistry has celebrated National Tooth Brushing Day on 7th November 2022 under the guidance of HOD Dr.Ranjan Mani Tripathi and Associate Professor Dr.Poonam Tomar Rana in which interns and final year students educated patients and students about the importance of brushing and gave demonstration of proper tooth brushing techniques.