Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले
03rd April, 2024
अनुरूप में मैदान पर दिखा छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज
मालवांचल यूनिवर्सिटी में अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में पहले राउंड के मुकाबलों में मेडिकल,नर्सिंग,पैरामेडिकल,डेंटल और फॅार्मेसी सहित विभिन्न कोर्सेस की टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें क्रिकेट टूर्नामेंट,बॅास्केबॅाल,बैंडमिंटन,कबड़्डी जैसे कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।अनुरूप कल्चरल फेस्ट का फाइनल मुकाबले 4 अप्रैल को होंगे।पहले दिन अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले राउंड के मैच में छात्रों के साथ शिक्षकों की टीमों के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिले।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
अनुरूप में छात्रों की प्रतिभा को निखारने की कोशिश
मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग ने कहा कि मालवांचल यूनिवर्सिटी के अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले राउंड के मुकाबलों की शुरुआत हुई। खेलों के जरिए पढ़ाई के साथ खेलों के प्रति छात्रों और भावी डॅाक्टर्स की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इंडेक्स समूह द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया गया है। सभी कोर्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की गई है। पढ़ाई के साथ युवाओं को अनुरूप में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है। मालवांचल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,एचआर डायरेक्टर रुपेश वर्मा,इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज प्राचार्या डॉ.स्मृति जी सोलोमन,पैरामेडिकल प्राचार्या डॉ.रेशमा खुराना,यूनिवर्सिटी असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ.राजेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की सौगात
07th April, 2024
इंडेक्स हॅास्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की सौगात
मरीजों को हाटपिपल्या में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं
इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॅास्पिटल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर के जरिए बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इंडेक्स समूह द्वारा विभिन्न केंद्रों के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत अब मरीजों को हाटपिपल्या में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई है। इसका उद्देश्य मरीजों को उनके गांव में बेहतर इलाज मुहैया करना है। इस केंद्र में मरीजों को विभिन्न तरह की जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डीन डॅा.जीएस पटेल के मार्गदर्शन में विभिन्न केंद्रों की शुरुआत की जा रही है। हाटपिपल्या में केंद्र के शुभारंभ अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत,ओबीजीवाय हेड डॅा.पूजा देवधर,मेडिसिन हेड डॅा.सुधीर मौर्या.मिशन हॅास्पिटल हेड डॅा.दत्ता,डॅा.भानु प्रताप सिंह राणावत आदि उपस्थित थे। डॅा.स्वाति प्रशांत ने बताया कि इंडेक्स समूह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए खासतौर पर मप्र सरकार के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। आसपास के 30 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में इंडेक्स समूह मददगार की भूमिका निभा रहा है।हाटपिपल्या के नए स्वास्थ्य केंद्र के जरिए हम मरीजों को सुपर स्पेशलिटी सर्विसेस उनके गांव तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। इस केंद्र के जरिए मरीजों को महिला रोग विशेषज्ञ,शिशु रोग,ह्दय रोग के साथ जनरल फिजिशियन की सेवाएं केंद्र में उपलब्ध होगी। इसमें सोनोग्राफी से लेकर एक्सरे जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के उपलक्ष्य में "बौद्धिक संपदा अधिकार" पर सेमिनार
25th April, 2024
विकसित देश अपनी बौद्धिक संपदाओं को बहुत पहले से सुरक्षित कर लेते
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के उपलक्ष्य में "बौद्धिक संपदा अधिकार" पर सेमिनार
मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस के पूर्व यह सेमिनार छात्रों और शिक्षकों के बीच बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश सोनी ने छात्रों और शिक्षकों के साथ भारत में पेटेंट संरक्षण के मूल सिद्धांतों, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के साथ उसकी भिन्नता और उनकी सुरक्षा पर भी चर्चा की।उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के रूप में नामित किया। देशभर के शिक्षा संस्थानों में बौद्धिक संपदा अधिकार जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार के जरिए एक नई शुरुआत की गई।आज विकसित एवं विकासशील देशों के विकास में फर्क सिर्फ इतना है कि विकसित देश अपनी बौद्धिक संपदाओं को बहुत पहले से ही कॉपीराइट, पेटेंट एवं ट्रेडमार्क जैसी सुरक्षित तकनीक द्वारा सुरक्षित करके पूरी दुनिया पर राज करते रहे हैं।इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजीव नारंग,रिसर्च डायरेक्टर डॅा.लिली गंजू , आईक्यूएससी के डायरेक्टर डॉ रौली अग्रवाल और रिसर्च टीम के मार्गदर्शन में सेमिनार आयोजित किया गया।बौद्धिक संपदा संगठन जिनेवा ने इंटरनेशनल वेबसाइट पर इस सेमिनार को पोस्ट किया गया।
युवाओें के नए आईडिया उन्हें बना रहे कामयाब
श्री सोनी ने कहा कि आज केवल आपका एक आईडिय़ा आपके पूरे जीवन को बदल सकता और आईआई़टी से लेकर आईआईएम के युवाओं की कामयाब होने की कहानियां इसका उदाहरण है। इसके लिए आपको केवल बौद्धिक संपदा अधिकार की सही समझ होना बेहद जरूरी है। नई विचारों को बेहतर तरीके से समाज और लोगों के लिए उपयोग में लाने के लिए आपके पेटेंट से लेकर सभी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा आज भारत में भी प्रत्येक विभाग में देश के वैज्ञानिक, शोधार्थी, औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थान, सरकारी संस्थाएं अपनी योजनाओं एवं अपने उत्पादों को पेटेंट कर विकसित भारत संकल्प 2047 की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेडिकल साइंसेस से लेकर बिजनेस की दुनिया में कई बार ऐसा अवसर आता है जब लोगों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की सही मायने पता चलता है। कोरोना के समय रेमेडी सीवर इंजेक्शन इसका बड़ा उदाहरण था। इंटरैक्टिव सत्रों से छात्रों को पेटेंट और बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में संदेह दूर करने में मदद मिली। पेटेंट के लिए आवेदन कैसे करें की प्रक्रिया पर चर्चा की गई और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और वीडियो व्याख्यान की मदद से समझाया गया। छात्रों और संकाय को पेटेंट की अवधारणाओं और पेटेंट के लिए खेलने की प्रक्रिया के साथ-साथ भय और गलत धारणाओं से भी समृद्ध किया गया।इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के डीन,शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। संचालन साइंटिफिक रिसर्च ऑफिसर डॅा.नेहा जायसवाल ने किया। आभार डॅा.दीपशिखा विनायक ने माना।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses