Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

01st December, 2023

एड्स के मरीजों के लिए सबसे पहले समाज को सोच बदलना होगी

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह में एआरटी सेंटर और डिपार्टमेंट आफ कम्युनिटी मेडिसिन द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पर आज सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।एक दौर ऐसा भी जब एक मरीज को इलाज करने में सभी को डर लगता था। एड्स प्रति बढ़ती जागरूकता और दवाईयों के आने के साथ अब इलाज में कुछ बदलाव हुए। एड्स के मरीजों के लिए सबसे पहले समाज को सोच बदलना होगी। इस बीमारी के शुरुआती दौर में बेहतर इलाज और जागरूकता ही इसके खतरे को कम करेेगी। इस अवसर पर वाइस डीन डॅा.पी न्याती,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, कम्युनिटी मेडिसिन एचओडी डॅा.आरती सहस्त्रबुद्धे,मेडिसिन एचओडी डॉ सुधीर मौर्या और अन्य शिक्षक और पीजी स्टूडेंट्स उपस्थित थे।

इंडेक्स एआरटी सेंटर हेड डॅा.दीपक शर्मा ने कहा कि एड्स बीमारी केवल मरीजों के लिए ही खतरनाक है। कई बार इसके मरीजों के इलाज से जुड़े डॅाक्टर्स और नर्सिंग स्टॅाफ को भी इसके खतरे से प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि एआरटी सेंटर का उपयोग केवल इलाज और दवा तक सीमित नहीं है। एआरटी सेंटर आज गांवों के साथ शहरों की नई पीढ़ी को एड्स की बीमारी से जुड़े खतरे से भी रूबरू करने में मददगार साबित हो रहे है। सबसे पहले केवल मरीज ही नहीं बल्कि डॅाक्टर को भी एड्स की बीमारी की गंभीरता को समझकर उसका इलाज प्रारंभ करना चाहिए।डॅा.संगीता कोरी ने विभिन्न देशों और राज्यों में एड्स के मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी दी। डॅा.रामनाथ के विभिन्न केस स्टडीज के जरिए एड्स के बीमारी के संभावित खतरों के बारे में जानकारी दी। डॅा.पूजा देवधर ने गर्भवती महिलाओं में एड्स के खतरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा गर्भवती महिलाओं के साथ शिशु को भी कई बार इस बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा होता है लेकिन शुरुआती जागरूकता से हम काफी कुछ इस खतरे से बच सकते है। इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड नाटक के जरिए छात्रों को एड्स की गंभीर बीमारी के खतरों के साथ इससे जुड़े अफवाहों से दूर रहने का संदेश भी दिया।


इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट 2023

19th December, 2023

इनफिनिटो में मैदान पर विद्यार्थियों में दिखी टीम भावना

इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज में इनफिनिटो फेस्ट 2023

इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट 2023 की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन जहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनफिनिटो फेस्ट की शुरुआत इंडेक्स मेडिकल कॉलेज डीन डॅा.जी.एस. पटेल,चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत एवं इंडेक्स नर्सिंग कॅालेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन और शिक्षकों ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इस अवसर पर इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों की सराहना की। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज मालवांचल यूनिवर्सिटी में इनफिनिटो फेस्ट में 19 दिसंबर तक नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों ने कैरम,शतरंज,कबड्डी के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इनफिनिटो फेस्ट में 20 और 21 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सभागृह में किया जाएगा। इसमें विभिन्न टीमों द्वारा नाटक,नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जाएगा।

युवाओं को एक बेहतर मंच देने की कोशिश

इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॅा.स्मृति जी सोलोमन ने कहा कि इनफिनिटो फेस्ट केवल खेलों के बारे में नहीं है, बल्कि छात्रों को खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के बारे में है। हमें इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम भविष्य में इस तरह के और आयोजनों की मेजबानी के लिए तत्पर हैं।खेल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करे जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इंडेक्स ग्राउंड कबड़्डी प्रतियोगिता में टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं पहले दौर में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं की टीमों ने हिस्सा लिया। केरम,खो-खो,हैंडबॉल,शतरंज और क्रिकेट सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें पहले दौर के मैच के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। खेल अधिकारी अंकुश पैट्रिक और डॅा.प्रभांशु व्यास उपस्थित थे।


पर्यावरण संकट का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का रविवार को समापन

24th December, 2023

बढ़ते प्रदूषण व तापमान से पर्यावरण पर गहरा रहा संकट, विकलांगता से लेकर बढ़ती बीमारियां इसी का असर

पर्यावरण संकट का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का रविवार को समापन

‘भारत में पहली बार पर्यावरण संकट का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। स्वस्थ्य पर्यावरण के बीच मांडव रिसोर्ट में कांफ्रेंस के दूसरे दिन राउंड टेबल परिचर्चा का आयोजन हुआ। कांफ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. रामगुलाम राजदान ने बताया कि चर्चा में इंडियन साइकेट्री सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार व सोसायटी के सचिव डॉ. अरविंदा ब्रह्मा, इंदौर स्कूल ऑफ सोशल साइसेंस के आनंद गौड़ व मनाेरोग विशेषज्ञ और प्रतिभागी शामिल हुए। चर्चा में यह बात सामने आई कि धरती का तापमान और प्रदूषण स्तर बढ़ने से मृत्युदर और विकलांगता के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य शारीरिक बीमारियां जैसे हृदय रोग, फेफड़ों संबंधित बीमारियां बढ़ रही है। मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मानसिक तनाव, अवसाद व अनिद्रा, याददाश्त व बुद्धिमता में कमी जैसी परेशानी बढ़ रही है। साथ ही आत्महत्या क लगातार बढ़ते मामले भी पर्यावरण और मानसिक स्वास्थ्य के बीच बिगड़ते तालमेल का ही एक कारण है। इंडियन साइकेट्री सोसायटी के सचिव डॉ. ब्रह्मा ने बताया कि पर्यावरण की वजह से उन्होंने अपनी रिसर्च में पाया है कि ब्रह्मपुत्र के सुंदरवन में धीरे-धीरे समुद्र जल स्तर बढ़ने से टापू डूब रहे हैं। समुद्री तटों से लगे कई क्षेत्रों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जल्द ही पर्यावरण को संभालना जरूरी है, ताकि पूरी मानव जाति के अस्तित्व पर आया संकट टाला जा सके। परिचर्चा के अंत में छात्रों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। दो दिवसीय कांफ्रेंस में विषय विशेषज्ञों द्वारा इसी समस्या से जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही यहां से निकले तमाम सुझाव प प्रयासों को अंतराष्ट्रीय पटल पर रखेंगे।

New Release:

Notice Board