Common Activities / Events of Malwanchal University
मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
28th February, 2024
चिकित्सा शिक्षा के साथ अब मालवांचल यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर के क्षेत्र में बढ़ाए कदम
प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों ने सीखा कृषि का सही तरीका
ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को मिल रहा एग्रीकल्चर कोर्स करने का मौका
मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मालवांचल यूनिवर्सिटी के इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज द्वारा विभिन्न एग्रीकल्चर कोर्स संचालित किए जा रहे है। मध्यभारत के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स समूह ने चिकित्सा शिक्षा के बाद कृषि के क्षेत्र में यह अभिनव पहल है। इसके अंतर्गत बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के विद्यार्थियों प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न तरह की फसलों से लेकर कृषि के क्षेत्र की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है। मप्र,राजस्थान,बिहार सहित विभिन्न प्रदेशों के विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा खासतौर पर कृषि का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इसमें विभिन्न फसलों के साथ सब्जियों की खेती के बारे में सहायक निदेशक डॅा.राजेंद्र सिंह,इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज,प्रभारी अजय कुमार गौड़,विभागाध्यक्ष डॅा.शिवम कुमार द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजय कुमार गौड़ ने बताया कि इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज के आने के बाद खुड़ैल,डबल चौ की,कन्नौद,हाटपिपलिया सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को इंदौर के संस्थानों में कोर्सेस करने जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे बीएससी एग्रीकल्चरल कोर्सेस के जरिए खेती की नई तकनीक के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। इससे कृषि अधिकारी से लेकर विभिन्न तरह के करियर में जाने का अवसर भी ग्रामीण छात्रों को मिल सकेगा। संस्थान द्वारा भविष्य़ में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए फसलो में होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता शिविर भी लगाया जाएगा। इंडेक्स समूह के सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा के मार्गदर्शन में विभिन्न कोर्सेस संचालित किए जा रहे है।
सेबी और एवं एनएसई के संयुक्त तत्वाधान में मालवांचल यूनिवर्सिटी में क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
27th March, 2024
शेयर बाजार में निवेशक बनने से पहले हर छोटी बात को समझना जरूरी
शेयर बाजार में जल्द कमाने की चाहत युवा निवेशकों के लिए बन रही मुसीबत
अच्छा निवेशक बनने के लिए फोकस और एनालिसिस सबसे बड़ी जरूरत
शेयर बाजार के फेक एप्लीकेशन से बचे निवेशक
सेबी और एवं एनएसई के संयुक्त तत्वाधान में मालवांचल यूनिवर्सिटी में क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
इंदौर। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)के संयुक्त तत्वाधान में मालवांचल यूनिवर्सिटी में क्षेत्रीय निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय शिक्षा, प्रतिभूति बाजार की जानकारी, निवेशकों के हित के लिए बनाये गए सेबी बोर्ड की भूमिका एवं महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता के बारे में सभी को जागरूक करना था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय और जोगिन्दर सिंह, उत्तरी क्षेत्रीय प्रमुख - नियामक मामले , एन . एस. ई. उपस्थित थे। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,रजिस्ट्रार डॅा.लोकेश्वर सिंह जोधाणा,आईक्यूएसी डायरेक्टर डॅा.रौली अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सोशल मीडिया के जमाने में युवा गलत निवेश करने से बचे
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने जीवन के विभिन्न चरणों में बचत के विभिन्न तरीकों के साथ साथ निवेश के तरीकों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सेबी के द्वारा निवेशकों के हितों का ध्यान रखते हुए नए दिशा निर्देश बनाये जा रहे हैं। इंदौर में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य युवा निवेशकों को जागरूक करना है। खासतौर पर आज के जमाने में यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया के जमाने जल्द पैसा बनाने के चक्कर में कई बार युवा गलत शेयर में पैसा लगता है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इंदौर में सेबी , एन . एस. ई . एवं बी. एस. ई. के संयुक्त प्रयासों से इंदौर में निवेशक सेवा केंद्र से सभी लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में किसी भी मध्यस्थ जैसे एजेंट, दलाल, कंपनी, मर्चेंट बैंकर आदि द्वारा निवेशकों से धोखाधड़ी किये जाने पर सेबी ने बहुत ठोस कदम उठाये हैं। अब एआई के जरिए पूरे मार्केट पर सेबी निगाह रख रहा है। उन्होंने बताया कि निवेशक स्कोर्स कि वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेबी के द्वारा हाल ही में सारथी एप्प भी जारी किया गया है,जिसे डाउनलोड करके निवेशक सुरक्षित निवेश कर सकते हैं। भारत एक विकासशील देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। निर्यात, कृषि, एमएसएमई, स्टार्ट- अप जैसे कई क्षेत्रों में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत हो रही है। यही सही समय है कि जब लोगों को शेयर बाजार के विषय में विस्तार से जानकारी मिले, ताकि लोग अपने हितों का ध्यान रखते हुए सही एवं सुरक्षित निवेश के तरीके को समझ सके और एक बेहतर वित्तीय प्रबंधन की ओर अग्रसर हो।
साइकिल चलना आती है तो आप रॅाकेट चलाने की कोशिश न करे
द्वितीय सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के श्री जोगिन्दर सिंह जी ने शेयर बाजार में स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आज कई बड़ी कंपनियों के शेयर बाजार के फेक एप्लीकेशन भी बनने लगे है। इसके कारण कई बार निवेशकों का पैसा भी गलत जगह पर निवेश हो जाता है। इससे बचने के लिए आप सेबी और नेशनल स्टॅाक एक्सचेंज की वेबसाइट से भी मदद ले सकते है। इसी के साथ निवेशकों को निवेश करने से पूर्व कंपनी की बैलेंस - शीट, पिछले वर्षों के प्रदर्शन एवं सेबी के मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पंजीकृत एजेंट के द्वारा ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शेयर या कोई भी चीज खरीदने से पहले आप को केवल कीमत पर फोकस नहीं करना चाहिए। कोई भी चीज दुनिया में आपको तभी फ्री मिलती है जब लोग आपको ही एक उत्पाद की तरह समझते है। इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फोकस,धैर्य के साथ एनालिसिस होना सबसे ज्यादा जरूरी है। एक निवेशक को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि यदि आपको साइकिल चलना आती है तो आप रॅाकेट चलाने की कोशिश न करे नहीं तो आपको पैसा डूबने से कोई नहीं बचा सकता है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह के डायरेक्टर आर एस राणावात,एडिशनल डायेक्टर आर सी यादव,प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान ,डायरेक्टर एचआर रुपेश वर्मा,डीन डॅा.जीएस पटेल,प्राचार्या नर्सिंग डॅा.स्मृति जी सोलोमन,प्राचार्या पैरामेडिकल डॅा.रेशमा खुराना अन्य शिक्षक और अतिथि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज की सभी अध्यापिकाओं एवं छात्राओं ने भाग लिया।
Our Institutions
- Malwanchal University
- Index Medical College, Hospital & Research Center
- Index Institute of Dental Sciences
- Index Nursing College
- Department of Physiotherapy and Paramedical Sciences
- Department of Pharmacy
- Index Institute of Pharmacy
- Index Ayurvedic College Hospital & Research Centre
- Index Homoeopathic College Hospital & Research Centre
- Department of Management
- Institute of Agricultural Sciences
- Ph.D.
- Other Courses