Increase Text Size   Reset Default Text Size   Decrease Text Size  

Common Activities / Events of Malwanchal University

कृषि मेले में विद्यार्थियों ने जाना मालवांचल विश्वविद्यालय का एग्रीकल्चरल कोर्स

28th May, 2023

कृषि मेले में विद्यार्थियों ने जाना मालवांचल विश्वविद्यालय का एग्रीकल्चरल कोर्स

उज्जैन कृषि मंडी में आयोजित एग्रीएक्सपो इंडिया 2023 कृषि मेले में देशभर के विद्यार्थी हुए शामिल

मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा कृषि मेले में विभिन्न एग्रीकल्चर कोर्स के साथ विभिन्न कोर्सेस के बारे में जानकारी दी गई। उज्जैन कृषि मंडी में आयोजित एग्रीएक्सपो इंडिया 2023 कृषि मेले में किसानों को फसल में लाभ और खेती किसानी के लिए आधुनिक उपकरण से उपयोग सिखाने के लिए तीन दिन का किसान कृषि मेला आयोजित किया गया। तीन दिन कृषि मेले में कृषि मंत्री कमल पटेल, मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक पारस जैन ने संभाग के किसानों के सामने अपनी बात रखी।मंत्री कमल पटेल ने बताया कि भारतीय किसान संघ के सहयोग से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को तकनीक के सहारे मशीनरी का उपयोग और ड्रोन से खेती किसानी करने के गुण सिखाये गए ।कृषि वैज्ञानिक भी किसानों को फसलों में होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

कृषि के क्षेत्र में इंडेक्स समूह की यह अभिनव पहल

मंत्री कमल पटेल ने मालवांचल विश्वविद्यालय के एजुकेशन काउंटर पर पहुंचकर सभी शिक्षकों से कृषि के नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा के बाद कृषि के क्षेत्र में इंडेक्स समूह की यह अभिनव पहल है। इंडेक्स समूह के सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल विश्वविद्यालय के कुलपति एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,एडिशनल रजिस्ट्रार डॅा.विजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कृषि मेले में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों की टीम शामिल हुई। उज्जैन कृषि मेले में इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज,प्रभारी अजय कुमार गौड़,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड साइंस डीन डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाना,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आर्ट्स एंड साइंस, असिस्टेंट प्रोफेसर सार्थक चौरसिया उपस्थित थे।


इंदौर गौरव दिवस के रक्तदान शिविर में इंडेक्स समूह की टीम ने निभाई जिम्मेदारी

29th May, 2023

इंदौर गौरव दिवस के रक्तदान शिविर में इंडेक्स समूह की टीम ने निभाई जिम्मेदारी

इंदौर में विभिन्न संगठनो के साथ मिलकर शिविर में इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों ने दी अपनी सेवाएं

इंदौर गौरव दिवस के अविस्मरणीय बनाने के लिए इंदौर प्रशासन और नागरिकों की ओर से रक्तदान शिविर में व्यापक सहभागिता गई है। आम नागरिक ही नहीं बल्कि अधिकारी और व्यापारियों ने ही रक्तदान के इस महादान की पहल में अपना सहयोग दिया है। इंदौर प्रशासन,इंडियन रेडक्रॅास सोसायटी और इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की टीम ने रक्तदान के इस महाअभियान में सहयोगी की भूमिका निभाई है। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,इंडेक्स पैथोलॅाजी विभागाध्यक्ष डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में इंडेक्स समूह के डॅाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं इस रक्तदान शिविर में दी। इंडेक्स अस्पताल के डॅाक्टरों द्वारा इंदौर में विभिन्न स्थानों पर व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सेवाएं दी। इंडेक्स के डॅाक्टरों की टीम के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न रक्तदान शिविर पर जिम्मेदारी संभाल ली थी। सभी टीमों ने इंदौर गौरव दिवस के इस रक्तदान शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ युवाओं ने भी इंदौर गौरव के इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अहिल्या चेंबर आफ कॅामर्स,लोहामंडी एसोसिएशन,सियागंज किराना ब्रोकर्स एंड मर्चेंट एसोसिएशन के शिविर में 115 लोगों ने रक्तदान किया। क्लॅाथ मार्केट एसोसिएशन के शिविर में 69,उत्साह रेस्टोरेंट एवं मानवता की पहचान संस्था के 65 और तीनों शिविर में 248 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।


Notice Board